10 things learn from TvF Aspirants | TvF Aspirants से हमें ये 10 बाते जरुर सीखनी चाहिए
You tube पर TvF Aspirants नाम की एक सीरीज काफ़ी लोकप्रिय हुई हैं। ये सिविल सेवा परीक्षा( UPSC , जिसे आमतौर पर IAS की परीक्षा भी कहा जाता हैं) की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के जीवन के ऊपर केंद्रित हैं। TVF Aspirants सीरीज की जो एक ख़ास बात हैं , ये उन अभ्यर्थियों के जीवन को बहुत बारीकी से बया करती हैं ; जो सच में सिविल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। TVF Aspirants सीरीज से सिविल सेवा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को तो बहुत कुछ सीखने को मिलता ही है साथ ही अन्य परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को भी ये बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है।
Things to learn from TVF Aspirants / TVF aspirants se kya sikhe / इस लेख में इन्ही कुछ सवालों के जवाब देने का प्रयास किया गया हैं। जिससे प्रत्येक छात्र को कुछ न कुछ जरूर सीखना चाहिए। बल्कि प्रत्येक व्यक्ति इस सीरीज से कुछ न कुछ तो सीख ही सकता हैं।
10 things learn from TvF Aspirants
1. Why / क्यों – (things learn from TvF Aspirants)
TVF Aspirants में जो सबसे बड़ी सीखने वाली बात हैं, वो हैं कि अपने why या क्यों को जाने ?मतलब जब हम कोई काम करते हैं तो हमे ये मालूम होता है कि, हम ऐसा क्यों कर रहे हैं ?
इसी तरह ये जानना भी अत्यंत आवश्यक हैं कि हम इस परीक्षा को क्यों निकालना चाहते हैं ? अगर हम किसी भी प्रतिस्पर्धा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं । तो जितनी अच्छी तरह से हमको इस सवाल का जवाब मालूम होगा । उतनी ही अच्छी और प्रोत्साहित तरह से हम इस परीक्षा या किसी भी परीक्षा की तैयारी कर पाएंगे।अनेक विद्यार्थियों को देखा है कि वो बार बार प्रोत्साहन या मोटिवेशन के साधन ढूंढते रहते हैं । जो कि बाहरी प्रोत्साहन होता हैं अगर हम आंतरिक प्रोत्साहन ढूँढ़ ले तो हमे बाह्य साधन की जरूरत ही नही पड़ेगी।सबसे बड़ा आंतरिक प्रोत्साहन हमे तभी मिलेगा जब हम क्यों करना हैं ? सवाल का जवाब ढूंढ लेंगे।
2. सही मार्गदर्शन आवश्यक / कोचिंग आवश्यक नहीं-
इनमें थोड़ा ज्यादा जोर कोचिंग पर दिया गया हैं जो इसका थोड़ा कमजोर पक्ष हो सकता हैं। परंतु ये सत्य है कि किसी भी परीक्षा को निकालने के लिए सही मार्गदर्शन और सही रणनीति अत्यंत आवश्यक हैं। अनेक ऐसे उदाहरण है जिन्होंने बिना कोचिंग के परीक्षा पास की है। परंतु कही न कही से सही मार्गदर्शन उन्होंने भी प्राप्त किया ही होगा। इसलिए सही मार्गदर्शन जरूरी हैं , न कि ऐसा कहे कि कोचिंग जॉइन करना जरूरी हैं। ऐसी कोई बाध्यता नहीं है कि कोचिंग को जॉइन किया ही जाए। अगर आपको ऐसे ही कोई अच्छा मार्गदर्शक मिल जाए वो भी सही हैं।
3. आपके आस पास समान लक्ष्य रखने वाले व्यक्ति हो-
हमे अनेक बार ये कहा और समझाया भी जाता है कि इंसान को अपनी सोच से मिलते हुए या समान लक्ष्य रखने वाले व्यक्तियों के बीच ही रहना चाहिए। इससे हमें परीक्षा की तैयारी करने में भी आसानी होगी। क्योंकि जब भी आप लोगो से मिलोगे तो अधिक समय परीक्षा के विषय में ही चर्चा होगी ।अनावश्यक बातों से दूर ही रहोगे।
things learn from TvF Aspirants
4. संगति का महत्व -(things learn from TvF Aspirants)
अनेक तरह की ऐसी रिसर्च हुई है कि इंसान का व्यक्तित्व उसके सबसे करीबी पांच दोस्तो के व्यक्तित्व का औसत होता हैं। अतः हमें संगति भी सोच समझकर बनानी चाहिए । इसका हमारे जीवन पर प्रत्यक्ष तौर पर गहरा प्रभाव पड़ता हैं। संगति का महत्व जानने हेतु आप हमारे इस लेख को पढ़ सकते हो –
Read Also- संगति का प्रभाव कैसे पड़ता हैं | SANGATI KA PRABHAV IN HINDI
5. Backup Plan / बैकअप प्लान होना चाहिए या नहीं-
इस परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों ने ये सवाल तो TVF Aspirants आने के पहले भी अनेक बार सुना होगा। अनेक व्यक्तियों द्वारा ये सलाह दी जाती है कि अपना plan B या बैकअप प्लान जरूर सोच कर रखें। इस विषय में जानने से पहले ये जानना जरूरी है कि सिविल सेवा की परीक्षा को थोड़ा अप्रत्याशित माना जाता हैं। अर्थात इसमें सफ़लता की गारंटी कोई नही ले सकता हैं । इसमे सफलता दर भी बहुत कम माना जाता हैं। आज प्रतिस्पर्धा के दौर में दिनोंदिन प्रतिस्पर्धा बढ़ती ही जा रही है। इतनी बड़ी जनसंख्या में कुल पदों पर फॉर्म भरने वाले विद्यार्थियों की संख्या काफी अधिक होती हैं।इस परीक्षा में सामान्य वर्ग को 6 मौके मिलते है अतः ये कहा जाता है कि 3 मौके निकलने के बाद हमे कुछ न कुछ बैकअप प्लान या plan B सोच ही लेना चाहिए। जो कि कुछ अर्थो में सही भी होता हैं।
ये भी होता है कि बहुत बार बैकअप प्लान हमें एक अनावश्यक चिंता से बचाए रखता हैं और एक आत्मविश्वास दिलाए रखता हैं।
things learn from TvF Aspirants
6. असफलताओं से या असफल व्यक्तियों से भी कुछ न कुछ सीखें–
आमतौर पर इंसान का ये सोचना होता है कि उसे सफल व्यक्ति से सलाह लेनी चाहिए। परंतु ऐसा भी नही है कि असफल व्यक्ति से हम कुछ भी नही सीख सकते हैं। हम असफल व्यक्ति से भी बहुत कुछ सीख सकते हैं।इस संबंध में बल्ब का अविष्कार करने वाले वैज्ञानिक एडिसन ने कहा था कि बल्ब बनाने में मैं हज़ारों बार असफल नहीं हुआ बल्कि मैंने हज़ार ऐसे तरीके खोजे है जिनसे बल्ब नही बनाया जा सकता हैं।
अतः असफल व्यक्ति हमें ऐसी अनेक गलतियों के विषय मे बता सकता हैं जो उसने अपनी तैयारी के दौरान की होगी। जो आपको नहीं करनी चाहिए।अतः असफल व्यक्तियों से भी सलाह लेते रहे और ये विश्लेषण करते रहे कि कही हम भी तो वही गलती नही कर रहे जो उन्होंने की थी।
7. जीवन में Risk लेना भी जरूरी –
TVF Aspirants में लीड रोल में मौजूद अभिलाष नाम का व्यक्ति आईएएस बनने से पहले प्राइवेट सेक्टर में जॉब करता हुआ दिखाया गया है। वो आईएएस की तैयारी करने के लिए एक बड़ा रिस्क लेता है कि वो जॉब छोड़ देता हैं। ये उसकी जिंदगी का एक रिस्क ही था।
ये तो पहले से ही कहा जाता है कि जीवन मे कुछ बड़ा करने के लिए Risk लेना बहुत जरूरी हैं।
एक अन्य किरदार को भी दिखाया जाता है कि वो भी तैयारी करने के लिए अपनी सरकारी जॉब छोड़कर आता हैं। वो आईएएस तो नही बन पाता परंतु PCS परीक्षा जरूर पास कर लेता हैं। इस किरदार को दिखते हुए कभी कभी तो एहसास होता है कि इसने जॉब छोड़ कर गलती की हैं। ऐसा उसमे दिखाने का कही कही प्रयास भी किया गया हैं। परंतु बाद में वो सिविल सेवक बनने में सफल भी होता हैं।
हमें ये समझना होगा कि Risk लेने और लापरवाही में निर्णय लेने में काफी अंतर होता हैं। Risk के महत्व को आप हमारे इस लेख में पढ़कर समझ सकते हैं-
Read Also – ज़िंदगी में जोख़िम लेना क्यों आवश्यक ?
8. सकारात्मक सोच जरूरी
किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमे सकारात्मक सोच रखनी बहुत जरूरी हैं। TVF Aspirants में दिखाया गया है कि शुरू में अभिलाष भी थोड़ी नकारात्मक सोच के साथ बाते करता था। जैसे कि वो विज्ञान में भारत के योगदान को लेकर बाते करता हैं।परंतु बाद में वो प्रत्येक चीज़ में सकारात्मकता ढूंढने के प्रयास करता हैं। अतः जीवन मे सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ना या कहे कि सकारात्मक सोच होना बहुत जरूरी हैं।
9. जीवन मे त्याग भी जरूरी –
घर से लेकर स्कूल तक समाज हमे बहुत बार ये बता चुका होता हैं कि कुछ बड़ा पाने के लिए हमे त्याग करना भी जरूरी होता हैं। एक छोटे स्तर पर ले अगर किसी को अपना वजन कम करना है तो उसे अपने मन पर लगाम लगा कर व्यंजनों का त्याग करना भी जरूरी हैं।उसी प्रकार जीवन में भी कुछ चीज़ों का त्याग करना जरूरी होता है ऐसा नही कि हमेशा के लिए ही त्याग किया जाए। परंतु समय के अनुसार जो जरूरी होता है उसी पर ध्यान दिया जाए ये भी जरूरी हैं।
10. Goal setting भी जरूरी
जीवन में goal setting भी बहुत जरूरी होती हैं। अगर हम पहले ही goal setting कर लेंगे तो इससे हमारा समय भी नष्ट होने से बचेगा ओर ऊर्जा भी। अधिकतर केस में देखा गया है कि एक अच्छे प्लान के कारण अनेक व्यक्ति जीवन में अपनी प्रतिभा के अनुसार सफलता अर्जित नहीं कर पाते हैं।अतः जीवन में goal setting भी अत्यंत जरूरी हैं।
[…] READ ALSO : 10 things to learn from TvF Aspirants | TvF Aspirants से हमें ये 10 बाते ज… […]