17 जनवरी – 23 जनवरी पूरे हफ्ते का करंट अफेयर्स | 17 JANUARY – 23 JANUARY WEEKLY CURRENT AFFAIRS IN HINDI
https://youtu.be/2WmJIig0_h8
Weekly Current Affairs in Hindi / January Current Affairs in Hindi / 17 JANUARY – 23 JANUARY WEEKLY CURRENT AFFAIRS IN HINDI
Important weekly current affairs in hindi for different exams – ssc, bank , nda, upsc, state pcs , railway etc . विभिन्न परीक्षाओं के लिए जरूरी करंट अफेयर्स। 17 JANUARY – 23 JANUARY Weekly Current Affairs in Hindi
- जलवायु खतरे और भेद्यता एटलस का निर्माण :
हाल ही में जलवायु अनुसंधान और सेवाएंँ (Climate Research and Services-CRS) के वैज्ञानिकों द्वारा भारत के लिये एक जलवायु खतरे और भेद्यता एटलस (Climate Hazards and Vulnerability Atlas) का निर्माण किया गया है।
- क्षुद्रग्रह 1994 PC1 :
क्षुद्रग्रह 1994 PC1 पृथ्वी के पास से 12 लाख मील की दूरी से गुज़रा।
- ऑपरेशन सर्द हवा :
राजस्थान की पाकिस्तान से सटी सीमा पर 23 से 28 जनवरी तक बीएसएफ का ‘ऑपरेशन सर्द हवा’ चलेगा। सीमा पर तारबंदी के आसपास निगरानी को बढ़ाया जाएगा।
![17 जनवरी – 23 जनवरी पूरे हफ्ते का करंट अफेयर्स | 17 JANUARY – 23 JANUARY WEEKLY CURRENT AFFAIRS IN HINDI 1 Weekly Current Affairs in Hindi](https://www.hktbharat.com/wp-content/uploads/2022/01/current-affairs.jpg)
- आईएनएस रणवीर :
मुंबई नेवल डाकयार्ड में एक हादसे के दौरान तीन नौसैनिक कर्मियों की मौत हो गई। आईएनएस रणवीर के अंदरूनी हिस्से में एक धमाका हुआ है। आईएनएस रणवीर भारतीय नौसेना के लिये बनाए गए पाँच राजपूत श्रेणी के विध्वंसक में से चौथा है। आईएनएस रणवीर को 28 अक्तूबर, 1986 को कमीशन किया गया था।
- राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल :
प्रतिवर्ष 19 जनवरी को ‘राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल’ (NDRF) का स्थापना दिवस मनाया जाता है।
- TOI-2180 b: विशाल गैसीय ग्रह :
नासा के एक वैज्ञानिक ने पृथ्वी से लगभग 379 प्रकाश वर्ष दूर एक विशाल गैसीय ग्रह की खोज की है, जो सूर्य के समान द्रव्यमान वाले एक तारे की परिक्रमा कर रहा है। बृहस्पति के आकार का यह विशाल ‘TOI-2180 b’ गैसीय ग्रह खगोलविदों के लिये विशिष्ट है, क्योंकि हमारे सौर मंडल के बाहर मौजूद कई ज्ञात गैस ग्रहों की तुलना में इसका 261 दिन का एक वर्ष तुलनात्मक रूप से काफी लंबा है।
- मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा राज्य दिवस :
21 जनवरी, 2022 को मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा का राज्य दिवस मनाया गया। 21 जनवरी, 1972 को ये तीनों राज्य उत्तर-पूर्वी क्षेत्र अधिनियम (पुनर्गठन), 1971 के तहत पूर्ण राज्य बने थे।
- सानिया मिर्ज़ा :
भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा ने हाल ही में संन्यास लेने की घोषणा की है।
- अमर जवान ज्योति राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में स्थानांतरित :
- ‘कोयला दर्पण’ पोर्टल :
कोयला मंत्रालय ने हाल ही में ‘कोयला दर्पण’ पोर्टल लॉन्च किया है। कोयला क्षेत्र से संबंधित प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों (KPIs) को आम लोगों के साथ साझा करने हेतु इस पोर्टल को लांच लिया गया हैं।
- मॉरीशस में प्रमुख मेट्रो स्टेशन ‘महात्मा गांधी’ के नाम पर :
मॉरीशस सरकार ने मेट्रो एक्सप्रेस परियोजना के लिये भारत के समर्थन हेतु आभार प्रकट करने के लिए अपने एक प्रमुख मेट्रो स्टेशन का नाम राष्ट्रपिता ‘महात्मा गांधी’ के नाम पर रखने की घोषणा की है।
- पंडित बिरजू महाराज जी :
लखनऊ राजधानी से ताल्लुक रखने वाले प्रसिद्ध कथक नर्तक पंडित बिरजू महाराज जी का निधन हो गया है। पंडित बिरजू महाराज जी का असली नाम पंडित बृज मोहन मिश्र था। उनका जन्म 4 फरवरी 1938 को लखनऊ में हुआ था।
- गीतकार इब्राहिम अश्क :
मूल रूप से मध्य प्रदेश के रहने वाले मशहूर गीतकार इब्राहिम अश्क का रविवार को निधन हो गया है। इनकी पहचान एक गीतकार के साथ-साथ एक शायर की भी थी।
- तिरुवल्लुवर दिवस :
यह तमिल कवि और दार्शनिक तिरुवल्लुवर की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है। इसे आमतौर पर तमिलनाडु में 15 या 16 जनवरी को मनाया जाता है। तिरुवल्लुवर दिवस पोंगल समारोह का एक हिस्सा है। तिरुवल्लुवर एक तमिल कवि संत थे।
- टोंगा में ज्वालामुखी विस्फोट :
टोंगा के दक्षिणी प्रांत बीच में एक ज्वालामुखी विस्फोट हुआ है । जिसके कारण प्रशांत महासागर के चारों ओर सुनामी लहरें उठ रही हैं। टुंगा विप समूह रिंग ऑफ फायर में मौजूद है।
- पहली डीटीसी इलेक्ट्रिक बस की शुरुआत :
दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा प्रदेश की पहली डीटीसी इलेक्ट्रिक बस की शुरुआत की गई है। दिल्ली परिवहन निगम इस वर्ष अप्रैल महीने तक लगभग 300 और नई इलेक्ट्रिक बसें खरीदने की तैयारी में है।
- राष्ट्रीय ई गवर्नेंस पुरस्कार :
नागालैंड के सॉन्ग सॉन्ग जिला प्रशासन को कोविड-19 के प्रबंधन में आईसीटी के उपयोग संबंधी श्रेणी के तहत राष्ट्रीय ई गवर्नेंस पुरस्कार 2020-21 प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार हैदराबाद में आयोजित ई गवर्नेंस पर 24 वें राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रदान किया गया है।
- इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट :
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल फाइनल में सिंगापुर के विश्व चैंपियन को हराकर इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट जीत लिया है।
- वर्ल्ड इकोनामिक फोरम के दावोस अजेंडा :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 जनवरी 2022 को वर्ल्ड इकोनामिक फोरम के दावोस अजेंडा में अपना स्टेट ऑफ द वर्ल्ड विशेष संबोधन दिया। संबोधन में कोविड-19 के संकट से निपटने तथा टीकाकरण अभियान के प्रबंधन में भारत द्वारा निभाई गई भूमिका को रेखांकित किया गया है।
- सारथी मोबाइल ऐप :
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने निवेशकों को शिक्षित करने के लिए एक मोबाइल ऐप सारथी लॉन्च किया है।
READ ALSO
प्रधानमंत्री जनधन योजना | Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana ( PMJDY) Upsc In Hindi
प्रधानमंत्री जनधन योजना | Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana ( PMJDY) Upsc In Hindi