EXAM TIPS : BOARD EXAM | एग्जाम टिप्स : बोर्ड परीक्षा | BOARD EXAM SPECIAL
जीवन में कुछ मौके दोबारा नहीं मिलते हैं। किसी प्रतियोगी परीक्षा और बोर्ड परीक्षा में यही एक बुनियादी अंतर है। संभव है, किसी प्रतियोगी परीक्षा में असफलता मिलने पर उसमें कामयाबी का दूसरा मौका मिल जाए, लेकिन
एक बार बोर्ड परीक्षा में जो अंक आपकी मार्कशीट में अंकित हो गए, उन्हें बढ़ाने का मौका दोबारा नहीं मिलेगा।
परीक्षा के अंतिम समय में एक-एक मिनट बहुत कीमती होता है और हर मिनट में की गई मेहनत आपकी मार्कशीट
में अंकों को निर्धारित करती है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP),उत्तराखण्ड बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन (UBSE), केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा लगभग शुरू ही होने जा रही हैं।इन परीक्षाओं में अपनी पूरी ताकत झोंक दीजिए,क्योंकि अब आप जो भी हासिल करेंगे, वही आपकी जिंदगी को निर्धारित करेगा।
तो आइए आज जानते हैं, बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक कैसे हासिल किए जाएं।
EXAM TIPS : BOARD EXAM| एग्जाम टिप्स : बोर्ड परीक्ष | BOARD EXAM SPECIAL
ऑनलाइन शिक्षा : फायदे और नुकसान । ONLINE EDUCATION : Advantages & Disadvantages
EXAM TIPS : BOARD EXAM| एग्जाम टिप्स : बोर्ड परीक्षा | BOARD EXAM SPECIAL
BOARD EXAM SPECIAL :
० रिवीजन पर फोकस:
सबसे पहले अब कुछ नया पढ़ने का समय गया, इसलिए जो अब तक पढ़ चुके हैं, उसी के बार-बार रिवीजन पर
फोकस करें। रिवीजन ही वो मंत्र है, जिससे आप चमत्कार कर सकते हैं।
० पिछले प्रश्न-पत्रों को हल करें:
पिछले वर्ष के प्रश्न-पत्रों को देखें एवं पैटर्न का अवलोकन करें। इससे आप यह समझ पाएंगे कि परीक्षा में किस प्रकार
के प्रश्न पूछे जाते हैं और किस खंड से कितने सवाल आते हैं। इसी रणनीति के साथ पिछले वर्ष के प्रश्न-पत्र को घर
पर ही परीक्षा हॉल की तरह निर्धारित समय में हल करने का प्रयास करें।
० मॉक टेस्ट:
मॉक टेस्ट, बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने की सबसेअच्छी और कारगर रणनीति है। इससे आपकी स्पीड भी
बढ़ेगी और परीक्षा के समय होने वाले तनाव से निपटने में भी मदद मिलेगी।
परीक्षा के दौरान कई बार होनहार विद्यार्थी के भी प्रश्न छूट जाते हैं, क्योंकि समय कम पड़ जाता है। इसकी मुख्य वजह होती है कि उन्होंने घर पर अभ्यास नहीं किया होता। परीक्षा भी एक युद्ध की तरह ही है। एक योद्धा या सैनिक रोज अभ्यास करता है, तभी वास्तविक युद्ध को जीत पाता है।
परीक्षा की तैयारी को बेहतर बनाने एवं खुद को परखने के लिए मॉक टेस्ट सबसे कारगर तकनीक है। आप नियमित रूप से मॉक टेस्ट देकर परीक्षा में सफल होने की संभावना को शत-प्रतिशत बढ़ा सकते हैं। आप पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों के माध्यम से घर में ही परीक्षा हॉल का माहौल बनाकर प्रश्न-पत्र हल कर सकते हैं।
ऐसे में घर पर बिल्कुल परीक्षा जैसा माहौल बनाकर प्रश्नों को हल करने का अभ्यास करें। इससे आप बोर्ड परीक्षा वाले दिन अच्छा प्रदर्शन करने में सफल होंगे।
० खान-पान पर ध्यान:
परीक्षा के दौरान दिनचर्या और भोजन पर विशेष ध्यान दें। बोर्ड परीक्षा की वजह से बच्चे तनाव इतना अधिक ले लेते
हैं कि वे भोजन पर ध्यान ही नहीं दे पाते। इसलिए ऐसी डाइट लें, जिससे आपका स्वास्थ्य सही रहे। क्योंकि थोड़ी-सी लापरवाही से आपको बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। ध्यान रखिए, स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता हैं।
० लेखन-कला को सुधारें:
राइटिंग पर भी फोकस किया जाना चाहिए। खूबसूरत राइटिंग सबको प्रभावित करती है, तो स्वाभाविक है कि
परीक्षक को भी प्रभावित करेगी। घर पर परीक्षा की तैयारी के दौरान अपनी लेखन-कला को सुधारा जा सकता है।
० छोटे-छोटे ब्रेक लें :
युवा वर्ग की एकाग्रता की अवधि लगभग 45 मिनट होती है। इसलिए किसी भी विषय को 45 मिनट तक पढ़ने के बाद पांच से दस मिनट का ब्रेक अवश्य लें। ब्रेक के पश्चात स्क्रीन टाइम को छोड़कर अपना कोई भी पसंदीदा कार्य करें। आप चाहें तो बगीचे में टहलकर, संगीत सुनकर अपने ब्रेक टाइम का आनंद ले सकते हैं।
आप ध्यान एवं नियंत्रित रूप से योग का अभ्यास भी कर सकते हैं।
इस समय विद्यार्थियों को अपने मन से अनावश्यक प्रश्नो को निकाल देना चाहिए। विद्यार्थियों को आत्मविश्वास और सकारात्मकता के साथ पढ़ाई में अपना शत प्रतिशत देना चाहिए। अगर विधार्थियो को लगता हैं कि उनमे पर्याप्त सकारात्मकता नहीं बन पा रहा हैं तो वो हमारा ये लेख पढ़ सकते है। शायद ये उनमे कुछ सकारात्मकता बना सके।
सकारात्मक व्यक्तित्व | HOW TO DEVELOP POSITIVE ATTITUDE / THINKING IN HINDI
हमने युवाओ के लिए ही अनेक ऐसे लेख इस वेबसाइट पर लिखे है जो उनमे उम्मीदों के नये पंख लगाने में सहायक हो सकते है। हमारा लक्ष्य युवाओ को प्रोत्साहित कर उन्हें जीवन के उच्चतम शिखर तक जाता देखना है।
अगर विधार्थियो के कोई ऐसे प्रश्न हैं जो वो शिक्षकों से जानना चाहते है तो वो हमे hktbharat@gmail.com पर मेल करके बता सकते है। हम अवश्य ही आपके प्रश्नों को शिक्षकों के समक्ष रख कर आपके संशय का समाधान करने का प्रयत्न करेंगे।
शिक्षा का महत्व | IMPORTANCE OF EDUCATION |
FOLLOW US :