वायरल धावक प्रदीप मेहरा पर सभी युवाओ को प्रोत्साहित करने वाली पंक्तियाँ । PRADEEP MEHRA : VIRAL BOY OF UTTARAKHAND। MOTIVATIONAL POEM ON PRADEEP MEHRA : VIRAL BOY OF UTTARAKHAND।
MOTIVATIONAL POEM ON PRADEEP MEHRA
कैसे लक्ष्य को अपने ताक रहा देखो,
अंधेरी सड़कों पर कैसे भाग रहा देखो।
कच्ची उमर में कंधे मजबूत हैं जिसके,
जमाना उस पर खूब झांक रहा देखो।
फौलादी इरादों को सीने में लिए फिरता है,
पहाड़ उत्तराखंड का कभी नहीं गिरता है।
हौंसले की रोटी खा कर निकला सूरज,
काले बादलों से कभी नहीं घिरता है।
दौड़ता राही मंजिल में भी दिख जायेगा।
ये भी संघर्ष की महागाथा लिख जायेगा।
मिशालें पेश की जायेंगी इसके जीवन की,
मुश्किलों के समक्ष निश्चित ही टिक जायेगा।
चेहरे पर धैर्य लिए ये सरल बना रहता है।
पानी वेगवान होकर भी तरल बना रहता है।
इसके हौंसले को सुनसान समझना भूल है,
जंगल खामोशी में भी अविरल बना रहता है।
PRADEEP MEHRA : VIRAL BOY OF UTTARAKHAND । VIRAL BOY OF UTTARAKHAND । LINES ON VIRAL BOY OF UTTARAKHAND IN HINDI । PRADEEP MEHRA | MOTIVATIONAL POEM ON PRADEEP MEHRA
:-ALSO READ -:
Motivational Poem in Hindi | मोटिवेशनल कविता हिन्दी में
माँ पर कविता / Poem on Mother in hindi
पिता पर कविता | POEM ON FATHER IN HINDI