Weekly Current Affairs in Hindi / January Current Affairs in Hindi / 31 JANUARY – 6 FEBRUARY WEEKLY CURRENT AFFAIRS IN HINDI
WEEKLY CURRENT AFFAIRS IN HINDI
https://youtu.be/F7rDiADgPP8
Important weekly current affairs in hindi for different exams – ssc, bank , nda, upsc, state pcs , railway etc . विभिन्न परीक्षाओं के लिए जरूरी करंट अफेयर्स। 31 JANUARY – 6 FEBRUARY Weekly Current Affairs in Hindi
- विश्व कुष्ठ दिवस :
जनवरी के अंतिम रविवार को विश्व कुष्ठ दिवस मनाया जाता है। इस साल 30 जनवरी 2022 को जनवरी का अंतिम रविवार पड़ने के कारण यह दिवस पूरे विश्व में मनाया गया। इस वर्ष विश्व कुष्ठ दिवस की थीम ” यूनाइटेड फ़ॉर डिग्निटी “ तथा कुष्ठ रोगियों के लिए सम्मानजनक जीवन जीने हेतु वातावरण निर्माण करना है।
- आई एन आई पीआर अनुसंधान पोर्टल नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च अनुसंधान पोर्टल :
यह एक ऐसा पोर्टल है जहां सभी एनआईपीआर तथा शोध गतिविधियों पेटेंट दायर और प्रकाशन से संबंधित सूचनाओं को प्राप्त किया जा सकता है। इस पोर्टल के माध्यम से चल रहे शोध कार्यों की उपलब्धता को प्रमाणित किया जा सकता है।
- तेलुगु फिल्म स्ट्रीट स्टूडेंट :
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की लघु फिल्म पुरस्कार प्रतियोगिता में तेलुगु फिल्म स्ट्रीट स्टूडेंट ने ₹200000 का पुरस्कार जीता। वही कारफ्यू फिल्म को डेढ़ लाख रुपए के दूसरे पुरस्कार के लिए चयनित किया गया।
- एशले बार्टी :
विश्व की नंबर एक खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने ऑस्ट्रेलिया ओपन का खिताब जीत लिया है। एशले बार्टी ने महिला एकल वर्ग में अमेरिका की डेनियल कॉलिंस को सीधे सेटों में 6-3 , 7-6 से हराया।
- रक्षा खुफिया एजेंसी के नए प्रमुख :
लेफ्टिनेंट जनरल जिएवी रेड्डी को रक्षा खुफिया एजेंसी के नए प्रमुख के तौर पर नियुक्त किया गया है।
- कल्पना चावला :
कल्पना चावला का जन्म 17 मार्च 1962 को हरियाणा के करनाल जिले में हुआ था प्रतिवर्ष 1 फरवरी को अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला की पुण्यतिथि मनाई जाती है।
- भारतीय तटरक्षक बल स्थापना दिवस :
भारतीय तटरक्षक बल स्थापना दिवस 1 फरवरी 2022 को मनाया जाता है। इस साल भारतीय तटरक्षक बल अपना 46 वा स्थापना दिवस मना रहा है।
- RAMP कार्यक्रम ( Raising and Accelerating MSME Performance ) :
MSME से संबंधित यह एक रिकवरी कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य एमएसएमई की स्थिति सुधारना है । इस कार्यक्रम को 5 साल की अवधि के लिए लागू किया जाएगा । इस कार्यक्रम के लिए ₹6000 की अनुमानित लागत की घोषणा की गई है।
कोरोनावायरस महामारी में लोक डाउन की कारण एमएसएमई सेक्टर को अत्यंत बुरी तरह प्रभावित होना पड़ा था।
- पीएम ई विद्या योजना :
देश में डिजिटल शिक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है। कोविड-19 के कारण शैक्षिक वर्ष प्रभावित हो रहा है। जिसके कारण शैक्षिक वर्ष को सही ढंग से संचालित करने में सहायता हेतु इस योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत रेडियो, एजुकेशन चैनल, ऑनलाइन कोर्सेज शुरू करने का प्रावधान किया गया है।
- विश्व कैंसर दिवस :
प्रतिवर्ष 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। विश्व कैंसर दिवस मनाने का उद्देश्य कैंसर के विरुद्ध लड़ाई लड़ने हेतु लोगों को एकजुट करने का प्रयास किया जाता है।
विश्व कैंसर दिवस की शुरुआत 4 फरवरी 2000 में हुई थी।
READ ALSO
प्रधानमंत्री जनधन योजना | Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana ( PMJDY) Upsc In Hindi
प्रधानमंत्री जनधन योजना | Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana ( PMJDY) Upsc In Hindi