Best Courses after 12th Arts Group in Hindi | 12 वी कला वर्ग के बाद के प्रमुख कोर्स
Courses after 12th Arts
अगर किसी 12th की क्लास के बच्चो से आगे की रणनीति के विषय मे पूछा जाए तो बहुत बच्चे तो जवाब दे ही नही पाते हैं। वही कुछ सीमित ही जवाब सुनने को मिलेंगे।
अनेक बच्चो और उनके अभिभावकों को ये मालूम ही नही होता है कि 12th क्लास के बाद ऐसे क्या क्या अवसर हो सकते है । जिससे बच्चे आगे भविष्य में कुछ अच्छा कर सके।
जहाँ अभिभावकों को तो इस विषय मे ज्यादा जानकारी नही होती है वही अधिकतर स्कूलों में भी इस ओर बहुत कम ही ध्यान दिया जाता हैं।
इस लेख में हम यही जानने का प्रयास करेंगे कि 12th के बाद बच्चों के सामने क्या क्या विकल्प बचते हैं।Courses after 12th Arts
Courses after 12th
12th के बाद विज्ञान वर्ग (Science Stream) को सबसे अधिक तवज्जो दी जाती है। विज्ञान वर्ग (Science Stream) विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों की पहली पसंद होती है। ऐसा शायद इसलिए क्यूंकि इसमें आपको कुछ ऐसे व्यवसाय(profession) मिलेंगे जो सभी को अपनी ओर आकर्षित करते हैं जैसे की Doctor, Engineer या Scientist इत्यादि। परन्तु 12th के बाद कला वर्ग (Arts Stream) को भी बहुत अच्छा विकल्प माना जाता है, कला वर्ग का चयन १२ वी के बाद विज्ञान वर्ग का छात्र भी कर सकता है। कला वर्ग का भी अपना एक अलग स्कोप (Scope) है। अगर आप सोचते है कला वर्ग में आगे भविष्य में उतनी सफलता नहीं मिल पाती तो ये बिलकुल गलत है। 12वीं में आर्ट्स की पढ़ाई के बावजूद भी कई आकर्षक कोर्स कर सकते हैं। Courses after 12th Arts
इस वर्ग के बच्चे भविष्य में सफल प्रोफेसर, टीचर, बड़े-बड़े रोजगार को प्राप्त कर सकते है।
12th के बाद भी अनेक ऐसे डिप्लोमा कोर्स, सर्टिफिकेट कोर्स और डिग्री कोर्स मौजूद है, जिन्हें करके अलग अलग क्षेत्र की skill ले सकते हैं। बच्चों के सामने सबसे बड़ा confusion ये भी आता है कि कौन सा कोर्स किया जाए। और किस कोर्स से किस क्षेत्र में आगे बढ़ा जाएगा।
इस विषय मे सबसे अच्छा यही होता है कि बच्चा अपनी रुचि और जो उसे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन दे सके ऐसा ही कोर्स लेना चाहिए।
बच्चो में और अभिभावकों में इस विषय को लेकर बहुत जागरूकता का अभाव मौजूद हैं। बच्चे इस आधार पर कोई कोर्स ले लेते है कि उनके दोस्तों ने क्या कोर्स लिया हैं। या किसी पड़ोसी ने कुछ बता दिया तो उस आधार पर।
कोई भी कोर्स लेने से पहले आवश्यक होता है कि-:
(1.) क्या इस कोर्स की वर्तमान या भविष्य में कुछ मांग होगी।
(2.) इस कोर्स को करने के बाद किस प्रकार की जॉब मिलेंगी।
(3.) इस कोर्स के बाद जॉब लेने के लिए किस प्रकार की कठिनाई आ सकती है।
(4.) कैंपस प्लेसमेंट से जॉब मिलने के कितनी संभावनाएं हैं।आदि।
Courses after 12th Arts Group
कला वर्ग से आमतौर पर कॉमर्स, एकाउंट, स्टैटिक्स आदि विषय होते हैं। १२वी के बाद कला वर्ग का चयन विज्ञान वर्ग का छात्र भी आसानी से कर सकता है। आर्ट्स विषय में विद्यार्थियों के पास भी आगे की पढ़ाई के लिए कई ऐसे कोर्स के विकल्प हैं, जिनसे उनका भविष्य सुनहरा बन सकता है।
कला वर्ग में विद्यार्थियों के लिए विकल्प :-
(१). B.A. (Bachelor of Arts) / बी.ए. (बैचलर ऑफ़ आर्ट्स) :-
आर्ट्स/ विज्ञान वर्ग के छात्र 12वीं के बाद B.A. (Bachelor of Arts) / बी.ए. (बैचलर ऑफ़ आर्ट्स) का तीन साल का कोर्स कर सकते हैं। इसमें कई विषयों जैसे साहित्य, इतिहास, भूगोल, राजनीतिक विज्ञान आदि में स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं। वैसे तो यह ग्रेजुएशन कोर्स है, लेकिन इस कोर्स को करने का लाभ यह है कि इसके बाद आपके लिए सरकारी नौकरी के रास्ते खुलते हैं। वहीं आप प्राइवेट जॉब्स के लिए भी आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। और देश के सबसे बड़ी परीक्षा UPSC Civil Services (सिविल सर्विसेज)के लिए भी अप्लाई कर सकते है। बी.ए करने के बाद आगे एम.ए. (स्नाकोत्तर) किया जा सकता है।
(2). बी.बी.ए. / B.B.A. (Bachelor of Business Administration) :-
बी.बी.ए. (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन)/ B.B.A. (Bachelor of Business Administration) तीन साल का कोर्स है, जिसमे मैनेजमेंट के क्षेत्र में पूरे आत्मविश्वास के साथ कदम रख सकते हैं। बीबीए कोर्स के दौरान छात्रों को मैनेजमेंट से लेकर बिजनेस कम्युनिकेशन व आदि के बारे में सिखाया जाता है। बीबीए करने के बाद छात्रों के लिए कारपोरेट हाउसेज और बिजनेस फर्म्स में जॉब के रास्ते खुलते हैं। 12वीं में आर्ट्स के स्टूडेंट्स के लिए इसे एक अच्छा विकल्प माना जाता है। और इसके बाद आगे M.B.A. (Master of Business Administration)/ एम.बी.ए. (मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) में आगे पढ़ा जा सकता है।
(3). B.Com. (Bachelor of Commerce) / बी.कॉम. (बैचलर ऑफ़ कॉमर्स) :-
आर्ट्स वर्ग के छात्र 12वीं के बाद B.Com. (Bachelor of Commerce) / बी.कॉम. (बैचलर ऑफ़ कॉमर्स) का तीन साल का कोर्स कर सकते हैं। यह ग्रेजुएशन कोर्स है, लेकिन इस कोर्स को करने का लाभ यह है कि इसके बाद आपके लिए बैंकिंग, अकॉउंटिंग के क्षेत्र में नौकरी के रास्ते खुलते हैं। वहीं आप प्राइवेट जॉब्स के लिए भी आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। बी.कॉम. करने के बाद आगे एम.कॉम. (स्नाकोत्तर) किया जा सकता है।
(4). बी.एफ.ए. (बैचलर ऑफ़ फाइन आर्ट्स ) / B.F.A. (Bachelor of Fine Arts) :-
बी.एफ.ए. (बैचलर ऑफ़ फाइन आर्ट्स ) / B.F.A. (Bachelor of Fine Arts) बीए की तरह ही तीन साल का कोर्स है। अगर आप किसी क्रिएटिव फील्ड जैसे पेंटिंग, फोटोग्राफी आदि में अपना भविष्य बनाना चाहते है तो यह कोर्स बहुत महत्वपूर्ण है। भारत में कई प्राइवेट व सरकारी संस्थान बीएफए का कोर्स करवाते हैं।
(5). जर्निलज्म एंड मास कम्युनिकेशन (Journalism and Mass Communication) :-
यह एक जॉब ओरिएंटिड कोर्स है, जो काफी डिमांड में है। मीडिया के क्षेत्र में भविष्य बनाने के इच्छुक छात्र इस कोर्स को कर सकते हैं। मास कम्युनिकेशन में आप डिग्री, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। जहां डिग्री कोर्स तीन साल का होता है, वहीं डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स एक से दो साल तक का होता है।
(6). होटल मैनेजमेंट (Hotel Management) :-
इस कोर्स को करने के बाद होटल या हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आज के समय में यह एक डिमांडिंग क्षेत्र है, इसलिए होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद आपको बिल्कुल भी निराश नहीं होना पड़ेगा। आप चाहें तो तीन साल का डिग्री कोर्स कर सकते हैं या फिर एक से दो साल के डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते है।
(7). इवेंट मैनेजमेंट (Event Management) :-
यह एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें छात्रों के स्किल को निखारा जाता है और कोर्स के तुरंत बाद आप अपने करियर की राहें बना सकते हैं। अगर आप इवेंट मैनेजमेंट का डिग्री कोर्स करते हैं, तो यह लगभग तीन साल का होता है। वहीं आप चाहें तो इसमें डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करके आगे कदम बढ़ा सकते हैं।
(7). फैशन डिजाइनिंग (Fashion Designing) :-
अगर आप क्रिएटिव हैं और फैशन की दुनिया में अपना भविष्य बनाना चाहते है तो फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते है। फैशन डिजाइनिंग में बैचलर डिग्री प्रोग्राम चार साल का होता है।
(८). ग्राफिक डिजाइन (Graphic Design) :-
ग्राफिक डिजाइनिंग के क्षेत्र में आपको कई तरह के कोर्सेस के विकल्प मिलते है। इस क्षेत्र में एनिमेशन से लेकर ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स किये जा सकते हैं। ग्राफिक डिजाइनिंग में बैचलर डिग्री कोर्स तीन से चार साल का होता है। वहीं इस फील्ड एक से दो साल के डिप्लोमा कोर्स भी होते हैं।
(9). टीचर ट्रेनिंग कोर्सेज (Teacher Training Course) :-
12वीं के बाद टीचर ट्रेनिंग कोर्स एक बेहतरीन कॅरियर ऑप्शन माना जाता है। यह टीचर ट्रेनिंग कोर्स करने के बाद आप स्कूल में जॉब कर सकते हैं और बेहतरीन भविष्य के निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं। टीचर ट्रेनिंग कोर्स में आप बी.एड. (बैचलर ऑफ़ एजुकेशन), बीपीएड (बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन), बीएलएड (बैचलर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन) या डीएलएड (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) कर सकते हैं। इसके अलावा नर्सरी स्तर का टीचर ट्रेनिंग कोर्स भी मौजूद है। यह टीचर ट्रेनिंग कोर्स करने के बाद आप छोटे बच्चों को आसानी से पढ़ा सकते हैं।
(10). LLB (Bachelor of Law)
(11). Diploma Courses
(१२). Management Courses
(१३). Designing Courses
(१4). Film Courses
(१५). Animation and Multimedia Courses
(1६). Tourism & Travel Courses
(१७). CA program
Courses after 12th Arts
SEARCH TERMS : Courses after 12th in Hindi | Courses after 12th Arts Stream | Courses after 12th Arts | Best courses after 12th Arts Group | 12 वी कला वर्ग के बाद के प्रमुख कोर्स | Courses after 12th
READ ALSO : How to Speak Fluent English? अंग्रेजी बिना रुके कैसे बोले?
READ ALSO : भारत का द्विहत्थी विद्यालय| INDIA’S ONLY AMBIDEXTROUS SCHOOL| AMBIDEXTROUS SCHOOL
HKT BHARAT के सोशल मीडिया ( social media ) माध्यमों को like करके निरंतर ऐसे और लेख पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहे| हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :-