भाबर तराई बांगर खादर | Bhabar Terai Bangar Khadar In Hindi

भाबर /  Bhabar In Hindi

  • 8 से 16 किलोमीटर चौड़ी
  • शिवालिक अग्र क्षेत्र में
  • हिमालयी नदियों के द्वारा कंकड़ और बजरी के जमावों से निर्मित मेघला
  • नदी इसमें लुप्त हो जाति हैं
  • भाबर मैदान की चौड़ाई पूर्व में कम और पश्चिम भाग में अधिक
  • आर्थिक क्रिया के अनुकूल नहीं

तराई / Terai In Hindi

  • भाबर के दक्षिण में 15-30 किलोमीटर चौड़ा दलदली क्षेत्र
  • नदियाँ जो भाबर में विलुप्त यहाँ प्रकट
  • नमी अधिक, कृषि भूमि का विकास, धान की प्रमुखता, वर्षा अधिक, वनों की उपलब्धता, कई राष्ट्रीय उद्यान व वन्य जीव, अभ्यारण्य,

बांगर का मैदान / Bhangar In Hindi

  • पुरानी जलोढ़ मृदा से निर्मित मैदान
  • प्रतिवर्ष बाढ़ की घटना नहीं
  • निकटवर्ती भूखंड से 150 मीटर तक की ऊँचाई
  • पंजाब बांगर, सतलूज बांगर, भिवानी बांगर

खादर का मैदान / Khadar In Hindi

  • नवीन जलोढ़ मृदा से निर्मित मैदान
  • प्रत्येक वर्ष बाढ़ की घटना
  • विश्व की सबसे उपजाऊ मृदाओं में
  • Ex- सारप का मैदान ( बिहार ) , खगड़िया का मैदान ( बिहार ), अंग का मैदान ( बिहार ), कोसी का मैदान ( बिहार ) रार मैदान ( पश्चिम बंगाल )

 

बांगर के मैदान में दोहाब / Doab In Bangar Maidan

  • BIST – ब्यास और सतलज
  • BARI – व्यास और रावी
  • RACHANA – रावी और चेनाब
  • CHAJ – चेनाब और झेलम
  • SINDH SAGAR – सिंध और सतलज

Bhabar Terai Bangar Khadar In Hindi

Read Also  –

विश्व की प्रमुख पर्वत श्रेणियां | Major Mountain Ranges of the World In Hindi – UPSC Notes – In Hindi

भारत का भूगोल | भारत – सामान्य परिचय | Geography of India in Hindi | INDIA-Introduction In Hindi

FACEBOOK