UPSC IAS (Mains) 2017 Hindi Literature (Paper -1 ) Exam Question Paper in Hindi | यूपीएससी आईएएस 2017 (मुख्य परीक्षा) हिंदी साहित्य पेपर -1 | Hindi Literature Previous Year Question Paper 2017
UPSC IAS (Mains) 2017 Hindi Literature (Paper – 1 ) Exam Question Paper
Hindi Literature Previous Year Question Paper 2017
SECTION A
निम्नलिखित प्रत्येक पर लगभग 150 शब्दों में टिप्पणियाँ लिखिए: 10×5=50
(a) देवनागरी लिपि की वैज्ञानिकता
(b) मध्यकाल में काव्य-भाषा के रूप में प्रयुक्त ब्रज की विशेषताएँ
(c) उन्नीसवीं शताब्दी में खड़ी बोली की स्थिति
(d) खुसरो की काव्य-भाषा की मुख्य विशेषताएँ
(e) अपभ्रंश की व्याकरणिक विशेषताएँ
Q 2. (a) रहीम की कविता की मार्मिकता पर प्रकाश डालिए । 20
(b) हिन्दी के प्रचार-प्रसार के आन्दोलन में किन्हीं दो प्रमुख संस्थाओं के योगदान पर प्रकाशडालिए । 15
- पश्चिमी हिन्दी की किन्हीं दो बोलियों का संक्षिप्त परिचय दीजिए। 15
Q3. (a) “हिन्दी में वैज्ञानिक लेखन की स्थिति अभी भी संतोषप्रद नहीं है” – इस कथन का सोदाहरण उत्तर दीजिए -20
(b) दक्खिनी हिन्दी का परिचय दीजिए । 15
(c) हिन्दी की तकनीकी शब्दावली के निर्माण में आने वाली बाधाओं का वर्णन कीजिए। 15
Q4. (a) राजभाषा के रूप में हिन्दी के प्रयोग की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डालिए । 20
(b) विश्व हिन्दी सम्मेलनों की सार्थकता पर अपना मत व्यक्त कीजिए। 15
(c) ‘हिन्दुस्तानी’ की पृष्ठभूमि का परिचय दीजिए । 15
SECTION B
Q5. निम्नलिखित प्रत्येक पर लगभग 150 शब्दों में टिप्पणियाँ लिखिए: 10×5-50
(a) तुलसीदास की प्रासंगिकता
(b) केशव की संवाद-योजना की विशेषताएँ
(c) ‘ब्राह्मण’ पत्र के माध्यम से प्रताप नारायण मिश्र का हिन्दी पत्रकारिता को प्रदत्त योगदान
(d) हिन्दी रंगमंच: दशा, दिशा, सम्भावना
(e) कृष्णा सोबती की कहानियाँ: कथ्य का वैविध्य
Q6 (a) ‘कामायनी’ के आधार पर जयशंकर प्रसाद की सौन्दर्य-चेतना पर प्रकाश डालिए । 20
(b) यशपाल की विचारधारा पर एक संक्षिप्त लेख लिखिए । 15
(c) ‘मैला आँचल’ के महत्त्व पर प्रकाश डालिए । 15
Q7. (a) रामविलास शर्मा के आलोचना-कर्म की सीमाओं का वर्णन कीजिए । 20
(b) मोहन राकेश के नाट्य-शिल्प की ‘आधे अधूरे’ नाटक के आधार पर समीक्षा कीजिए । 15
(c) ”तारसप्तक’ का प्रकाशन हिन्दी कविता के इतिहास में एक ऐतिहासिक मोड़ था ” इस कथन का तर्कसंगत उत्तर दीजिए । 15
Q8. (A) ‘ललित निबन्धकार’ के रूप में हजारी प्रसाद द्विवेदी की निबन्ध-कला का विवेचन कीजिए । 20
(b) कांतिकुमार जैन के संस्मरणों के वैशिष्ट्य का निरूपण कीजिए । 15
(c) ‘अज्ञेय’ के यात्रा-वर्णन उनके व्यक्तित्व का दर्पण हैं” – इस कथन का सोदाहरण विवेष कीजिए । 15
ALSO READ -:
वैदिक काल में नारी शिक्षा की स्थिति। Women education status in Vedic Period in Hindi |
ऑनलाइन शिक्षा : फायदे और नुकसान । ONLINE EDUCATION : Advantages & Disadvantages ।
शिक्षा का महत्व | IMPORTANCE OF EDUCATION |
बुल्ली बाई एप क्या है? बुल्ली बाई एप। Bulli Bai App। Bulli Bai App in Hindi। Bulli Bai App Kya Hai?
BHITOLI (भिटौली) : एक परंपरा अपने परिवारजनों के इंतज़ार की | BHITOLI : A TRADITION OF UTTARAKHAND
उत्तराखंड का राज्य वृक्ष बुरांश | BURANSH ; STATE TREE OF UTTARAKHAND| FLOWERS OF BURANSH
चार धाम यात्रा | उत्तराखंड चार धाम | Char Dham Yatra in Hindi | Uttarakhand Char Dham Yatra in Hindi
UTTARAKHAND LAND LAW | उत्तराखंड भू कानून | LAND LAW OF UTTARAKHAND
Kaafal (काफल) : उत्तराखंड का दैवीय गुणों वाला फल।
उत्तराखंड का पारंपरिक लोकपर्व फूलदेई | PHOOL DEI ; A TRADITIONAL FESTIVAL OF UTTARAKHAND IN HINDI