BOOK REVIEW AND SUMMARY – मुझे बनना है UPSC टॉपर ( MUJHE BANNA HAI UPSC TOPPER BOOK)
मुझे बनना है UPSC टॉपर
सर्वप्रथम इस पुस्तक ( AMAZON LINK – मुझे बनना है UPSC टॉपर Book) के लेखक के बारे में जानना अत्यंत आवश्यक हैं ; जिससे आपके बहुत सारे सवालों के जवाब पहले ही मिल जाएंगे।
इस पुस्तक के लेखक हैं – IAS NISHANT JAIN ( आईएएस निशांत जैन )।
निशांत जैन हिंदी पट्टी में खड़ी बोली के क्षेत्र मेरठ के रहने वाले हैं । उन्होंने 2013 में हिंदी माध्यम से पहली रैंक और पूरे भारत मे 13वी रैंक पाकर यूपीएससी (UPSC) परीक्षा को पास किया ।
आमतौर पर देखा जाता है कि हमारे देश में ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में रहने वाले युवाओं में प्रतिभा होते हुए भी वो सही मार्गदर्शन और संसाधनों की कमी के कारण अपनी प्रतिभा का सही प्रयोग नही कर पाते हैं। जिससे वो अपनी प्रतिभा के अनुरूप लक्ष्य प्राप्त करने में सफल नही हो पाते हैं।
ऐसी ही एक परीक्षा (UPSC) यूपीएससी भी हैं जिसमें अनेक युवा सही मार्गदर्शन के अभाव में अनेक वर्षों तक सही रणनीति का चयन नही कर पाते । जिससे वो अन्य युवाओं से जिन्हें सही समय पर सही मार्गदर्शन प्राप्त होता है, उनसे पिछड़ जाते हैं।
नेट पर (UPSC) यूपीएससी परीक्षा से सम्बंधित अनेक प्रश्न लगातार सर्च किये जाते है जैसे कि -:
how to prepare for upsc exam / कैसे करे (UPSC) यूपीएससी की तैयारी |
upsc guidance / (UPSC) यूपीएससी मार्गदर्शन |
इन सभी सवालो को ध्यान में रखते हुए ही ये लेख लिखा गया है। हमे उम्मीद है यहाँ इन सवालो से से सम्बंधित जानकारी आपको मिल जायेगी।
ऐसे में यूपीएससी (upsc) से संबंधित जानकारी अगर एक ही जगह पर विस्तृत तरीके से मिल जाये तो उसे “सोने में सुहागा “ कहेंगे।
ऐसा ही एक सोने में सुहागा किया हैं ” मुझे बनना है UPSC टॉपर ( MUJHE BANNA HAI UPSC TOPPER)” पुस्तक ने ; इस पुस्तक में यूपीएससी (UPSC) की प्रारंभिक परीक्षा से लेकर साक्षात्कार तक पूर्ण जानकारी मौजूद है और यहाँ तक कि यूपीएससी (UPSC) परीक्षा की तैयारी के दौरान आने वाले उतार-चढ़ाव के समय खुद को कैसे प्रोत्साहित करें । ये सब जानकारी इस ” मुझे बनना है UPSC टॉपर “ पुस्तक में दी गयी हैं।
यूपीएससी (UPSC) एक ऐसी परीक्षा है जिसमें काफी लंबा समय परीक्षा की तैयारी को देना पड़ता हैं। और अनेक माध्यमों का प्रयोग करते हुए वर्तमान वैश्विक घटनाक्रम को देखते हुए तैयारी करनी पड़ती हैं। ऐसे में अगर एक सटीक रणनीति न हो या कहे कि सटीक जागरूकता न हो तो बहुत बार देखा गया है कि विद्यार्थी भटक जाते हैं । अपनी तरफ से वो बहुत मेहनत कर रहे होते है परंतु इस परीक्षा में पेपर के पैटर्न को ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक होता हैं। इन्ही सभी चुनौतियों को पार पाते हुई कैसे यूपीएससी (upsc) परीक्षा में सफल हुआ जा सकता है ये सब जानकारी मौजूद है।
मुझे बनना है UPSC टॉपर ( MUJHE BANNA HAI UPSC TOPPER) में निम्न जानकारी आपको मिलेंगी
- ” मुझे बनना है UPSC टॉपर ( MUJHE BANNA HAI UPSC TOPPER)” पुस्तक में अनेक पहलुओं पर चर्चा की गयी है जैसे कि –
यूपीएससी (UPSC) परीक्षा के विषय में सम्पूर्ण विस्तृत जानकारी जैसे – परीक्षा का पैटर्न , प्रारंभिक ,मुख्य, इंटरव्यू सभी पक्षों के विषय जानकारी। - यूपीएससी (UPSC) परीक्षा के लिए आवश्यक व्यक्तित्व निर्माण कैसे करें।
- यूपीएससी (UPSC) परीक्षा के लिए सही रणनीति कैसे बनाएं।
- यूपीएससी (UPSC) परीक्षा में कर्रेंट अफेयर्स ( CURRENT affairs) का भी अहम रोल होता हैं; इससे संबंधित भी इस “ मुझे बनना है UPSC टॉपर ( MUJHE BANNA HAI UPSC TOPPER)” पुस्तक में अहम जानकारी दी गयी हैं।
- कुछ ऐसी वेबसाइट्स के बारे में जिनका प्रयोग परीक्षा में महत्वपूर्ण हो सकता है।
- यूपीएससी (UPSC) परीक्षा में रैंक के अनुसार अनेक सेवाओ में जाने का मौका मिलता हैं । “ मुझे बनना है UPSC टॉपर ( MUJHE BANNA HAI UPSC TOPPER)” पुस्तक में लगभग सभी सेवाओ के नाम भी बताए गए हैं।
- तैयारी के लंबे सफर में खुद को प्रोत्साहित कैसे रखे तथा अनावश्यक बातो से खुद को कैसे दूर रखें।
- इस परीक्षा में आवश्यक नही कि पहले प्रयास में ही सफलता मिल जाए । कभी कभी बहुत से प्रतिभागियों को काफी समय भी लग जाता हैं। इस दौरान यह आवश्यक होता है कि प्रतिभागी को असफलता को संभालना आता हो । इस पुस्तक में असफलता को कैसे संभाले इस विषय मे भी सही तरीके से समझाया गया है।
- ” मुझे बनना है UPSC टॉपर ( MUJHE BANNA HAI UPSC TOPPER)” में प्रारंभिक परीक्षा , मुख्य परीक्षा , निबंध , वैकल्पिक विषय , कर्रेंट अफेयर्स , इंटरव्यू आदि सभी के बारे में अलग अलग समझाया गया हैं।
- यूपीएससी (upsc) परीक्षा में भाषा पर अधिकार , लेखन कौशल का अहम योगदान होता है । अतः इस पुस्तक में इस विषय मे भी पूर्ण जानकारी और तरीकों को बताया गया हैं।
मुझे बनना है UPSC टॉपर ( MUJHE BANNA HAI UPSC TOPPER) पुस्तक के कुछ भाग की जानकारी –
इस पुस्तक की भूमिका प्रमुख गायक कैलाश खेर जी ने खुद लिखी हैं ।
इस पुस्तक में मालिनी अवस्थी( लोक गायक ), आलोक सिंहा( वरिष्ठ आईएएस अधिकारी) , आनंद कुमार ( शिक्षाविद और सुपर 30 के संस्थापक ), गौरव अग्रवाल ( आईएएस टॉपर 2013 ) , नीलोत्पल मृणाल ( प्रसिद्ध लेखक और गायक) सभी ने अपने विचार प्रस्तुत किये है।
मुझे बनना है UPSC टॉपर ( MUJHE BANNA HAI UPSC TOPPER) पुस्तक का अनुक्रम
1. क्यों करें यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी
2. सिविल सेवा परीक्षा के लिए कैसे करें व्यक्तित्व निर्माण
3. कैसे करें समग्र तैयारी : समझे यूपीएससी परीक्षा का नया पैटर्न
4. क्या पढ़े, क्या ना पढ़े, कैसे पढ़े ?
5. प्रारंभिक परीक्षा: सफलता की एक पहली सीढ़ी
6. कैसे करें ‘मुख्य परीक्षा’ में उत्कृष्ट प्रदर्शन
7. निबंध : कैसे पाएं सर्वश्रेष्ठ अंक
8. गेम चेंजर है वैकल्पिक विषय: तैयारी के आयाम
9. करंट अफेयर्स : देश दुनिया की कैसे रखे खबर
10. भाषा पर अधिकार बना सकता है अधिकारी
11. उत्कृष्ट लेखन कौशल : सफलता का आधार
12. इंटरव्यू: खुद को कैसे अभिव्यक्त करेंगे
13. रुक जाना नहीं, तू कहीं हार के….
14. अपनी लकीर बड़ी करें… (हिंदी माध्यम के लिए विशेष )
15. सिविल सेवा परीक्षा बनाम अन्य कैरियर विकल्प: ‘सितारों के आगे जहां और भी है ‘…..
16. सफलता की अनकही कहानियां
17. मेरी सफलता की कहानी : ‘तुझे चलते जाना है:
18. चलते-चलते कुछ और काम की बातें
अतः यह पुस्तक परीक्षा की पूर्ण जानकारी के साथ साथ अन्य सभी जानकारियों से परिपूर्ण हैं । जो यू पी एस सी परीक्षा को समझने , परीक्षा की रणनीति बनाने , परीक्षा में सफलता पाने में सहायक हो सकती हैं।
मुझे बनना है UPSC टॉपर ( MUJHE BANNA HAI UPSC TOPPER) पुस्तक से एक कविता की कुछ पंक्तियां
जीत उनको ही मिली जो हार से जमकर लड़े हैं
हार के भय से गिरे जो, वो धराशायी पड़े हैं ,
हर विजय संकल्प के पद पूजती देखी गई है,
वह किनारे ही बचे, जो सिंधु को बांधे खड़े हैं।
नीचे लिंक पर जाकर इस पुस्तक को खरीद सकते हैं।
AMAZON LINK- मुझे बनना है UPSC टॉपर BOOK IN HINDI
Search Terms – mujhe banna hai upsc topper / upsc exam pattern / upsc exam strategy / upsc exam / मुझे बनना है upsc टॉपर / कैसे करे upsc की तैयारी / kaise kare upsc ki tayari
Read Also – Strategy for success in competitive exam | प्रतिस्पर्धी परीक्षा में पास होने की रणनीति क्या हो ।
Read Also – 7 Myths about UPSC Civil Services Exam | UPSC सिविल सेवा परीक्षा से जुड़े 7 मिथक
HKT BHARAT के सोशल मीडिया ( social media ) माध्यमों को like करके निरंतर ऐसे और लेख पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहे |