आप सभी पाठकों का भारतीय परंपरा के अद्वितीय संकल्प एवं सभ्यता “अतिथि देवो भवः” की सद्भावना एवं पूर्णमनोयोग से स्वागत एवं अभिनंदन।
*HKT भारत - Hindi Knowledge Track* क्या हैं ?
यह एक जानकारी आधारित हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट है, जिसमें विभिन्न विषयों पर ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध करायी जाती है। जहाँ वर्तमान समय एवं परिवेश में समस्त विषयों पर विस्तृत एवं अच्छी से अच्छी जानकारी अंग्रेजी भाषा में मौजूद हैं। हमारा प्रयास है कि विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर हमारी मातृभाषा हिंदी में सरल से सरल एवं गहन तरीके से विस्तृत जानकारी एवं सूचना उपलब्ध कराई जा सके, जिससे आप सभी हमारे प्रयास को एक नव आयाम देकर प्रोत्साहित करें।
उद्देश्य :-
नेट पर हिंदी में अब तो काफी पाठ्य सामग्री उपलब्ध है , परन्तु अभी भी हिंदी में अच्छी सामग्री उपलब्ध कराने के लिए उचित प्रयास की आवश्यकता हैं। HKT भारत ने इसी प्रयास में एक कदम बढ़ाया है। हमारा प्रयास कुछ चयनित विषयों से सम्बंधित हिंदी में अच्छी से अच्छी जानकारी , सरलता में उपलब्ध कराना हैं। जिससे पाठक सहजता से उसे समझ सके।
यहाँ पर ऊपर कुछ चयनित विषयो के चर्चा की गयी है , उन चयनित विषयो को सही से समझने के लिए उद्देश्य को कुछ बिन्दुओ में विभाजित करके चर्चा करना आवश्यक है।
1. शिक्षा का प्रसार :-
- यहाँ पर शिक्षा से सम्बंधित सामग्री को अच्छे से रीसर्च करके उपलब्ध कराया जाएगा।
- यहाँ पर कुछ परीक्षाओं ( जैसे UPSC / UPPSC ) से सम्बंधित जानकारी जैसे कि परीक्षा की प्रकृति , परीक्षा का पाठ्यक्रम , परीक्षा से सम्बंधित मार्गदर्शन आदि उपलब्ध कराया जाएगा।
- यहाँ पर सामान्य ज्ञान से सम्बंधित तथ्यों को उपलब्ध कराया जाएगा।
2. सामान्य जागरूकता का विकास :-
वर्तमान में समाज का एक वर्ग ऐसा भी है जिसे आम मुदद्दो की जानकारी नहीं रहती है जैसे कि आम जनता के अधिकार क्या है ? आदि। देश समाज में अनेक ऐसे मुद्दे चलते रहते है इनका आम जनता से सीधा सरोकार होता है परन्तु जागरूकता के आभाव में आम जनमानष उन मुद्दों से खुद को जोड़ कर अपना हित सुनिश्चित नहीं कर पाता हैं। जैसे कोई योजना जो आम जनता के लिए लागू की गयी परन्तु जागरूकता के आभाव में वो उसका फायदा नहीं ले पाता हैं। अतः सामान्य जागरूकता के विषयो पर भी यहाँ चर्चा की जायेगी।
3. युवाओ और विद्यार्थियों से सम्बंधित मुद्दों पर खुलकर चर्चा :-
आज युवा अनेक तरह के दबाव से ग्रसित है। आज का युवा अनेक कारणों से जैसे कि सामाजिक कारण, व्यक्तिगत कारण, पारिवारिक कारण आदि से तनाव में चल रहा है।
जब तक युवा तनाव रहित नहीं रहेगा तब तक वो सही पढ़ नहीं पायेगा या जिस कार्यक्षेत्र में है वहाँ सही से अपने कर्तव्य को भी नहीं निभा पायेगा और न ही वो अपनी क्षमताओं का सही प्रयोग कर पायेगा। जिससे वो अपनी अंदर छिपे सामर्थ्य का सकारात्मक कामो में प्रयोग नहीं कर पायेगा। अतः यहाँ पर युवाओ से सम्बंधित विषयो पर चर्चा की जायेगी। जैसे कि
- व्यक्तित्व विकास कैसे करे।
- जीवन में लक्ष्य की ओर प्रोत्साहित कैसे रहे .
- दिन प्रतिदिन आने वाली समस्याओं से कैसे निपटे। आदि
- आज के सूचना प्रौद्योगिकी के युग में नेट पर तथ्यों की भरमार हैं। कोई कुछ भी जानकारी प्राप्त कर सकता हैं।
- परंतु आज के समय में विद्यार्थियों पर अनेक तरह का दबाव भी हैं। जिससे उनकी क्षमता बहुत बुरी तरह से प्रभावित होती हैं।
- स्वस्थ मन के लिए स्वस्थ शरीर आवश्यक हैं।
- दिन प्रतिदिन आने वाले दबाव को कैसे संभाले, कैसे मोटिवेट रहे , कैसे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे जिससे पढ़ाई प्रभावित न हो।
- एक उत्तम मानसिकता का विकास करना ।
- युवा खुद को बुराईयों से कैसे दूर रखें ।
- युवाओ में एक नैतिक और सामाजिक जागरूकता का विकास करना । जिससे युवा अपनी सामर्थ्य का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग कर सकें। और खुद का तो भला करें ही सके साथ ही समाज और देश के विकास में भी कुछ योगदान दे सके।
- Hkt भारत का दायरा आगे बढ़ाते हुए । विद्यार्थियों को ये सलाह देना कि किस प्रकार के कौशल और कोर्स से वो अपना कैरियर बना सकते हैं।
- पढ़ाई के लिए एकाग्रता , आत्म विश्वास , मानसिक शांति आदि का महत्व व इन्हें कैसे प्राप्त करें।
- लेख के माध्यम से समाज में जारूकता का प्रसार करने का प्रयास करना।
- महापुरषों की जीवनियों के द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित करना।
- युवाओ का एक वर्ग अपने स्वास्थ्य संबंधी पक्ष से भी उदासीन बना हुआ हैं। जो एक बड़ी समस्या हैं। एक अस्वस्थ युवा न तो खुद के सोने पूरे करने में सक्षम होता हैं और न ही समाज और देश की सेवा करने में।
“HKT भारत” टीम में प्रत्येक सदस्य का योगदान महत्वपूर्ण हैं । अतः टीम के सदस्यों के विषय में जानकारी देना भी महत्वपूर्ण हो जाता हैं।
HKT भारत टीम -
शिवेंद्र सिंह चौहान
संस्थापक (HKT-भारत )
शिवेंद्र ने अपने दोस्त दीपक तिवारी के साथ मिलकर हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट “HKT –भारत” शुरू किया ।
इन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हैं। समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर ( Post Graduation ) किया हैं।
कार्यानुभव ( Work Ex. ) – 9 साल कॉर्पोरेट सेक्टर में – क्वालिटी इंजीनियर , डिज़ाइन इंजीनियर , ऑपरेशन मैनेजर के पदों पर कार्य करने का अनुभव प्राप्त है। ब्लॉगिंग के क्षेत्र में भी 4 वर्ष का अनुभव प्राप्त है।
सामाजिक कार्यो में रुचि होने के कारण सामाजिक क्षेत्र से संबंधित कुछ NGO’s में भी कार्य अनुभव प्राप्त किया।
दीपक तिवारी
Founding Member , Chief Editor ( HKT-भारत)
शिक्षा – मैकेनिकल इंजीनियरिंग और अर्थशास्त्र से स्नातकोत्तर की पढ़ाई की हैं।
कार्यानुभव ( Work Ex. ) –
कॉर्पोरेट सेक्टर में इंजीनियर के तौर पर कार्य अनुभव प्राप्त किया। इन्होंने कुछ राजनीतिक व्यक्तियों के सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर के रूप में भी कार्य किया है। और पिछले 4 साल से ये ब्लॉगिंग के क्षेत्र में भी कार्यरत हैं।
वेबसाइट का graphic design से सम्बंधित सभी कार्य दीपक ही देखते हैं।
हिमानी तिवारी
लेखक ( HKT- भारत)
हिमानी तिवारी ने कला वर्ग से स्नातक, अंग्रेजी में स्नातकोत्तर एवं बी० एड० किया है |
कार्यानुभव ( Work Ex. ) – ये स्कूल में अंग्रेजी विषय की अध्यापिका के तौर पर कार्यरत है। पिछले 3 साल से ब्लॉगिंग के क्षेत्र में भी कार्यरत हैं।
इनको सामाजिक विज्ञान विषय के अध्यापन का भी अनुभव है |
हिमानी को क्राफ्टिंग , फोटोग्राफी , चित्रकारी करना पसंद हैं।
मदन मोहन तिवारी, पथिक
लेखक ( HKT – भारत )
मदन मोहन तिवारी जीआईसी शीतलाखेत,अल्मोड़ा में अर्थशास्त्र विषय के प्रवक्ता के रूप में कार्यरत है।
इन्होंने अर्थशास्त्र, हिन्दी,समाशास्त्र,राजनीति विज्ञान, शिक्षाशास्त्र में परास्नातक (Post-Graduation) एवं बी० एड० किया है। इन्हें साहित्य लेखन, एवं पठन पाठन में विशेष रूचि है। इनकी अनेक कविताएँ, पुस्तकें- ‘ उड़ान ‘, ‘मां तेरे आंचल की छांव ‘, ‘आदर्श पिता ‘, ‘है नमन उनको ‘, ‘मातृछाया में ‘ प्रकाशित हो चुकी है।
इनको इनकी रचनाओं के लिए उड़ान 2021 सम्मान, मातृछाया सम्मान 2021, काव्यांजलि सम्मान 2021 आदि पुरस्कार प्राप्त हुए है।
अंशुल चौधरी
लेखक ( HKT भारत )
अंशुल चौधरी ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (Diploma) और बी. टेक ( B.tech) किया हैं।
कार्यानुभव ( Work Ex . ) – अंशुल को कॉर्पोरेट सेक्टर में 6 साल का अनुभव है। ये अभी भी इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। उसके साथ ही ये hktbharat वेबसाइट में भी अपना योगदान देते रहते हैं। अंशुल मुख्य रूप से विज्ञान और तकनीक से सम्बंधित आर्टिकल लिखते हैं । ब्लॉगिंग क्षेत्र में पिछले 2 साल से कार्य कर रहे हैं।
वंदना सिंह चौहान
लेखक ( HKT भारत )
वंदना ने Bsc तथा LLB की शिक्षा ग्रहण की हैं। ये वकालत के क्षेत्र में कार्यरत है, साथ ही साथ लेखन के कार्य से भी जुडी रही है। पिछले 2 साल से लेखन के क्षेत्र में कार्यरत हैं।
इनको सामाजिक मुद्दों , राजनीतिक और आध्यात्मिक विषयों पर पढ़ना पसंद है।
अंकुर चौहान
Graphic Designer & Digital Marketing
इन्होंने मैकेनिकल में डिप्लोमा और B.Sc की शिक्षा ग्रहण की हैं. ये वेबसाइट में Graphic Design से सम्बंधित कार्य देखते हैं। वेबसाइट से सम्बंधित प्रसार-प्रचार कार्य भी यही देखते हैं।
“HKT-भारत” बनाने का विचार क्यों आया ?
भारत युवाओ का देश हैं। आज अनेक कारणों से युवाओ पर अत्यधिक दबाव नज़र आता हैं। वही अनेक युवा कुछ कारणों से समाज मे व्याप्त कुछ बुराईयों का भी शिकार हुए हैं। वही युवाओं का एक वर्ग शिक्षा से भी दूर होता नजर आता हैं।
समाज मे जागरूकता का बहुत अभाव है। जिससे समाज में अनेक गलत धारणाओ का जन्म होता हैं। जो अनेक समस्याओं का कारण भी बनता हैं। अतः हमारा उद्देश्य ये भी है कि ऐसे लेख लिखे जो समाज मे जागरूकता का विकास कर तार्किकता को बढ़ावा दे।
अतः HKT भारत शिक्षा , जागरूकता , तार्किकता को बढ़ावा देने का कार्य कर रहा है।
आप सभी से निवेदन है कि अगर आपका कोई भी सुझाव, शिकायत हो तो हमें अवश्य बताएं, जिससे हम अपनी कमियों को दूर करके आपकी सेवा में और बेहतर एवं विस्तृत ढंग से प्रस्तुत हो सकें।
धन्यवाद।
आपका सहयोग हमारी शक्ति।