Contents
hide
Coviself – Self Testing Kit : अब खुद कर सकते है कोरोना टेस्टिंग।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कोरोना (कोविड-19) की जाँच के लिए (Coviself – Self Testing Kit) सेल्फ टेस्टिंग किट – रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT-Rapid Antigen Test) को मान्यता प्रदान की हैं। यह कोविड 19 के लिए सेल्फ टेस्टिंग हेतु भारत की पहली किट हैं।
इस किट को पुणे में स्तिथ एक कंपनी द्वारा बनाया गया हैं। कंपनी का नाम मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशन्स ( Mylab Discovery Solutions) हैं।
ICMR ने परीक्षण से संबंधित कुछ सलाह भी दी है । ICMR की सलाह के अनुसार जिन व्यक्तियों में लक्षण हैं या जो कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के संपर्क में आए , जिन्हें घर मे ही परीक्षण की आवश्यकता है। इन लोगों coviself testing kit से परीक्षण करने की सलाह दी हैं।
इस किट से 20 मिनट में परीक्षण का रिजल्ट आने की बात कही गई है।
रिजल्ट MY LAB Covi self ऍप्लिकेशन्स के जरिए देख सकते हैं।
रैपिड एंटीजन टेस्ट ( RAT) क्या हैं
इस टेस्ट में नाक से Swab नमूना (sample) लेकर उसका परीक्षण किया जाता हैं। ये SARS- CoV-2 वायरस पर या उसके भीतर पाए जाते हैं।
रैपिड एंटीजन टेस्ट शरीर द्वारा निर्मित एंटीबाडीज के बजाए वायरस का पता लगाता हैं।
* Rapid Antigen Test परीक्षण करने में अधिकतम 30 मिनट का समय लगता हैं।
आरटी-पीसीआर (Reverse Transcription Polymerase Chain Reaction)
इन दोनों की परीक्षण विधि में अंतर हैं। इन दोनों टेस्ट में मुख्य अंतर परीक्षण में लगे समय का हैं।
आरटी-पीसीआर (Reverse Transcription Polymerase Chain Reaction) में न्यूनतम 2-3 घंटे का समय लगता हैं।
आरटी-पीसीआर (Reverse Transcription Polymerase Chain Reaction) टेस्ट में रोगी से प्राप्त किए गए swab से आर एन ए निकाला जाता हैं। फिर इसे डी एन ए में परिवर्तित कर दिया जाता हैं। जिसे बाद में परिवर्द्धित (amplified) किया जाता हैं।
Coviself- Self Testing Kit का महत्व –
* वायरस फैलने की संभावनाएं कम होगी –
जहाँ सभी सेंटर्स पर कोविड 19 चेक कराने के लिए आज लंबी लाइन लगी हैं। जिससे अगर कोई थोड़ी लापरवाही करे तो उससे संक्रमण होने का भी ख़तरा बना रहता हैं। घर खुद ही टेस्ट करने से एक तो परीक्षण पर होने वाला व्यय कम होगा। दूसरा लैब में अपॉइंटमेंट लेने की मारामारी भी कम होगी।
* यह RT PCR और Rapid Antigen Test से सस्ता पड़ेगा।
* घर पर ही खुद टेस्ट करने से आवागमन कम होगा। जिससे वायरस के प्रसार की संभावना कम होगी।
Coviself Self Testing Kit से सम्बंधित कुछ चिंताएं भी व्याप्त –
* यदि positive आया व्यक्ति किसी केंद्र पर सूचित नहीं करता हैं तो। खुद घर मे टेस्टिंग करने से positive केस के डाटा में परिवर्तन हो सकता हैं।
* रोगी आइसोलेशन से संबंधित कार्यविधि में लापरवाही कर सकता हैं। अपना डाटा छुपाने की संभावनाओं को भी नकारा नहीं जा सकता हैं।
* जागरूकता के अभाव में इसे प्रयोग करने में कुछ परेशानी आ सकती हैं। या सही तरह से प्रयोग न होने में sample लेने में समस्या आ सकती हैं।
अतः अगर देखे तो इसका सही लाभ तभी होगा जब व्यक्ति ईमानदारी से आइसोलेशन के नियमो का पालन करें, ईमानदारी से सही डाटा उपलब्ध कराए। हमे ये भी ध्यान रखना होगा कि इसका प्रयोग बड़े पैमाने पर करना उचित नहीं होगा । इसलिए इसपर पूर्णरूप से निर्भरता भी सही नहीं है।
व्यक्तिगत तौर पर प्रयोग करना सही हो सकता हैं।
Search Terms – Coviself Self Testing Kit : अब खुद कर सकते है कोरोना टेस्टिंग। आरटी-पीसीआर (Reverse Transcription Polymerase Chain Reaction), रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT – Rapid Antigen Test) , corona, covid 19 epidemic
शिवेंद्र सिंह चौहान
शिवेंद्र सिंह चौहान -
शिक्षा - बी. टेक. मैकेनिकल इंजीनियरिंग / समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर ( Post Graduation ) किया हैं।
कार्यानुभव - 9 साल कॉर्पोरेट सेक्टर में - क्वालिटी इंजीनियर , डिज़ाइन इंजीनियर , ऑपरेशन मैनेजर के पदों पर कार्य करने का अनुभव प्राप्त है।
ब्लॉगिंग के क्षेत्र में भी 4 वर्ष का अनुभव प्राप्त है।