07 फरवरी – 13 फरवरी पूरे हफ्ते का करंट अफेयर्स | 07 FEBRUARY – 13 FEBRUARY WEEKLY CURRENT AFFAIRS IN HINDI
07 FEBRUARY – 13 FEBRUARY WEEKLY CURRENT AFFAIRS IN HINDI
Important weekly current affairs in hindi for different exams – ssc, bank , nda, upsc, state pcs , railway etc . विभिन्न परीक्षाओं के लिए जरूरी करंट अफेयर्स। 31 JANUARY – 6 FEBRUARY Weekly Current Affairs in Hindi
- सघन मिशन इंद्रधनुष 4
देश में बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को गंभीर बीमारी से सुरक्षित रखने हेतु सघन मिशन इंद्रधनुष के चौथे चरण का शुभारंभ किया गया है। इसका शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडवीया द्वारा किया गया है।
- JNU की पहली महिला कुलपति
प्रोफेसर शांति श्री धूलिपूड़ी पंडित को जेएनयू का नया कुलपति नियुक्त किया गया है। ये सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय की प्रोफेसर थी। प्रोफेसर पंडित जेएनयू की पहली महिला कुलपति होंगी।
- सचिंद्र नाथ सान्याल की पुण्यतिथि
सचिंद्र नाथ सान्याल स्वतंत्रता सेनानी और क्रांतिकारी थे। सचिंद्र नाथ सान्याल का जन्म उत्तर पश्चिमी प्रांत बनारस शहर में वर्ष 1893 हुआ था। क्रांतिकारी सचिंद्र नाथ सान्याल को 80 की पुण्यतिथि पर याद किया गया हैं।
- वंदे भारत ट्रेन के निर्माण का प्रस्ताव
वर्ष 2022 – 2030 के केंद्रीय बजट में अगले 3 वर्षों में 400 नई वंदे भारत ट्रेन के निर्माण का प्रस्ताव रखा गया है।
07 FEBRUARY – 13 FEBRUARY WEEKLY CURRENT AFFAIRS IN HINDI
- लता मंगेशकर का निधन
भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित लता मंगेशकर का कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण 92 वर्ष में निधन हो गया है इनका पूरा नाम लता दीनानाथ मंगेशकर था । इनका जन्म 28 सितंबर 1929 को इंदौर मध्यप्रदेश में हुआ था।
- रथ सप्तमी त्योहार
इस वर्ष 7 फरवरी 2022 को रथसप्तमी त्यौहार मनाया गया यह एक वार्षिक त्योहार है । जो सूर्य देवता को समर्पित है। इस त्यौहार को अनेक नाम जैसे कि रथसप्तमी , अचला सप्तमी, माघ सप्तमी, सूर्य जयंती आदि के नाम से भी जाना जाता है । यह त्यौहार सूचित करता है कि सूर्य उत्तरायण में मार्ग कर मन कर रहा है।
- आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप
आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीत लिया है।
- नई रोशनी योजना
इस योजना के तहत 100000 महिलाओं को शिक्षित किया गया है । सरकार द्वारा पिछले 3 वर्षों में नई रोशनी योजना के तहत 26 करोड के मंजूर किए गए हैं। नई रोशनी योजना अल्पसंख्यक महिलाओं के लिए एक नेतृत्व विकास कार्यक्रम है।
- ऑपरेशन आहट
मानव तस्करी को रोकने के लिए रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ऑपरेशन आहट शुरू किया गया है । ऑपरेशन आहट मुख्य रूप से उन ट्रेनों पर केंद्रित होगा जो सीमावर्ती देशों से संचालित होती हैं।
- परय शिक्षालय
पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा कक्षा 1 से 7 तक के छात्रों के लिए ओपन एयर क्लासरूम कार्यक्रम पड़ोसी स्कूल या परय शिक्षालय शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन छात्रों को प्रोत्साहित करना है । जिन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान स्कूल छोड़ दिया था।
- विश्व दलहन दिवस
प्रतिवर्ष 10 फरवरी को विश्व दलहन दिवस का आयोजन किया जाता है। इस दिवस के आयोजन का उद्देश्य खाद उत्पादन में दलहन के महत्व को रेखांकित करना है।
- एम जगदीश कुमार
शिक्षा मंत्रालय द्वारा एम जगदीश कुमार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
एम जगदीश कुमार आईआईटी मद्रास के पूर्व छात्र हैं।
- विज्ञान ज्योति कार्यक्रम
विज्ञान ज्योति कार्यक्रम का दूसरा चरण शुरू किया गया है। इसके तहत 100 जिलों को कवर किया जाएगा। यह कार्यक्रम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया था।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश में विज्ञान प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित ( STEM ) के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के कम प्रतिनिधित्व को संबोधित करना है।
- विज्ञान में महिलाओं व बालिकाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस
प्रतिवर्ष 11 फरवरी को संयुक्त राष्ट्र द्वारा विज्ञान में महिलाओं व बालिकाओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। विज्ञान में महिलाओं व बालिकाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस का उद्देश्य विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में महिलाओं एवं बालिकाओं की समान पहुंच एवं भागीदारी सुनिश्चित करना है।
- विश्व यूनानी दिवस
प्रतिवर्ष 11 फरवरी को यूनानी दिवस के रूप में मनाया जाता है । यह महान यूनानी शोधकर्ता हकीम अजमल खान के जन्म जन्म दिवस पर मनाया जाता है। हकीम अजमल खान एक प्रतिष्ठित भारतीय यूनानी चिकित्सक स्वतंत्रता सेनानी शिक्षाविद और यूनानी चिकित्सा में वैज्ञानिक अनुसंधान के संस्थापक थे । इन्होंने 1921 में कांग्रेस के अहमदाबाद अधिवेशन की अध्यक्षता भी की थी।
- ड्रोन के आयात पर प्रतिबंध
भारत द्वारा ड्रोन के आयात पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है। सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम का प्राथमिक उद्देश्य चीन की कंपनी एसजेड डीजेआई टेक्नोलॉजी को भारत में प्रवेश करने से रोकना है। इस कदम से भारत के स्थानीय ड्रोन उद्योग को प्रोत्साहन करने में भी सहायता प्राप्त होगी।
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय
11 फरवरी, 2022 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनाई गई। दीनदयाल उपाध्याय का जन्म 25 सितंबर, 1916 को मथुरा ज़िले के नगला चंद्रभान गाँव में हुआ था। पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक दार्शनिक, समाजशास्त्री, अर्थशास्त्री एवं राजनीतिज्ञ थे।
प्रधानमंत्री जनधन योजना | Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana ( PMJDY) Upsc In Hindi
प्रधानमंत्री जनधन योजना | Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana ( PMJDY) Upsc In Hindi