Massive Action in hindi

आपने सफल व्यक्तियों , वीडियो , या लेख में मैसिव एक्शन ( Massive Action )  सुना या पढ़ा होगा। आखिर ये Massive Action  होता क्या है; जिसके विषय में अनेक सफल व्यक्ति बाते करते है।  इस लेख में आज हम मैसिव एक्शन से सम्बंधित अनेक सवालों के जवाब जानेंगे जैसे कि What is massive action in hindi ? Massive action kya hai ? मैसिव एक्शन kaise kaam karta  hai ?

  Massive Action ( Massive Action in hindi ) किसे कहते है – 

अगर बात करे डिक्शनरी के सीधे मतलब की तो इसका मतलब होता है , व्यापक स्तर पर या बड़े स्तर कार्य करना। सैद्धांतिक भाषा में समझे तो मैसिव एक्शन का मतलब होता है –

लगातार तब तक कार्य करना जब तक आपको वह न मिल जाए जो आप चाहते है।

अपने लक्ष्य प्राप्ति के सफ़र में चाहे जितनी भी बार असफलता मिले  , उन असफलताओं से निकलने के लिए और उनको हराने के लिए जितने भी साहस , दृढ़ इच्छाशक्ति , प्रतिबद्धता , एकाग्रता की आवश्यकता होती है वो सब हमे मैसिव एक्शन से प्राप्त होती है। 

मैसिव एक्शन का सीधा सा मतलब है आपने अपने जीवन में जरूर कोई न कोई लक्ष्य निर्धारित किया होगा , उस लक्ष्य को प्राप्त करने तक लगातार प्रयास करते रहना ही मैसिव एक्शन कहलाता है।

मैसिव एक्शन ( Massive Action in hindi ) में क्या क्या होता है –

Massive Action - सफलता की चाबी | Massive Action Key to Success | Massive Action in hindi
Massive Action – सफलता की चाबी | Massive Action Key to Success | Massive Action in hindi

लक्ष्य निर्धारित करना – 

मैसिव एक्शन ( Massive Action in hindi ) किसके विषय में लेंगे इसके लिए सबसे पहले एक लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए। जब लक्ष्य निर्धारित होगा तभी हम उसके विषय में मैसिव एक्शन से यह अवधारणा बना पाएंगे कि इसको प्राप्त  करने तक रुकना नहीं है।

हार न मानना – 

मैसिव एक्शन ( Massive Action in hindi ) की अवधारणा  आपको छोड़ देना या मुझसे नहीं होगा या अब छोड़ देते हैं। ऐसी अवधारणा नहीं आने देता। क्योकि मैसिव एक्शन का मतलब ही है जीत हासिल होने तक कार्य करते रहना।  अतः इसमें give up या हार मानाने का सवाल ही पैदा नहीं होता है।

संदेह या भय दूर हो जाते है –

मैसिव एक्शन ( Massive Action in hindi )  की एक जो मुख्य विशेषता है वो यह है कि आपके सारे संदेह और भय दूर होते चले जाते है। क्योकि जब आप किसी लक्ष्य के प्रति ये अवधारणा विकसित कर लेते है कि मुझे हर हाल में सफलता तक रुकना नहीं है। तो लक्ष्य प्राप्ति के सफर में आने वाले अनेक डर और संदेह आप पर प्रभावी हो ही नहीं पाएंगे क्योकि जब हम पहले ही मान लेते है कि कुछ भी हो जाए हमे सफलता प्राप्त करने तक रुकना नहीं है।

लोग क्या कहेंगे जैसे वाक्यों का कोई मतलब नहीं रहता –

आमतौर पर देखा जाता है कि हम अनेक कार्य इस वजह से नहीं कर पाते कि हमारे मन में चल रहा होता है कि लोग क्या कहेंगे। ये सत्य है कि अनेक लोग ऐसी वजह से घर से नहीं निकल पाते  , अनेक प्लान या योजनाए इसलिए मूर्त रूप नहीं ले पाती कि हम डरते है कि लोग क्या कहेंगे।

और अगर कोई एक्शन लेता भी है तो कुछ लोग एक या दो असफलताओ में ही हार मान लेते है और उसका दोष दुसरो को देने लगते है। तथा कुछ लोग खुद पर ही संदेह करने लगते है।

परन्तु मैसिव एक्शन की यही विशेषता है  कि आप मैसिव एक्शन की और बढ़ रहे होते है तो खुद पर दया करने , दुनिया को दोष देने , लोगो की परवाह करने आदि का सवाल ही नहीं उठता है क्योकि आप सोच चुके है – लक्ष्य प्राप्ति से पहले रुकना तो नहीं है।

समस्या को स्वीकार करना –

आज के समय में अनेक लोगो के साथ सबसे बड़ी समस्या यही है कि वो ये ही स्वीकार नहीं कर पाते कि हमारे साथ समस्या क्या है।  और तभी वो अपनी समस्याओं लिए उचित समाधान नहीं खोज पाते है।

आज अनेक लोग समय न होने की बात करते है परन्तु वह यह मानने को तैयार नहीं हो पाते कि वो बहुत ज्यादा समय अनावश्यक कार्यो में व्यर्थ कर देते है जैसे कि फ़ोन में रील देखने में , गैर जरुरी मुद्दों पर चर्चा करने में आदि।

जब आप किसी लक्ष्य की और ये ठान कर बढ़ते हैं कि मुझे सफलता प्राप्त करने तक रुकना नहीं है तो आप समस्या के समाधान के लिए तत्पर रहते है, जिससे आप समस्या को भी स्वीकार करते हो और उसके विषय में समाधान का भी प्रयास करते  हो।

Read Also –

संघर्ष से ही सामर्थ्य अर्जित होता है। No struggle No Progress Article In Hindi

स्वामी विवेकानंद जी के जीवन के 5 किस्से और उनसे प्राप्त शिक्षाएं।

FACEBOOK

KOO APP

INSTAGRAM

TWITTER

PINTERES