Environment and Ecology UPSC Prelims PYQ In Hindi – 2015
1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक नैशनल पार्क इसलिए अनूठा है कि वह एक प्लवमान (‘क्लोटिंग) ) वनस्पति से युक्त अनूप (स्वैप) होने के कारण समृद्ध जैव विविधता को बढ़ावा देता है?
(a) भीतरकणिका नैशनल पार्क
(b) केइबुल लामजाओ नैशनल पार्क
(c) केवलादेव घाना नैशनल पार्क
(d) सुल्तानपुर नैशनल पार्क
उत्तर (b) – केईबुल लामजाओ नैशनल पार्क
2) कृषि में नाइट्रोजन उर्वरकों के अत्यधिक / अनुपयुक्त उपयोग का क्या प्रभाव हो सकता है?
1. नाइट्रोजन यौगिकीकरण सूक्ष्मजीवों (नाइट्रोजन- फिक्सिंग माइक्रोऑर्गनिज्म्स) का मिट्टी में प्रचुरोद्भवन (प्रोलिफरेशन) हो सकता है।
2. मिट्टी की अम्लता में बढ़ोतरी हो सकती है।
3. भौम जल (ग्राउंडवॉटर) में नाइट्रेट का निक्षालन (लीचिंग) हो सकता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर – (c) केवल 2 और 3
3) प्रकृति एवं प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए अन्तर्राष्ट्रीय संघ (इंटरनैशनल यूनियन फॉर कन्जर्वेशन ऑफ नेचर ऐंड नेचुरल रिसोर्सेज) (IUCN) तथा वन्य प्राणिजात एवं वनस्पतिजात की संकटापन्न स्पीशीज़ के अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार पर कन्वेंशन (कन्वेंशन ऑन इंटरनैशनल ट्रेड इन एंडेंजर्ड स्पीशीज ऑफ वाइल्ड फॉना ऐंड फ्लोरा) (CITES) के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/है?
1. IUCN संयुक्त राष्ट्र (UN) का एक अंग है तथा CITES सरकारों के बीच अन्तर्राष्ट्रीय क़रार है।
2. IUCN, प्राकृतिक पर्यावरण के बेहतर प्रबन्धन के लिए, विश्व भर में हजारों क्षेत्र परियोजनाएँ चलाता है।
3. CITES उन राज्यों पर वैध रूप से आबद्धकर है जो इसमें शामिल हुए हैं, लेकिन यह कन्वेंशन राष्ट्रीय विधियों का स्थान नहीं लेता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(a) केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (b) केवल 2 और 3
4. ईंधन के रूप में कोयले का उपयोग करने वाले शक्ति संयंत्रों से प्राप्त ‘फ्लाई ऐश’ के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/है?
1. फ्लाई ऐश का उपयोग भवन निर्माण के लिए ईंटों के उत्पादन में किया जा सकता है।
2. फ्लाई ऐश का उपयोग कंक्रीट के कुछ पोर्टलैंड सीमेंट अंश के स्थानापन्न (रिप्लेसमेंट) के रूप में किया जा
3. फ्लाई ऐश केवल सिलिकॉन डाइऑक्साइड तथा कैल्सियम ऑक्साइड से बना होता है और इसमें कोई विषाक्त (टॉक्सिक) तत्त्व नहीं होते।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 1 और 3
(d) केवल 3
उत्तर – (a) 1 और 2
5. भारत में पाये जाने वाले स्तनधारी ‘ड्यूगोंग’ के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है। है?
1.यह एक शाकाहारी समुद्री जानवर है।
2.यह भारत के पूरे समुद्र तट के साथ-साथ पाया जाता है।
3. इसे वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की अनुसूची। के अधीन विधिक संरक्षण दिया गया है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(a) 1 और 2
(b) केवल 2
c) 1 और 3
(d) केवल 3
उत्तर (c) केवल 1 तथा 3
06. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, भारत का राष्ट्रीय जलीय प्राणी है?
(a) खारे पानी का मगर
(b) ऑलिव रिड्ले टर्टल (कूर्म)
(e) गंगा की डॉलफिन,
(d) घड़ियाल
उत्तर (c) गंगा की डॉल्फ़िन
07. भारत के निम्नलिखित क्षेत्रों में से किस एक में, मैंग्रोव वन, सदापर्णी (EVERGREEN ) और पर्णपाती (DECIDUOUS) वनों का सयोजन है?
(a) उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश
(b)दक्षिण-पश्चिम बंगाल
(c) दक्षिणी सौराष्ट्र
(d) अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह
उत्तर (D) अंडमान और निकोबार द्वीप
08. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, ओज़ोन का अवक्षय करने वाले पदार्थों के प्रयोग पर नियंत्रण करने और उन्हें चरणबद्ध रूप से प्रयोग-बाह्य करने (फेज़िंग आउट) के मुद्दे से सम्बद्ध है?
(a) ब्रेटनवुड्स सम्मेलन
(b) मॉन्ट्रियाल प्रोटोकॉल
(c) क्योटो प्रोटोकॉल
(d) नगोया प्रोटोकॉल
उत्तर. (B) मॉन्ट्रियाल प्रोटोकॉल
09. आम तौर पर समाचारों में आने वाला रियो+20 (Rio+20) सम्मेलन क्या है?
(a) यह धारणीय विकास (सस्टेनेबल डेवलप्मेन्ट) पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन है।
(b) यह विश्व व्यापार संगठन की मंत्रीवर्गीय (मिनिस्टीरियल) बैठक है
(c) यह जलवायु परिवर्तन पर अन्तर-सरकारी पैनल (इंटर-गवर्नमेंटल पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज) का सम्मेलन
(d) यह जैव विविधता पर कन्वेंशन के सदस्य देशों
उत्तर (a) यह धारणीय विकास ( सस्टेनेबल डेवलप्मेन्ट) पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन है।
10. ‘हरित जलवायु निधि (ग्रीन क्लाइमेट फंड)’ के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है?
1. यह विकासशील देशों को जलवायु परिवर्तन का सामना करने हेतु अनुकूलन और न्यूनीकरण पद्धतियों में सहायता देने के आशय से बनी है।
2. इसे UNEP, OECD, एशिया विकास बैंक और विश्व बैंक के तत्त्वावधान में स्थापित किया गया है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही
उत्तर – (a) केवल 1
11. निम्नलिखित नैशनल पार्कों में से किस एक की जलवायु उष्णकटिबंधीय से उपोष्ण, शीतोष्ण और आर्कटिक तक परिवर्तित होती है?
(a) कंचनजंघा नैशनल पार्क
(b) नंदादेवी नैशनल पार्क
(c) नेवरा वैलि नैशनल पार्क
(d) नामदफा नैशनल पार्क
उत्तर (d) नामदफा नेशनल पार्क
12. ‘बायोकार्बन फंड इनिशिएटिव फॉर सस्टेनेबल फॉरेस्ट लैंडस्केप्स (BioCarbon Fund Initiative for Sustainable Forest Landscapes) का प्रबन्धन निम्नलिखित में से कौन करता है ?
(a) एशिया विकास बैंक
( b) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(c) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
(d) विश्व बैंक
उत्तर (d) विश्व बैंक
13. भारत के एक विशेष क्षेत्र में, स्थानीय लोग जीवित वृक्षों की जड़ों का अनुवर्धन कर इन्हें जलधारा के आर-पार सुदृढ़ पुलों में रूपान्तरित कर देते हैं। जैसे-जैसे समय गुजरता है, ये पुल और अधिक मज़बूत होते जाते हैं। ये अनोखे ‘जीवित जड़ पुल’ कहाँ पाये जाते हैं?
(a) मेघालय
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) झारखण्ड
(d) तमिलनाडु
उतर (a) मेघालय
14. निम्नलिखित राज्यों पर विचार कीजिए :
1. अरुणाचल प्रदेश
2. हिमाचल प्रदेश
3. मिज़ोरम
उपर्युक्त राज्यों में से किसमें/किनमें ‘उष्णकटिबन्धीय आर्द्र सदापर्णी वन’ होते हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (c)
15. वन कार्बन भागीदारी सुविधा (फॉरेस्ट कार्बन पार्टनरशि फेसिलिटि)’ के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1. यह सरकारों, व्यवसाय, नागरिक समाज और देशी जन (इंडिजिनस पीपल्स) की एक वैश्विक भागीदारी है।
2. यह धारणीय (सस्टेनेबल) वन प्रबन्धन हेतु पर्यावरण-अनुकूली (ईको-फ्रेंडली) और जलवायु अनुकूलन (क्लाइमेट ऐडेप्टेशन) प्रौद्योगिकियों (टेक्नोलॉजीज़) के विकास के लिए वैज्ञानिक वानिकी अनुसंधान में लगे विश्वविद्यालयों, विशेष (इंडिविजुअल) वैज्ञानिकों तथा संस्थाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
3. यह देशों की, उनके ‘वनोन्मूलन और वन- निम्नीकरण उत्सर्जन कम करने + [(रिड्यूसिंग एमिसन्स फ्रॉम डीफॉरेस्टेशन ऐंड फॉरेस्ट डिग्रेडेशन +) (REDD+)]’ प्रयासों में वितीय एवं तकनीकी सहायता प्रदान कर, मदद करती है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर – (c)
16. ‘बर्डलाइफ इंटरनैशनल (BirdLife International)’ नामक संगठन के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से बार्षिक कौन-सा/से कथन सही है।हैं?
1. यह संरक्षण संगठनों की विश्वव्यापी भागीदारी है।
2. ‘जैव विविधता हॉटस्पॉट’ की संकल्पना इस संगठन से शुरू हुई।
3. यह ‘महत्त्वपूर्ण पक्षी एवं जैव विविधता क्षेत्र’ (इम्पॉर्टेन्ट बर्ड ऐंड बॉयोडाइवर्सिटि एरियाज़)’ के रूप में ज्ञात/निर्दिष्ट स्थलों की पहचान करता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर – (c) केवल 1 और 3
17. भारत में, निम्नलिखित में से किस एक वन-प्ररूप में, सागौन (टीक) एक प्रभावी वृक्ष स्पीशीज़ है?
(a) उष्णकटिबंधीय आर्द्र पर्णपाती वन
(b) उष्णकटिबंधीय वर्षा वन
(c) उष्णकटिबंधीय कँटीली झाड़ी वन
(d) घासस्थलयुक्त शीतोष्ण वन
उत्तर (a) उष्णकटिबंधीय आर्द्र पर्णपाती वन
18. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, ‘पारितंत्र (ईकोसिस्टम)’ शब्द का सर्वोत्कृष्ट वर्णन है?
(a) एक-दूसरे से अन्योन्यक्रिया करने वाले जीवों (ऑर्गनिज़्म्स) का एक समुदाय
(b) पृथ्वी का वह भाग जो सजीव जीवों (लिविंग ऑर्गनिज़्म्स) द्वारा आवासित है।
(c) जीवों (ऑर्गनिज़स) का समुदाय और साथ ही वह पर्यावरण जिसमें वे रहते हैं
( d) किसी भौगोलिक क्षेत्र के वनस्पतिजात और प्राणिजात
उतर (c) जीवों का समुदाय और साथ ही और वह पर्यावरण जिसमें रहते है
Read Also –
UPSC MAINS PREVIOUS YEAR QUESTION SUBJECT WISE