जीवन में दिन प्रतिदिन के विवादों को कैसे सुलझाए । How to deal with controversial issues in Hindi
How to deal with controversial issues
Exam point of view से देखे तो ये टॉपिक UPSC GS 4 के एथिक्स पेपर में आता हैं। वैसे विवादों का समाधान (How to deal with controversial issues in Hindi ? ) आम जिंदगी में भी काम आने वाला टॉपिक हैं।
जीवन में आपका अपने दोस्तों के साथ अपने परिवार वालों के साथ अपने पार्टनर के साथ कभी न कभी विवाद होता है। यह एक आम बात है परंतु हमेशा जब हमारा विवाद होता है तो हमको भी बात को सुलझाने के लिए प्रयास करना चाहिए कोई विवाद आगे न बढ़े और उसको कैसे सुलझाए उसके लिए कुछ पॉइंट्स ध्यान रख सकते हैं। deal with controversial issues
निम्न बातों को ध्यान में रखकर और जीवन में अपनाकर हम विवाद को सुलझा सकते हैं ( How to deal with controversial issues / solve controversy in life ) –
1. जब भी हमारा किसी मुद्दे पर विवाद हो तो हमें प्रयास करना चाहिए कि विवाद का मुद्दा वर्तमान तक ही सीमित रहे। हमें कभी भी विवाद में अतीत की बातों को नहीं उठाना चाहिए क्योंकि इससे हमारे रिश्ते में ओर ज़्यादा दूरियां आने की संभावना बनती है । इसलिए विवाद को वर्तमान के मुद्दे तक ही सीमित रखने का प्रयास करें।
2. जब विवाद हो रहा हो तो अपने शब्दों का चयन बड़ी ही सावधानी से करना चाहिए और जो हम तर्क देते हैं उन्हें भी बड़ी सावधानी से रखना चाहिए क्योंकि अनेक बार हम कुछ गलत शब्दों को चयन कर देते हैं। बात को गलत तरीके से रख देते हैं तो तब विवाद सुलझाने की जगह ओर बढ़ जाता है । इससे समस्या और अधिक गंभीर हो सकती है इसलिए शब्दों का चयन बहुत सोच समझकर करना चाहिए।
3. विवाद के समय हमेशा हमें यह भी प्रयास करना चाहिए कि जिस समस्या पर विवाद हो रहा है । उस समस्या को हमें दूसरे व्यक्ति की दृष्टिकोण से देखने का भी प्रयास करना चाहिए क्योंकि बहुत बार होता यह है कि हम किसी विवाद में केवल अपने दृष्टिकोण से सोच रहे होते हैं बल्कि दूसरे व्यक्ति की दृष्टिकोण से देखने पर हमें सारी समस्या की जड़ ही समझ में आ जाती हैं। फिर समझ में जा जाता है कि वह व्यक्ति भी अपनी जगह सही है इसलिए हमेशा विवाद में समस्या को दूसरे व्यक्ति के दृष्टि से या नजरिए से भी देखने का प्रयास करना चाहिए।
4. हमें हमेशा समस्या का समाधान करने के लिए ऐसे पक्ष पर सहमत होना चाहिए। जो दोनों के लिए मान्य हो ऐसा न हो कि हम समस्या का समाधान के लिए केवल अपने पक्ष को ही सबसे ऊपर रखें बल्कि समाधान दोनों पक्षों द्वारा मान्य होना चाहिए।
5. कभी-कभी जीवन में ऐसी समस्याएं आती हैं या ऐसे मुद्दे पर विवाद होता है; जिसका समाधान हो ही नहीं सकता हो या वर्तमान में समाधान करना संभव ही न हो। ऐसे में हमें आपसी सहमति से यह निर्णय करना चाहिए कि आज के बाद हम इस समस्या पर या विवाद पर कभी चर्चा ही नहीं करेंगे। ऐसा करने से समस्या को ज्यादा गंभीर बनने से हम रोक सकते हैं । जिससे समय रहते अपने रिश्तों को तथा अपने करीबियों को अपने से दूर होने से रोक सकते हैं।
6. और अंत में सबसे बड़ी बात जो सभी विवादों की जड़ समाप्त कर सकती है परंतु उसके लिए एक बड़ा दिल होना अति आवश्यक है और कहा भी जाता है कि बहादुर वह नहीं होता जो माफ करना नहीं जानता बल्कि बहादुर वह होता है जो माफ करना जानता है। अतः अंत में जहां तक संभव हो सके हमें अगले को उसकी गलतियों के लिए मन से माफ कर देना चाहिए।
अंत में summary –
How to deal with controversial issues ?
1. अतीत की बाते न उठाएं
2. शब्दों का चयन सही करें
3. दूसरे के नज़रिये से भी देखने का प्रयास करें
4. समाधान या solution सभी पक्षो को स्वीकार हो
5. जिसका समाधान न हो सके उस बात को उठाएं ही नहीं
6. अंत में हो सके तो माफ़ कर देना चाहिए
READ ALSO –
विवेक का संकट किसे कहते है ? vivek ka sankat kya hai | What is Crisis Of Conscience in Hindi ? GS-4
आदि शंकराचार्य जी की 5 महत्वपूर्ण शिक्षाएं। 5 Important lessons of Adi Shankaracharya in Hindi
गांधार मूर्ति कला | Gandhara Murti Kala Shaili Upsc In Hindi | Important Topic GS- 1 |
अमरावती मूर्ति कला शैली | Amaravati Murti kala Shaili In Hindi | GS-1 Art & Culture Important Topic
Salient Features Of Indian Society in Hindi | भारतीय समाज की प्रमुख विशेषताएँ | GS-1 Important topic
लोक निति की विशेषताएं | Characteristics of Public Policy UPSC Notes In Hindi