5G Network In Hindi | 5G नेटवर्क
5G Network
5G Network के बारे में भारत पिछले 2 वर्षों से चर्चा हो रही है, भारत के अलावा कई देशों में इसका इस्तेमाल शुरू हो चुका है
5G टेक्नोलॉजी के भारत देश की डिजिटल क्रांति एक नया मोड़ ले लेगी, लेकिन इसकी अपनी चुनौतियां भी हैं |
5G पर चर्चा के बीच कई लोग यह जरूर जानना चाहेंगे कि 5G Technology आखिर है क्या?
इस लेख के माध्यम से हम आपको 5G Network और Technology के बारे विस्तार से चर्चा करेंगे |
5G नेटवर्क क्या है ? 5G Network in Hindi
5G का मतलब है 5th Generation नेटवर्क | यह मोबाइल नेटवर्क की एक नयी टेक्नोलॉजी है, और पिछले सभी नेटवर्क Generations से ज्यादा प्रभावी है | 5G नेटवर्क आने वाले समय में डिजिटल दुनिया को पूरी तरह से बदलने में बहुत बड़ी भूमिका का निर्वहन करेगा |
5G अर्थात इंटरनेट की एक ऐसी दुनिया है, जहां सारा काम पलक झपकते ही हो जाएगा, या फिर यह भी कह सकते हैं कि पलक झपकने से पहले ही हो जाएगा| 5G अपने साथ सिर्फ स्पीड ही नहीं लेकर आएगा बल्कि तकनीक की दुनिया का आपका पूरा एक्सपीरिएंस ही बदल देगा |
मोबाइल नेटवर्क की अन्य Generations-:
अपने स्मार्टफोन में आपने अक्सर 4G या 4G LTE लिखा देखा होगा| इस G का मतलब होता है जनरेशन. यह जनरेशन नेटवर्क की जनरेशन है |
साल 1980 में सबसे पहले 1G नेटवर्क आया था | इस पर सिर्फ कॉल करने की सुविधा थी, इसके डिवाइस बेहद धीमे और भारी होते थे |
इसके बाद साल 1990 में आया 2G नेटवर्क, इसमें कॉल के साथ साथ मैसेज की सुविधा भी मिलने लगी| इसके साथ ही इसमें GPRS की सुविधा मिली, यानी फोन पर बेहद धीमा इंटरनेट जिसका इस्तेमाल खासकर ईमेल और छोटी मोटी फाइल ट्रांसफर करने में किया जाने लगा |
साल 2003 में एक क्रांतिकारी बदलाव आया जब 3G नेटवर्क लॉन्च हुआ | 3G ने इंटरनेट के इस्तेमाल का पूरा एक्सपीरियंस ही बदल दिया | फोन पर इंटरनेट कनेक्टिविटी बेहद तेज हो गईं | यहां तक ही फोन से किसी को फिल्म को डाउनलोड करके देखना संभव हो पाया|
इसके बाद इंटरनेट नेटवर्क ने साल 2009 में एक कदम और आगे बढ़ाया, जब 4G नेटवर्क आया| इस 4G नेटवर्क में 100 mbps की स्पीड मिली| यहां से एक मोबाइल के एक्सपीरिएंस से भी उड़ान भरी और वीडियो कॉलिंग का विकल्प हमारे सामने आया| 4G ने स्मार्टफोन को एक तरीके के छोटे कंप्यूटर में बदल दिया|
मोबाइल नेटवर्क का 5G तकनीक पांचवा जेनरेशन है | 4G की अपेक्षा 5G की स्पीड काफी तेज होगी, जिससे यूज़र्स आसानी से बड़े डाटा को अपलोड करने तथा उसे शेयर (Share)करने में आसानी होगी । 5G नेटवर्क में न सिर्फ फ़ास्ट डाउनलोडिंग एवं Fast इंटरनेट स्पीड के साथ Lower Latency भी शामिल होगी, जो आने वाले समय में टेक्नोलॉजी युक्त उपकरणों के लिए आवश्यक होगा । यदि हम 4G नेटवर्क के Frequency की तुलना करें तो यह 5G की तुलना में काफी कम होती है।
नेटवर्क Latency अर्थात जब हम मोबाइल से इंटरनेट में कुछ search करते है तो फ़ोन और टारगेट सर्वर के बीच जो समय लगता है |
4G नेटवर्क में यह Latency 40ms की है जो 5G नेटवर्क में 1ms होने का अनुमान है अर्थात आपके क्लिक करने तक परिणाम आपके स्क्रीन पर होगा |
5G नेटवर्क कैसे काम करेगा :-
5G नेटवर्क में एक नए रेडियो स्पेक्ट्रम बैंड पर वर्क करता है, और यह 5G मिलीमीटर वेव्स का प्रयोग करता है, इसके बाद एक फ्रीक्वेंसी को ब्रोडकास्ट करता है, जो 30 से 300 GHz पर कार्य करता है | 4G के लिए वर्तमान में 6GHz बैंड का इस्तेमाल किया जाता है। अभी तक इस तकनीकी को सॅटॅलाइट और रडार सिस्टम के बीच में कम्युनिकेशन के लिए इस्तेमाल किया जाता था, हालाँकि मिलीमीटर वेव्स किसी भी बिल्डिंग या अन्य किसी सॉलिड ऑब्जेक्ट के बीच में से आसानी से ट्रेवल करनें में सक्षम नहीं हैं, जिसके कारण ही 5G को स्मॉल सेल्स का भी एडवांटेज मिलता है। इसके लिए लगभग हर 250 मीटर पर एक स्मॉलर मिनिएचर आधारित स्टेशन स्थापित किया गया है। इसके कारण ही किसी भी स्थान पर आपको बेहतर कवरेज प्राप्त होता है।
Features of 5G Network :-
५G नेटवर्क में बहुत से एडवांस फीचर्स शामिल है, जो इस प्रकार है -:
- 5G Network की High Speed |
- Webpage Open करने में 1 मिलीसेकंड विलंबता (Latency) |
- इसकी Speed 20Gbps से भी ज्यादा होगी |
- यह दुनिया भर के coverage प्रदान करेगा |
- यह 90% कम ऊर्जा उपयोग करेगा |
- ऊर्जा कम use करने के कारण Battery Life अधिक हो जाएगी |
- 1,000 प्रति यूनिट क्षेत्र की बैंडविड्थ (Bandwidth) होगी |
- इसकी speed बहुत ज्यादा होने के कारण काम जल्दी हो जाएगा और टाइम बचेगा |
- एक साथ कई Device को connect कर सकते है Internet Speed कम किए बिना |
- 1 HD Movie को 1-2 Minute में Download कर सकते है |
5G नेटवर्क से लाभ (Profits of 5G Network) :-
5G नेटवर्क से हम सभी को अनेक प्रकार के लाभ होंगे, जो इस प्रकार है -:
बैंडविथ में वृद्धि:-
सबसे पहले आपको बैंडविथ के बारें में जानकारी दे रहे है| बैंडविथ उस स्पेस या जगह को कहते हैं जो यूजर्स के डाटा इस्तेमाल करने, फाइल डाउनलोड करने, इंटरनेट पर पेज देखने और वीडियो देखने के लिए उपलब्ध कराई जाती है। बैंडविथ जितनी कम होगी डिवाइसउतनी ही स्लो वर्क करेगी। 5जी तकनीक का एक बड़ा लाभ यह है, कि इसमें अधिक बैंडविथ उपलब्ध कराई जाएगी। जैसे कि 3जी तकनीक पर किसी भी वेब पेज को लोड होनें समय अधिक लगता है, परन्तु 5जी नेटवर्क में ऐसी कोई समस्या नहीं आएगी। इसके साथ ही यदि एक साथ कई यूजर्स भी डाटा का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो भी डाटा स्पीड को लेकर किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी।
पहले से तेज होगी स्पीड :-
इस बैंडविथ को यूजर्स अधिक उपयोग कर सकेंगे । यूजर को 5जी पर पहले से तेज स्पीड उपलब्ध होगी। यदि हम 3जी और 4जी नेटवर्क की बात करें तो यूजर्स को इन नेटवर्क्स पर फाइल डाउनलोड करने और वीडियो देखने के लिए काफी समय लगता था, परन्तु 5जी में ऐसा नहीं होगा, क्योंकि 5जी पर यूजर्स वेब पेज ब्राउज करने से लेकर वीडियो देखने और फाइल डाउनलोड करने तक सभी काम तेज स्पीड पर कर पाएंगे। ऐसे में अगर हर डिवाइस को पहले से ज्यादा नेटवर्क मिलेगा तो स्मार्ट डिवाइसेज पहले से फ़ास्ट वर्क कर पाएंगी।
5जी नेटवर्क पर नई तकनीक होगी उपलब्ध :-
रिसर्च और रिपोर्ट्स के अनुसार 5जी तकनीक पर वर्क करने वाली स्मार्ट डिवाइसेज को 4जी नेटवर्क की अपेक्षा हजारों गुना अधिक स्पीड उपलब्ध कराई जाएगी। पहले जो कार्य कंप्यूटर और लैपटॉप पर किए जाते थे, वह सभी कार्य स्मार्ट डिवासेज पर भी किए जा सकते हैं| 5जी तकनीक में अधिक स्पीड के साथ कंप्यूटर के टास्क स्मार्ट डिवाइसेज में ट्रांसफर किए जाएंगे, अर्थात जो वर्क केवल कंप्यूटर से किया जा सकता है, उसे स्मार्ट डिवाइसेज से भी किया जा सकेगा।
SEARCH TERMS : 5G Network | Profits of 5G Network | Features of 5G Network | 5G Network in Hindi
READ ALSO : Coviself – Self Testing Kit : अब खुद कर सकते है कोरोना टेस्टिंग।
[…] READ ALSO : 5G Network In Hindi | 5G नेटवर्क | […]
[…] READ ALSO : 5G Network In Hindi | 5G नेटवर्क | […]