How to read effectively for UPSC Exam Preparation | UPSC ki tayari kaise kare | UPSC के लिए कैसे पढ़े
UPSC Exam Preparation
यूपीएससी परीक्षा ( UPSC Exam Preparation) भारत के सबसे कठिन एग्जाम में से एक हैं। कही न कही यूपीएससी परीक्षा ( UPSC Exam Preparation) को भारत का सबसे कठिन एग्जाम ही कहना सही रहेगा। ऐसे में जब विद्यार्थी इस परीक्षा की तैयारी करने आते हैं तो उनके मन मे अनेक डाउट होते है । जैसे कि How to read effectively for UPSC Exam Preparation / how to study in smart way / How to study UPSC EXAM syllabus quickly / How to read a book for upsc exam /upsc ki tayari kaise kare / upsc ke liye kaise padhe / UPSC Exam Preparation के लिए कैसे पढे ? इस लेख में ऐसे ही अनेक सवालों के जवाब देने का प्रयास किया गया हैं। सबसे पहले तो हम ये मानकर चलेंगे कि जो विद्यार्थी ये आर्टिकल पढ़ रहे हैं। उन्हें यूपीएससी एग्जाम का सिलेबस तथा एग्जाम की ( Upsc exam syllabus and Upsc exam pattern ) प्रकृति के विषय में समुचित जानकारी है क्योंकि जब कोई विद्यार्थी इन सब के विषय में जानता होगा तभी वह यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam Preparation) की तैयारी करना प्रारंभ करेगा। UPSC Exam Preparation
अतः हम यह मानकर चलेंगे कि इस आर्टिकल को पढ़ने वाली विद्यार्थी की यूपीएससी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न से अच्छी तरह परिचित हैं। तभी वो ये how to read effectively for upsc exam का जवाब ढूँढ़ रहा हैं।
अब अपने मुख्य बिंदु पर आते हैं सबसे पहले हमें यह समझना होगा कि यूपीएससी एग्जाम का सिलेबस एक बड़ा सिलेबस है । जिसको कम समय में पूरा करने के लिए हमें कुछ बिंदुओं का ध्यान रखना होगा।
सबसे पहले हमको यह भी समझना होगा कि हमको यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा ( Upsc Pre Exam ) के साथ साथ ही मुख्य एग्जाम ( Upsc mains exam ) के लिए भी पढ़ना है। अतः तथ्यों को याद रखने के साथ-साथ विषय की समझ और गहन जानकारी भी लेनी आवश्यक है ।
अतः सबसे पहले किसी भी की पुस्तक को एक औसत रफ्तार से अधिक थोड़ा तेज पढ़ना होगा तथा हमको ध्यान रखना होगा कि इससे हमारे समझने की क्षमता बाधित ना हो । हमको पुस्तक में उपस्थित विषय को समझते हुए थोड़ा तेज गति से पढ़ना होगा।
यूपीएससी परीक्षा ( UPSC Exam Preparation) के लिए पढ़ते समय ये बाते जरूर ध्यान रखे –
1. थोड़ा तेज गति से पढ़े। ऐसा नहीं कि दिन में केवल 3 या 4 ही पेज पढ़ पा रहे हैं। इतनी गति आवश्यक हो कि शुरुआत में 40 से 50 पेज पढ़ सकें।
2. केवल गति के चक्कर में ये न हो कि कहानी की तरह पढ़ते जाए। विषय की समझ भी विकसित करनी जरूरी हैं। और महत्वपूर्ण तथ्य भी याद रखने हैं।
3. अतः गुणवत्ता बनाते हुए विषय की समझ विकसित करते हुए आगे बढ़ना हैं।
अब हम जानेंगे कि कैसे कोई बुक को अच्छे से पढ़े / How to read effectively for UPSC Exam Preparation –
1. टॉपिक को पहले you tube या नेट से थोड़ा समझ ले –
इसमें करना ये है कि आपने जो भी विषय लिया है । और उस विषय मे जो भी टॉपिक पढ़ रहे है उसकी एक समझ बनाने के लिए you tube के किसी अच्छे चैनल से एक ऊपरी जानकारी ले सकते हैं। इससे आपको उसके पीछे के आधार के बारे में जानकारी हो जाएंगी । साथ ही जब वही टॉपिक बुक से पढ़ोगे तो अच्छे से और जल्दी समझ भी आएगा।
2. यूपीएससी परीक्षा ( UPSC Exam Preparation) के पुराने सालों में आए उस टॉपिक से संबंधित सवालों को पढ़े और विश्लेषण करें –
इसमें आप यह कर सकते हैं कि पुराने सालों में जो पेपर आए हैं । उससे संबंधित टॉपिक वाइज previous year question bank ले सकते हैं तथा जब भी कोई टॉपिक पढ़े। उससे संबंधित प्रश्न किस तरह से आए हैं यह जानने के लिए आप उससे संबंधित पहले सालों के प्रश्नों को एक बार देख सकते हैं । इससे आपको एक समझ विकसित होगी कि इस टॉपिक से यूपीएससी में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं तथा आगे किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाने की संभावना है। अतः पुराने प्रश्नों का विश्लेषण करना अति आवश्यक है।
3. अब बुक से टॉपिक को पढ़े –
अब आप जब यूट्यूब से उस टॉपिक के विषय में एक समझ विकसित कर चुके हैं तथा आप यह भी विश्लेषण कर चुके हैं कि इस टॉपिक से संबंधित किस प्रकार के सवाल यूपीएससी पेपर में पूछे जाते हैं। अब आप जब बुक से इस टॉपिक को पढ़ रहे होंगे तो एक तो आप को समझने में आसानी होगी तथा आपको यह भी मालूम पड़ जाएगा कि हम को किस जगह ज्यादा ध्यान देना है तथा टॉपिक के किस भाग पर ज्यादा ध्यान देना है। जिससे ज्यादा प्रश्न आते हैं तथा हमें यह भी ध्यान रखना है कि अब हमको यह टोपी किताब से अच्छी तरह पढ़ना है।
4. बुक में ही मुख्य तथ्यों को हाईलाइट करें या साइड में लिखे (UPSC Exam Preparation) –
अब जवाब बुक से उस टॉपिक को पढ़ रहे होंगे तो हमें यह ध्यान रखना है कि उस टॉपिक में जो भी तथ्य महत्वपूर्ण है उन्हें हाइलाइटर से हाईलाइट कर सकते हैं। तथा कुछ तथ्यों को किताब के उसी पेज पर एक तरफ में ही उपलब्ध खाली जगह में लिख सकते हैं।
इससे यह होगा कि जब हम दोबारा इस टॉपिक को पढ़ेंगे तो रिविशन करने में एक तो कम समय लगेगा साथ ही हमको जो महत्वपूर्ण तथ्य हैं। उनको आसानी से देख कर पढ़ सकते हैं और उनको जल्दी से याद कर सकते हैं।
Read Also –BOOK REVIEW :- INDIAN POLITY BOOK BY M. LAKSHMIKANT / भारतीय राज्यव्यवस्था बुक एम लक्ष्मीकांत
Read Also –10 things to learn from TvF Aspirants | TvF Aspirants से हमें ये 10 बाते जरुर सीखनी चाहिए। TvF Aspirants se kya sikhe
Read Also –7 Myths about UPSC Civil Services Exam | UPSC सिविल सेवा परीक्षा से जुड़े 7 मिथक
5. ज्यादा समय मत ले / समय का ध्यान रखे –
अगर कोई टॉपिक 1 घंटे में पूरा हो सकता है और हम उसे पूरा करने में 5 घंटे लगा रहे हैं । तो यह एक बहुत बड़ी समय की हानि है। अतः हमें यह ध्यान रखना होगा कि एक टॉपिक पर उसकी महत्व के आधार पर ही पढ़े। जो टॉपिक जितना आवश्यक है उस पर उतना ही समय व्यतीत करें। किसी टॉपिक पर अनावश्यक समय व्यतीत नहीं करना है क्योंकि हमें यह ध्यान रखना है कि हमें कम समय में एक बहुत बड़ा यूपीएससी का सिलेबस पूरा करना हैं।
6. टॉपिक के बारे में नेट पर ओर जानकारी ले सकते है या किसी अन्य किताब से ऊपरी तौर पर पढ़ कर देख सकते हैं ( UPSC Exam Preparation)-
जो टॉपिक हम पढ़ रहे हैं। उसे पढ़ने के बाद हम यह कर सकते हैं कि उसके विषय में थोड़ा नेट पर भी सर्च कर सकते हैं। किसी टॉपिक को एक बुक से अच्छी तरह पढ़ने के बाद नेट पर रिसर्च करने में कोई बुरी बात नहीं है। इससे हम यह देख सकते हैं कि उस विषय से संबंधित हम अपनी समझ कैसे बढ़ा सकते हैं या कैसे विकसित कर सकते हैं। इसके लिए हम उस टॉपिक के लिए अगर आपके पास कोई अन्य पुस्तक है । उसमें से ऊपरी तौर पर पढ़ सकते हैं अगर उसमे उस टॉपिक से संबंधित कोई अन्य जानकारी या तथ्य मौजूद है तो वह भी हमें प्राप्त हो जाएंगे । जैसे अगर हम आधुनिक भारत पढ़ने के लिए स्पेक्ट्रम का प्रयोग करते है। और हमारे पास आधुनिक भारत विपिन चंद्रा की बुक भी मौजूद है तो हम उसे भी ऊपरी तौर पर एक बार पढ़ सकते हैं । यहाँ भी ध्यान ये रखना है कि ज्यादा समय नहीं लगना चाहिए।
7. UPSC Exam Preparation करते समय What ( क्या ) , why ( क्यों ) , where ( कहाँ) , how ( कैसे ) , who ( कौन) , when( कब) जानना अत्यंत आवश्यक ये जरूर ध्यान रखे –
जब किसी विषय में हम कुछ पढ़ रहे हो तो उसके विषय में ये 6 जानकारी या तथ्य या समझ होनी बहुत जरूरी हैं। अगर मानलो हम आधुनिक भारत में कोई टॉपिक पढ़ रहे हैं जैसे मानलो 1857 क्रांति के विषय मे पढ़ रहे हैं। तो जानना आवश्यक है कि ये कहाँ हुआ था , कब से कब तक हुआ था, इसके नेता या नेतृत्व कर्ता कौन थे, इसके होने के कारण क्या थे, इसके क्या परिणाम हुए, कैसे इसे दबाया गया , कैसे इसके नेतृत्व कर्ताओ ने काम किया , आदि आदि।
अतः हमें जब इन 6 तथ्यों या विषयो की जानकारी अच्छे से हो जाएगी तभी किसी टॉपिक को पूर्ण माने।
8. आँखों के साथ मन भी केंद्रित रखे , पेंसिल का प्रयोग करें (UPSC Exam Preparation) –
जब हम स्कूल में पढ़ते थे और अध्यापक किताब पढ़ने के लिए बोलता था। हम जिस लाइन को पढ़ते थे वहाँ पर उँगली रख कर पढ़ते थे। जब पढ़ते थे तो जैसे जैसे हम आगे बढ़ते जाते थे तो हमारी उंगली भी उसी के साथ साथ आगे बढ़ती जाती थी । ऐसे ही हम यहां कर सकते हैं । यहां पर हम एक पेंसिल का प्रयोग कर सकते है जो लाइन हम पढ़ रहे हैं उस पर पेंसिल को केंद्रित करके आंखों को भी वहीं पर केंद्रित कर सकते हैं। जिससे हम अच्छी तरह से ध्यान केंद्रित कर सकते हैं ।
हमें यह भी ध्यान रखना है कि पुस्तक पर हमारी पेंसिल और आंखों के केंद्रित होने के साथ-साथ हमारा मन भी केंद्रित होना चाहिए। ऐसा नहीं है कि हम बैठे तो पुस्तक के सामने है परंतु हमारा मन कहीं बाहर घूम रहा है । अगर हम ऐसा करेंगे तो जो टॉपिक 5 मिनट में कर सकते हैं। उसे करने में काफी समय लग जाएगा । अतः पेंसिल , आंखों और मन को केंद्रित करके ही पढ़ना हैं।
HKT BHARAT के सोशल मीडिया ( social media ) माध्यमों को like करके निरंतर ऐसे और लेख पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहे |
शिवेंद्र सिंह चौहान
शिवेंद्र सिंह चौहान -
शिक्षा - बी. टेक. मैकेनिकल इंजीनियरिंग / समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर ( Post Graduation ) किया हैं।
कार्यानुभव - 9 साल कॉर्पोरेट सेक्टर में - क्वालिटी इंजीनियर , डिज़ाइन इंजीनियर , ऑपरेशन मैनेजर के पदों पर कार्य करने का अनुभव प्राप्त है।
ब्लॉगिंग के क्षेत्र में भी 4 वर्ष का अनुभव प्राप्त है।
[…] […]