Digital Condom क्या हैं ?
आमतौर पर प्रयोग होने वाले कंडोम के विषय में तो लगभग सभी लोग जानते ही होंगे। अब कुछ दिनों से सोशल मीडिया में एक नया शब्द बहुत वायरल हो रहा हैं जो हैं digital condom, इस आर्टिकल में हम समझेंगे कि आखिर ये digital condom ( digital condom kya hai ) होता क्या हैं। और इसका क्या वहीं काम हैं जो सामान्य condom का होता हैं।
सबसे पहले तो ये स्पष्ट कर दे कि डिजिटल कंडोम का सामान्य condom से कोई सम्बन्ध नहीं हैं। बल्कि प्रक्रिया के आधार पर इसका नाम डिजिटल कंडोम दिया गया हैं।
डिजिटल कंडोम एक तकनीक या एप्लीकेशन / Digital Condom Application
Digital condom एक प्रकार की नयी तकनीक या एप्लीकेशन हैं। इसका कार्य उपभोक्ता या यूजर्स को digital रूप से सुरक्षा प्रदान करना हैं। जो यूजर्स को डिजिटली प्रोटेक्ट करता है।
आमतौर पर ऐसे अनेक news और मामले आते रहते हैं जब हमने देखा हैं कि यूजर्स की निजता का हनन किया गया हो, ऐसा बिना यूजर्स की अनुमति के माइक्रोफ़ोन से बाते record करना हो या कैमरे से फोटो या वीडियो लेकर किया गया हो। ऐसे अनेक केस सामने आ रहे हैं। यहाँ तक दावा किया जाता हैं कि जब आपको लगता हैं कि कमरे में आपके अलावा कोई नहीं हैं, तब भी कैमरे के माइक्रोफ़ोन और कैमरे के द्वारा हमारी बातें और फोटोज बाहर जा सकती है।
ऐसे में डिजिटल कंडोम अस्थायी रूप से हमारे फ़ोन के कैमरा और माइक्रोफ़ोन को बंद कर देता हैं.
कौन सी कंपनी ने किया निर्माण / Digital Condom Comapany Name
जर्मन सेक्सुअल वेलनेस ब्रांड बिली बॉय ( Billy Boy ) ने एक डिजिटल कंडोम ऐप लॉन्च किया है। बिली बॉय ने इनोसियन बर्लिन ( INNOCEAN Berlin ) के साथ मिलकर ‘कैमडॉम’ नाम का एक ऐप लॉन्च किया है। इसे कंपनी ने डिजिटल कंडोम भी कहा है।
कैसे काम करता है कैमडॉम ऐप / How does digital condom application works?
डिजिटल कंडोम काम करने के लिए ब्लूटूथ का उपयोग करता हैं। इस ऐप को चालू या शुरू करने पर यह आस पास के सभी ब्लूटूथ-इनेबल डिवाइस को स्कैन करता हैं और उन डिवाइस को माइक्रोफ़ोन और कैमरे का प्रयोग करने से रोक देता हैं।
यह ऐसा एक सेफ्टी ब्लॉक ट्रिगर, कैमरा और माइक्रोफ़ोन पर लगा कर करता हैं। अगर कोई इसे ब्लॉक करने या बायपास करने का प्रयास करता हैं तो ऐप द्वारा एकअलार्म दिया जाता हैं। इस ऐप द्वारा एक साथ कई डिवाइस को ब्लॉक किया जा सकता हैं।
Digital condom ऐप क्यों महत्वपूर्ण / Importance of digital condom a application
-
निजी पल को सुरक्षित करने में सहायक –
जैसा आप सबको मालूम ही हैं कि आज के समय में फ़ोन के माध्यम से तकनीक हमारे हर मिनट में दखल दे रही हैं। ऐसे में निजी पल की बात करना एक मात्र कथन ही रह गया हैं, क्योंकि अनेक ऐसे मामले सामने आते हैं जब 2 व्यक्तियों के निजी पल की भी रिकॉर्डिंग और वीडियो बना कर वायरल कर दी जाती हैं। ऐसे में ये ऐप अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध हो सकता हैं।
-
साइबर सिक्योरिटी में सहायक / Cyber Security –
ऐसे ऐप आज के तकनीक के दौर में साइबर सिक्योरिटी प्रदान करने में अत्यंत सहायक हैं। जिससे उपभोक्ता को साइबर ठगों से बचाने में महत्वपूर्ण सहायता प्राप्त होती हैं।
डिजिटल कंडोम एप्लीकेशन / Digital Condom App on play store –
Digital condom की ऐप्प play store पर उपलब्ध हैं।
Read Also –
डिजिटल अरेस्ट क्या है ,कैसे बचे । What is Digital Arrest in Hindi