समय के महत्व पर निबंध | IMPORTANCE OF TIME ESSAY , QUOTES IN HINDI | SAMAY KA MAHATVA 

 

जीवन मे समय का महत्व ( imortance of time / samay ka mahatva ) आप उनके घर वालों से पूछ सकते हैं , जिनके किसी व्यक्ति को डॉक्टर के कहते हुए मृत घोषित कर देता हैं कि शायद इन्हें समय से हॉस्पिटल ले आते। समय का महत्व ( samay ka mahatva ) उस विद्यार्थी से पूछ सकते हैं जो परीक्षा में फैल होने के कारण एक साल पीछे रह गया हो। हमारे प्रतिदिन के जीवन में अनेक ऐसे घटनाक्रम होते है जो हमे समय की महत्त्ता का पाठ पढ़ा देते हैं। अब हमारे मन में अनेक ऐसे प्रश्न होंगे कि  समय कितना क़ीमती है या समय का मूल्य क्या हैं ?  या Samay ka mahatva kya hai ? आदि आदि। इस लेख में हम समय के महत्व पर निबंध पढ़ेंगे जिसमे हमें इन सब सवालों के जवाब देने का प्रयास किया गया हैं। 

samay ka mahatva 
 
जब कुछ व्यक्ति किसी नहर या नदी में नहा रहे होते है और अचानक तेज गति से ज्यादा पानी आ जाता है तो हमने सभी के मुख से कहते सुना होगा कि सब समय का खेल हैं। अगर कोई विद्यार्थी फैल हो जाता हैं तो वो ये जरूर सोचता होगा कि अच्छा होता समय का महत्व समझते हुए समय रहते पढ़ लेता । इन सबका उत्तर जानने के लिए ये आवश्यक हैं कि समय के एक छोटे से भाग सेकंड के महत्व को समझा जाए । सेकंड सुनने में अत्यंत महीन नज़र आता है परंतु सेकंड के महत्व को जानना भी अत्यंत आवश्यक हैं। 
 

जीवन में समय के छोटे से हिस्से सेकंड का महत्व( samay ka mahatva ) / Importance of a second in life – 

samay ka mahatva
samay ka mahatva जिसने समय रहते समय का महत्व समझा वही जीवन में कुछ बड़ा कर पाया हैं

जीवन में बड़े बड़े लक्ष्य लगभग सभी रखते हैं और उन्हें पूरे करने हेतु अनेक योजनाओं का निर्माण भी करते हैं । योजनाओं पर पूरी तरह चलने के लिए कठिन परिश्रम भी करते हैं। जीवन में सफल होने के लिए सालों , महीनों की योजनाएं तैयार की जाती हैं । परंतु इसमें सोचने वाली बात है कि अगर कोई महल बनाने की योजना हो तो क्या उसे बनाने में एक ईंट जब लगाते हैं तो क्या सतर्कता नही अपनाते ??
हम एक एक ईंट को सजगता से देख भाल कर लगाते हैं क्योंकि इसी एक ईंट के ऊपर पता नहीं कितनी हज़ारो ईंटो के वजन को संभालने की जिम्मेदारी भी होगी ।

इसी प्रकार कही हम अपना जीवनरूपी महल बनाने में केवल एक दीवार की महत्ता को एक ईंट की महत्ता से ऊपर तो नहीं रख रहे हैं । या ऐसा तो नहीं कि हम आधार को नजरअंदाज करके शिखर को छूने का स्वपन तो नहीं देख रहे हैं। हम सालो महीनों की योजना बनाकर जीवन के लक्ष्य को पाना चाहते है परंतु हम भूल जाते हैं कि एक साल को सुधारने के लिए , महीनों को सुधारना होगा , महीने को सुधारने के लिए घंटो को सुधारना होगा ,घंटो को सुधारने के लिए मिंटो को सुधारना होगा और उसके लिए सेकंड को सुधारना होगा । अर्थात अगर हम अपने जीवन को सही से जीना चाहते है तो सीधे साल को सही से जीने की कोशिश करने से पहले एक सेकंड यानी एक पल को सही से जीना सीखना होगा ।

हमें हर पल अपना निर्णय लेने से पहले हज़ार बार उसके लाभ हानि के बारे में सोचना चाहिए। हमे जीवन मे किसी की संगति लेने से पहले , कुछ देखने का निर्णय करने से पहले, कुछ खाने से पहले मतलब जीवन के हर निर्णय में हमको अनेक पहलुओं पर विचार करना चहिए कि इस पल जो हम करने वाले है उसका परिणाम आने वाले भविष्य में किस प्रकार हो सकता हैं।

जब हम एक पल को सजगता , सहजता , सतर्कता से जीते है तो शायद ही कभी ऐसा होगा जब हम कभी अपने साल के लक्ष्य को न प्राप्त कर पाए हो । कभी कभी कुछ परिस्तिथि अपवाद स्वरूप ऐसी उत्पन्न होती हैं कि हमारे सभी प्लान धराशाही हो जाते हैं।


मानलो कोई किसी प्रतियोगिता की तैयारी कर रहा हो और प्रतियोगिता से कुछ ही समय पहले कुछ हानिकारक घटना घटित हो जाती हैं तो अगर कभी हो भी तो उस पल हमें सोचना होगा कि हम केवल एक इंसान हैं जो प्रकृति के नियमो को नही बदल सकते हैं । अतः हमारा यही कर्तव्य है कि जब भी हम कोई निर्णय ले तो उसे सही तरह से नाप तोल ले और उसके आगे का जो भी हो उसे उस शक्ति के हाथों में समर्पित करदे जो इस प्रकृति को नियंत्रित करती हैं। अगर हम इतना भी कर लेते हैं कि आज से हम अपने जीवन के हर एक पल को सतर्कता से जिएंगे तो शायद हमे सालो , महीनों की योजनाओं की जरूरत ही न पड़े।

अतः हमें जीवन मे सालो , महीनों के महत्व को समझने से पहले एक मिनट के महत्व को समझना होगा । अर्थात एक सुंदर भवन की प्रशंसा करने से पहले उसके आधार की महत्ता को अवश्य ध्यान में रखना चाहिए ; क्योंकि अगर कारीगर ने एक एक ईंट लगाते हुए सतर्कता न अपनायी होती तो शायद कोई सुंदर महल बनना भी संभव नही होता । इसलिए जीवन में एक एक ईंट लगाते हुए भी उतनी ही सतर्कता बरते जितना विशाल आप अपना जीवन बनाना चाहते हैं।

 

समय का महत्व समझने से जीवन मे फ़ायदे ( samay ke jiwan me fayde ) /importance of time in life  / samay ka mahatva 

 

1. समय खरीदा नहीं जा सकता हैं 

 
समय एक ऐसे सच है जिसे जीवन मे कभी भी किसी भी क़ीमत से ख़रीदा नहीं जा सकता हैं। हम कहते है कि अगर पैसे हैं ताक़त है तो सब संभव हैं। परंतु चाहे आपके पास कितने भी पैसे हो या आप कही के राजा ही क्यों न हो आप समय को खरीद नहीं सकते हो। यही से हम ये अनुमान लगा सकते हैं कि समय कितना बलवान होता हैं।
 

2. समय का सदुपयोग ही समय को खरीदने के समान 

 
हा ये आवश्यक है कि हम समय रहते ही अगर समय का महत्व समझ जाते हैं । और समय की महत्व या समय का सदुपयोग कर लेते है तो उसे हम समय को खरीदने जैसा समझ सकते हैं। अगर वक विद्यार्थी समय रहते मन लगाकर अच्छी शिक्षा ग्रहण कर लेता हैं। तो समय हमेशा उसे खुशी प्रदान करता रहेगा। वही अगर विद्यार्थी अपनी लापरवाही के कारण समय बर्बाद करता रहता है। तो ये निश्चित ही है कि भविष्य में उसे अनेक कष्ट मिलने तय हैं। अतः समय का सदुपयोग करना बहुत जरूरी होता हैं।
 

3. कैसे करे समय का सदुपयोग 

 
आज या भविष्य में जो कर्तव्य आपका हैं उसे आप अच्छे से पूर्ण करें। अगर आप एक विद्यार्थी है तो अच्छे से शिक्षा ग्रहण करें । अगर आप कही जॉब करते है तो अगर आप आज ईमानदारी से मेहनत से समय का सदुपयोग करते हुए काम करोगे तो तभी भविष्य में अच्छे पद पर प्रोमोशन के अवसर रहेंगे। 
 
ये सब के लिए आवश्यक है कि समय के अनुसार अपने व्यक्तित्व का विकास करते रहे । समय समय पर नए कौशल सीखते रहे। 
 

4. व्यक्तित्व विकास करते रहे – 

 
भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए आज ही खुद को तैयार करें। इसके लिए मेहनत करके अपने व्यक्तित्व में कुछ नया जोड़ते रहे। आप जो है कल उससे एक कदम ही आगे सही पर आगे खड़े होने चाहिए। अगर आप जो 6 महीने पहले थे और आज भी वही हैं जैसे कौशल में , ज्ञान में , जागरूकता में आदि । तो आपने ये 6 महीनों का सही से सदुपयोग नहीं किया हैं।

 

5. अनावश्यक घूमने , बड़बोलेपन में समय बर्बाद न करे 

 
जो व्यक्ति समय के महत्व ( समय के महत्व को समझता हैं। वो फालतू बिन किसी मतलब के इधर से उधर टहलता नज़र नहीं आएगा। अनेक ऐसे लोग नज़र आ जाएंगे जो पत्ते खेलने में घंटो व्यतीत कर देते है या कहे कि समय बर्बाद कर देते हैं। वो आने समय का सदुपयोग म करके दुरुपयोग कर रहे होते हैं। अतः अनावश्यक इधर से उधर घूमने में या घंटो घंटो खाली पड़े रहने में समय बर्बाद न करें। value of time को समझे ।
 
जिसने समय का मूल्य समझ वही खुद को मूल्यवान बना पाया हैं।
 

6. पहले खुद के लिए कुछ कर लो , फिर दुसरो के लिए करना – 

 
जीवन मे अनेक ऐसे व्यक्ति है जो किसी दोस्त के कहने पर कही भी चलने को तैयार रहते हैं। चाहें उनका दोस्त ही अनावश्यक ऐसे ही कही घूमने जा रहा हो। 
 
अनेक लोग ऐसे भी है जो अपने काम की महत्ता को समझे बिना या अपने समय का मूल्य ( value of time) समझे बिना हर समय किसी न किसी के साथ चलने या उनके काम के लिए तैयार रहते हैं। वो भी अपने समय के महत्व ( samay ke mahatava) को समझ नही रहे हैं। 
 
यहाँ के मतलब न निकाला  जाएं कि दूसरों की मदद को मना किया जा रहा है । ऐसा बिल्कुल भी नहीं हैं। बस हम ये कहना चाहते है कि जीवन मे जितना जरूरी हां कहना होता हैं उतना ही जरूरी न कहना भी होता हैं। 
 
मानलो 5 दिन बाद आपका एग्जाम है और कोई पड़ोसी या दोस्त आपको अपने साथ जाने को कहे और वहाँ 2 दिन लगने हो। तो ऐसे में अगर आपके जाए बिना भी वो काम हो सकता है या आपकी जगह कोई ओर जाए तब भी वो काम हो जाएगा। तो ऐसे समय मे अपने एग्जाम को देखते हुए आपका न कहना ही सही रहेगा।
 

7. जो अभी हो सकता है वो बाद में न हो –

 
अनेक ऐसे एग्जाम होते है जिनमे समय सीमा का निर्धारण होता हैं। मतलब जिसमे उम्र सीमा होती हैं। अतः विद्यार्थियों को आवश्यक है कि अपने विद्यार्थी जीवन में जो आवश्यक है वही किया जाए। फालतू के कामों या कार्यो में समय बर्बाद न किया जाए। 
 
अगर आपकी उम्र , एग्जाम के ऊपरी समय सीमा को पार कर जाती हैं। और आप उसमे सही से अपना सत प्रतिसत नहीं दे पाते तो आपको पछताना होगा। अतः जब बाक़ी काम जैसे कि घूमना फिरना, मनोरंजन , आदि बाद में भी हो सकते हैं। तो जरूरी है जो आज आवश्यक हैं वही काम किया जाए।
 
 

समय के महत्त्व पर कोट्स / HINDI QUOTES ON IMPORTANCE OF TIME /SAMAY KE MAHTVA PAR QUOTES 

  • समय का महत्व , समय रहते समझना जरुरी है। 
  • समय का मोल है सबसे अनमोल। 
  • जिसने समय की इज्ज़त की उसने समय की इज्ज़त की। 
  • समय में इतनी ताकत है किसी को फ़क़ीर किसी को बादशाह बना देता हैं। 
  • समय बीतने के बाद , हाथ रह जाता है तो बस अफ़सोस। 
  • वक़्त में इतनी ताकत हैं कि दौलत दिला सकता है , पर दौलत में इतनी ताकत नहीं कि वक्त या समय को वापिस ला दे। 
  • समय प्रबंधन से है , सफलता का बंधन। 
 
 
 
 

HKT BHARAT के सोशल मीडिया ( social media ) माध्यमों को like करके निरंतर ऐसे और लेख पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहे |

FACEBOOK

KOO APP

PINTEREST

TWITTER

 

Search Terms – samay ka mahatva / value of time / importance of time / समय का महत्व / कोट्स समय का महत्व / hindi quotes on importance of time /