Success Mantra – सफलता प्राप्त करने हेतु आवश्यक 5 गुण | How to be successful in life in Hindi | Safal Kaise Bane

Safal Kaise Bane 

जीवन में किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने हेतु कुछ आवश्यक मूल्यों की आवश्यकता होती है। यदि वह मूल्य किसी के व्यक्तित्व में समाहित होते हैं तो उसे सफलता प्राप्त करने में आसानी होती है। या यह कह सकते हैं कि उसकी सफलता प्राप्त करने की संभावना बढ़ जाती है।

इस संसार में कुछ लक्ष्य इतने जटिल होते हैं कि उनके विषय में कोई भी यह दावा नहीं कर सकता कि यदि कोई व्यक्ति कुछ नियम या आधारभूत रास्ते पर चले तो सफलता प्राप्त कर ही लेगा । परंतु फिर भी प्रत्येक सफर के कुछ ऐसे नियम और मानदंड होते हैं। जिस पर चलकर उस लक्ष्य को प्राप्त करने की संभावना में बढ़ोतरी हो जाती है।

वैसे ही कुछ आधारभूत मूल्यों या कहे कि पक्षों पर हम यहां पर बात कर रहे हैं। जो यदि किसी व्यक्ति के जीवन में समाहित होते हैं । तो उनसे उसे किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने में आसानी हो सकती है।

प्रत्येक परीक्षा की प्रकृति भिन्न भिन्न होती है, उन प्रकृति के आधार पर ही हमें अपने व्यक्तित्व में कुछ मूल्यों को जोड़ना होता हैं। परंतु कुछ ऐसे आधारभूत मूल्य होते है जिनका जीवन मे होना किसी बीबी प्रकार के लक्ष्य प्राप्ति के लिए आवश्यक होता हैं।

सफल होने के लिए वो गुण निम्न अनुसार हैं-

लक्ष्य निर्धारण + दृढ़ इच्छाशक्ति + धैर्य + सही मार्गदर्शन + सही दिशा में मेहनत = सफलता

लक्ष्य का पवित्र और उचित होना आवश्यक ( Safal Kaise Bane)

– 

जीवन में महात्मा गाँधी जी के साधन साध्य के सिद्धांत के अनुसार बात करे तो लक्ष्य को पवित्र होना भी अत्यंत आवश्यक होता है। मतलब ऐसा नहीं होना चाहिए कि किसी का लक्ष्य किसी को हानि पहुंचना न हो। और यदि मानलो लक्ष्य उचित और पवित्र है तो उसको प्राप्त करने के साधन अनुचित नहीं होने चाहिए।  जैसे यदि किसी व्यक्ति का सपना आर्थिक रूप से सशक्त होना है परन्तु उसके लिए वह अनुचित रस्ते जैसे की चोरी , टैक्स चोरी आदि न करता हो।  क्योकि लक्ष्य के साथ उसे प्राप्त करने के साधन भी पवित्र होना भी अत्यंत आवश्यक होता है।

हम उपरोक्त तथ्यों या पक्षों के आधार पर विश्लेषण करेंगे। मानलो कोई विद्यार्थी किसी प्रतिस्पर्धा परीक्षा की तैयारी कर रहा है तो सबसे पहले उसे यह तय करना होता है कि उसे किस परीक्षा की तैयारी करनी है।

उचित मार्गदर्शन आवश्यक – 

अब इस लक्ष्य से संबंधित उस विद्यार्थी के पास दो विकल्प होंगे कि या तो इस लक्ष्य की तैयारी पहले भी उसके किसी परिचित ने की होगी या उसको उसके परिवेश में ऐसा कोई मार्गदर्शक मिल जाए। जो इस परीक्षा के विषय में उचित जानकारी रखता हो।

HKT SAFALTA YOUTUBE  CHANNEL 

 

वहीं कुछ विद्यार्थी ऐसे भी होंगे जिनके आसपास या परिचितों में ऐसा कोई नहीं होगा जो उन्हें उनके लक्ष्य या चयनित प्रतिस्पर्धा परीक्षा के विषय में कुछ उचित मार्गदर्शन दे पाए। ऐसे में उन्हें खुद ही एक उचित मार्गदर्शन प्राप्त करना होगा । यहां पर हम उचित मार्गदर्शन की बात कर रहे हैं ना कि केवल मार्गदर्शन की।

क्योंकि अनेक बार ऐसा होता है कि हम कहीं से मार्गदर्शन प्राप्त कर रहे होते हैं और हम सोचते हैं कि वही उस परीक्षा के विषय में सही मार्गदर्शन है। परंतु बाद में पता चलता है कि उस मार्गदर्शन के आधार पर हम उस परीक्षा को पास नहीं कर सकते। आनेक विद्यार्थियों के जीवन ऐसा समय भी आता हैं जब वह मार्गदर्शन ढूंढते ढूंढते थक जाता है। और इस सफर में वह अनेक बार असफल भी हो जाता है। और जिस वजह से वह यह लक्ष्य प्राप्त करने की इच्छा को खत्म कर देना चाहता है ।

दृढ इच्छाशक्ति और धैर्य अत्यंत आवश्यक –

इस समय उसके दृढ़ इच्छाशक्ति की परीक्षा होती है और बार-बार असफल होने के कारण उसके धैर्य की भी परीक्षा हो रही होती है।

यदि वह व्यक्ति दृढ़ इच्छाशक्ति वाला और सहनशील होता है।
तो धैर्य को धारण करके अपने लक्ष्य की ओर बढ़ता है तो बार बार प्रयास करने के बाद वह उचित मार्गदर्शन प्राप्त कर ही लेगा।

आज के तकनीकी दौर में हम घर बैठे भी अच्छे से अच्छा मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं तो आज मार्गदर्शन प्राप्त करना इतना कठिन नहीं है थोड़ा कठिन है परंतु इतना कठिन नहीं है जितना कभी हुआ करता था।

अब मार्गदर्शन प्राप्त होने के बाद यदि आपने अब तक अपने व्यक्तित्व को सजगता और बुद्धिमत्ता से तराशा होगा । तो आप के व्यक्तित्व में दृढ़ इच्छाशक्ति और धैर्य का गुण समाहित होगा।

यदि आप दृढ़ इच्छाशक्ति और धैर्य को संजोए हुए व्यक्तित्व के धनी होंगे ।

तो आप के मार्ग में चाहे कितनी ही बाधाएं आए तो आप इन बाधाओं को अवश्य ही पार कर लेंगे ।

इतिहास गवाह है जिन व्यक्तियों के पास दृढ इच्छाशक्ति और धैर्य मौजूद था। उन्होंने अपना नाम इतिहास में अंकित किया है अतः सफलता प्राप्ति के सफर में हम तीन पक्षों – लक्ष्य निर्धारण, इच्छाशक्ति और धैर्य के विषय में बात कर चुके हैं।

कड़ी मेहनत अत्यंत आवश्यक – 

अब विद्यार्थी के पास लक्ष्य भी है और उसको प्राप्त करने का सही मार्गदर्शन भी है परंतु अब इतने से ही काम नहीं चलेगा एक अन्य गुण आवश्यकता होगी । जो इस सफर में अन्य गुणों के समान ही अत्यंत आवश्यक है।

वह कड़ी मेहनत करना यदि व्यक्ति परीक्षा की प्रकृति के अनुसार अपनी सीमाओं को चुनौती देते हुए कड़ी मेहनत करता है।

तो वह अपनी सफलता की संभावनाओं को बढ़ाता है । आज के प्रतिस्पर्धा के दौर में आपको अपनी मेहनत की सीमाओं को बढ़ाना होगा । आज प्रत्येक विद्यार्थी के पास तकनीक की सहायता से वह सब मौजूद है जो किसी परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक होता है।

इसलिए प्रतिस्पर्धा में पिछले कुछ वर्षो की अपेक्षा बढ़ोतरी हुई है । आज प्रतिस्पर्धा में टिके रहने के लिए केवल मेहनत से काम नहीं चलेगा बल्कि कड़ी मेहनत करनी होगी।

वही कड़ी मेहनत दिशा हीन नहीं होनी चाहिए बल्कि कड़ी मेहनत के सारे सही दिशा में मेहनत भी आवश्यक है जो कि आपको सही मार्गदर्शन से प्राप्त होगा उसके अनुसार मेहनत करने से आपकी सफलता की संभावना बढ़ जाएंगी।

बिना मेहनत के किसी भी पवित्र और बड़े के सफ़र में सफलता प्राप्त करना आसान नहीं हैं।

( Safal Kaise Bane)

Read Also –

HKT SAFALTA YOUTUBE  CHANNEL 

जीवनी : अरबिन्दो घोष

सामाजिक लोकतंत्र क्या हैं ?