14 फरवरी – 20 फरवरी पूरे हफ्ते का करंट अफेयर्स | 07 FEBRUARY – 13 FEBRUARY WEEKLY CURRENT AFFAIRS IN HINDI
14 FEBRUARY – 20 FEBRUARY WEEKLY CURRENT AFFAIRS IN HINDI
Important weekly current affairs in hindi for different exams – ssc, bank , nda, upsc, state pcs , railway etc . विभिन्न परीक्षाओं के लिए जरूरी करंट अफेयर्स। 14 FEBRUARY – 20 FEBRUARY WEEKLY CURRENT AFFAIRS IN HINDI
कोआला
- कोआला (Koala) ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में वृक्षों पर रहने वाली दुर्लभ प्रजाति का जानवर है।
- कोआला, फैसकोलार्कटिडाए (Phascolarctidae) प्रजाति का आखिरी दुर्लभ जानवर है।
- कोआला को ‘लुप्तप्राय (endangered)’ प्रजाति के रूप में घोषित किया है।
स्वामी दयानंद सरस्वती
12 फरवरी, 2022 को आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती की 198वीं जयंती मनाई गई।
विश्व रेडियो दिवस
13 फरवरी, 2022 को विश्व रेडियो दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। प्रधानमंत्री ने सभी श्रोताओं और इसके विकास में योगदान करने वाली प्रतिभाओं को शुभकामनाएँ दीं।
कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण
कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (Agricultural & Processed Food Products Export Development Authority-APEDA) ने 13 फरवरी, 2022 को अपना 36वाँ स्थापना दिवस मनाया।
फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर
फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर को हाल ही में जर्मनी के राष्ट्रपति के रूप में दूसरे कार्यकाल हेतु चुना गया है।
राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस
भारत ने 12 फरवरी, 2022 को राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस (National Productivity Day) मनाया , “उत्पादकता के माध्यम से आत्मनिर्भरता” (Self-Reliance Through Productivity) थीम के तहत 12 से 18 फरवरी, 2022 तक “राष्ट्रीय उत्पादकता सप्ताह” मनाया जा रहा है।
WEEKLY CURRENT AFFAIRS IN HINDI
राष्ट्रीय महिला दिवस
भारत में प्रतिवर्ष 13 फरवरी को राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है।
अंतर्राष्ट्रीय एपिलेप्सी (मिर्गी) दिवस
मालदीव में भारतीय व्यापारियों को बिना वीज़ा प्रवेश
मालदीव ने भारतीय व्यापारियों को बिना वीज़ा प्रवेश की अनुमति देने की घोषणा की है। व्यापारिक उद्देश्यों से मालदीव जाने वाले भारतीय यात्रियों को 90 दिन की अवधि के लिये बिना वीज़ा के प्रवेश देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
सीड (SEED) योजना
हाल ही में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा DNTs की आर्थिक अधिकारिता हेतु ‘सीड योजना (Scheme for Economic Empowerment of DNTs – SEED) लॉन्च की गई है।
हैकथॉन
फोनपे (PhonePe) के सहयोग से नीति आयोग फिनटेक ओपन हैकथॉन (Fintech Open Hackathon) को लॉन्च करेगा। इसके द्वारा पूरे भारत के इनोवेटर्स, डिजिटल क्रिएटर्स, डेवलपर्स को सोचने, विचार करने और कोड करने का अवसर प्रदान करेगा।
गायक बप्पी लाहिड़ी
प्रसिद्ध संगीतकार और गायक बप्पी लाहिड़ी का मुंबई में निधन हो गया है। वह 69 वर्ष के थे।
मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिवस
प्रतिवर्ष 19 फरवरी को देश भर में ‘मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिवस’ का आयोजन किया जाता है। वर्ष 2015 को राजस्थान के सूरतगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना’ शुरू की गई थी।
गोबर-धन (बायो-सीएनजी) प्लांट
प्रधानमंत्री जल्द ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंदौर में ‘गोबर-धन (बायो-सीएनजी) प्लांट’ का उद्घाटन करेंगे।
यूपीआई को अपनाने वाला पहला देश नेपाल
नेपाल, भारत का यूपीआई सिस्टम अपनाने वाला विश्व का पहला देश होगा, जो नेपाल की अर्थव्यवस्था को डिजिटल बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।
प्रधानमंत्री जनधन योजना | Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana ( PMJDY) Upsc In Hindi
प्रधानमंत्री जनधन योजना | Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana ( PMJDY) Upsc In Hindi