MONTHLY CURRENT AFFAIRS ( JUNE MONTH) IN HINDI / IMPORTANT MONTHY CURRENT AFFAIRS FOR ALL COMPETITIVE EXAMS / जून महीने का करंट अफेयर्स
MONTHLY CURRENT AFFAIRS FOR UPSC / UPCS/ RAILWAY / OTHER EXAMS / महीने का करंट अफेयर्स
MONTHLY CURRENT AFFAIRS
1. विश्व का पहला नैनो यूरिया लिक्विड उर्वरक :-
- भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (IFFCO) ने विश्व का पहला नैनो यूरिया लिक्विड उर्वरक तैयार किया है।
- इसे स्वदेशी रूप से नैनो बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर ( कलोल, गुजरात) में विकसित किया गया हैं।
- यह आत्मनिर्भर भारत व आत्मनिर्भर कृषि के तहत स्वदेशी निर्माण हैं।
२. ऐम्बिटैग (AmbiTAG) :-
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रोपड़, पंजाब ने इंटरनेट ऑफ़ थिंक्स (Internet of Thing) उपकरण ऐम्बिटैग (AmbiTag) विकसित किया है|
- यह खराब होने वाले उत्पादों, टीकों और यहाँ तक कि शरीर के अंगों व रक्त के संचार के दौरान उनके आसपास का रियल टाइम तापमान दर्ज करता है।
- इस डिवाइस को प्रौद्योगिकी नवाचार केंद्र अवध (AWADH- कृषि एवं जल तकनीकी विकास केंद्र) और उसके स्टार्टअप स्क्रैचनेस्ट (ScratchNest) के अंतर्गत विकसित किया गया है।
३. ”अंकुर” योजना :-
- मध्य प्रदेश सरकार ने ‘अंकुर’ नामक योजना का शुभारंभ किया है, इसके तहत नागरिकों को मानसून के दौरान पेड़ लगाने के लिये सम्मानित किया जाएगा।
४. फेंग्युन-4B :-
- चीन ने वर्ष 2021 के अपने 16वें कक्षीय प्रक्षेपण के साथ ‘फेंग्युन-4B’ मौसम उपग्रह को भू-समकालिक स्थानांतरण कक्षा में सफलतापूर्वक भेज दिया है।
- ‘फेंग्युन-4B’ उपग्रह का उपयोग मौसम विश्लेषण एवं पूर्वानुमान और पर्यावरण तथा आपदा निगरानी के लिये किया जाएगा।
५. ब्लू-फिन महासीर (Blue-finned Mahseer) :-
ब्लू-फिनेड महासीर (Blue-finned Mahseer) को इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंज़र्वेशन ऑफ नेचर (IUCN) ने अपनी रेड लिस्ट में लुप्तप्राय (Endangered) से कम चिंतनीय (Least Concern) श्रेणी में स्थानांतरित किया है।
६. रायमोना राष्ट्रीय उद्यान :-
- असम के मुख्यमंत्री ने भूटान की सीमा से लगे बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (BTR) के तहत कोकराझार ज़िले में ‘रायमोना रिज़र्व फॉरेस्ट’ को राज्य के छठे राष्ट्रीय उद्यान के रूप में घोषित किया है।
७. नॉलेज इकॉनमी मिशन :-
- केरल सरकार ने राज्य में शिक्षित युवाओं को रोज़गार प्रदान करने और ‘ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था में संलग्न श्रमिकों’ को समर्थन प्रदान करने हेतु चल रही विभिन्न योजनाओं को एक साथ एक कार्यक्रम के तहत लाने के लिये ‘नॉलेज इकॉनमी मिशन’ की शुरुआत की है।
८. CEO वाटर मैंडेट :-
- NTPC लिमिटेड, प्रतिष्ठित संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पेक्ट (United Nations’ Global Compact) के CEO वाटर मैंडेट (CEO Water Mandate) का हस्ताक्षरकर्त्ता बन गया है।
९. ऑपरेशन पैंजिया (Pangea) XIV : इंटरपोल :-
- अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन (इंटरपोल) द्वारा ऑपरेशन पैंजिया XIV (Operation Pangea XIV) के माध्यम से नकली दवाओं और उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री को लक्ष्य बनाया गया।
10 . युवा लेखकों के लिये युवा योजना :-
- भारतीय प्रधानमंत्री ने युवा लेखकों को प्रशिक्षित करने के लिये एक परामर्श कार्यक्रम ‘युवा, आगामी और बहुमुखी लेखक‘ (Young, Upcoming and Versatile Authors- YUVA) योजना की घोषणा है।
MONTHLY CURRENT AFFAIRS FOR UPSC / UPCS/ RAILWAY / OTHER EXAMS / महीने का करंट अफेयर्स
११. मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना :-
- राजस्थान सरकार ने ‘मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना’ को मंज़ूरी दी हैं।
- मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना कृषि बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 1,000 रुपए प्रदान किये जाएंगे।
- राज्य सरकार द्वारा मीटर उपभोक्ताओं को बिजली बिलों पर प्रतिमाह 1,000 रुपए और अधिकतम 12,000 रुपए प्रतिवर्ष प्रदान किये जाएंगे।
१२. चक्रवात डिटेक्शन तकनीक :-
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर के शोधकर्त्ताओं ने एक ऐसी तकनीक विकसित की है जो अंतरिक्ष में मौजूद उपग्रहों से पूर्व ही हिंद महासागर के ऊपर उष्णकटिबंधीय चक्रवातों का पता लगाने में मददगार साबित हो सकती है।
१३. ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स: EIU :-
- ऑकलैंड (न्यूज़ीलैंड) ने इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) द्वारा जारी विश्व के 140 शहरों के ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स (Global Liveability Index) में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।
- शीर्ष 3 रहने योग्य शहर:
- ऑकलैंड (न्यूज़ीलैंड), ओसाका (जापान), एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया)।
- निचले स्तर के 3 रहने योग्य शहर:
- दमिश्क (सीरिया), लागोस (नाइजीरिया), पोर्ट मोरेस्बी (पापुआ न्यू गिनी)।
१४. नमस्ते योग’ मोबाइल एप :-
- ‘नमस्ते योग’ नाम से मोबाइल एप की शुरूआत की गई है।
- ‘नमस्ते योग’ एप को लोगों के लिये एक सूचना मंच के रूप में तैयार किया गया है। ‘नमस्ते योग’ का उद्देश्य योग के बारे में जागरूकता बढ़ाना और इसे अधिक-से-अधिक लोगों के लिये सुलभ बनाना है।
१५. एक्सटेंशन ऑफ हॉस्पिटल परियोजना :-
- कोविड-19 के विरुद्ध भारत की लड़ाई में विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों और छोटे शहरों में स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी अवसंरचना की एक बड़ी कमी को दूर करने के लिये भारत ने विभिन्न राज्यों में ‘एक्सटेंशन ऑफ हॉस्पिटल’ नाम से एक परियोजना की शुरुआत की है।
16 . युवा शक्ति कोरोना मुक्ति अभियान :-
- मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के लोगों को कोविड-19 महामारी के बारे में जागरूक करने के लिये ‘युवा शक्ति कोरोना मुक्ति अभियान’ शुरू किया है।
- इस अभियान का प्राथमिक उद्देश्य युवा शक्ति के माध्यम से कोरोना से मुक्ति का लक्ष्य निर्धारित करना है।
१७. कवल प्लस कार्यक्रम :-
केरल सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने ‘कवल प्लस’ कार्यक्रम को राज्य के पाँच अन्य ज़िलों में विस्तारित करने की घोषणा की है।
१८. अभ्यास ‘सी ब्रीज 2021’ :-
- यूक्रेन तथा संयुक्त राज्य अमेरिका ने काला सागर में संयुक्त नौसैनिक अभ्यास ‘सी ब्रीज‘ (Sea Breeze) की शुरुआत की है।
१९. भारत का पहला रैबीज़ मुक्त राज्य: गोवा :-
- गोवा के मुख्यमंत्री ने राज्य को देश का पहला रैबीज़ मुक्त राज्य घोषित किया है।
२०. “लैंड फॉर लाइफ” पुरस्कार :-
- राजस्थान के एक जलवायु कार्यकर्त्ता श्याम सुंदर ज्ञानी को अपनी पर्यावरण संरक्षण अवधारणा- पारिवारिक वानिकी हेतु संयुक्त राष्ट्र का प्रतिष्ठित “लैंड फॉर लाइफ” पुरुस्कार दिया गया है।
MONTHLY CURRENT AFFAIRS FOR UPSC / UPCS/ RAILWAY / OTHER EXAMS / महीने का करंट अफेयर्स
21 . राजस्थान का चौथा बाघ अभयारण्य :-
- राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) की तकनीकी समिति ने राजस्थान के रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभयारण्य (Ramgarh Vishdhari wildlife sanctuary) को बाघ अभयारण्य बनाने की मंज़ूरी दी है।
२२. इन-ईयू नेवफोर’ संयुक्त नौसेना अभ्यास :-
- इन-ईयू नेवफोर’ संयुक्त नौसेना (IN-EUNAVFOR) अभ्यास अदन की खाड़ी में आयोजित गया है।
- समें भारतीय नौसेना के साथ-साथ अन्य नौसैनिक बल इटली, स्पेन और फ्रांस के हैं।
- इस नौसैनिक अभ्यास में उन्नत वायु रक्षा और पनडुब्बी रोधी अभ्यास, सामरिक युद्धाभ्यास, खोज और बचाव तथा अन्य समुद्री सुरक्षा अभियान शामिल थे
२३. प्रोजेक्ट O2 फॉर इंडिया :-
- कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बीच केंद्र सरकार ने महामारी संबंधी भविष्य की चुनौतियों से निपटने और मेडिकल उपयोग हेतु ऑक्सीजन के उत्पादन को बढ़ाने के लिये ‘प्रोजेक्ट O2 फॉर इंडिया’’ लॉन्च किया है।
- भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय (भारत सरकार) की एक पहल है
- जिसका उद्देश्य मेडिकल उपयोग हेतु ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिये देश की क्षमता बढ़ाने हेतु काम कर रहे हितधारकों की मदद करना है।
२४. नमामि गंगे कार्यक्रम :-
- नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत पश्चिम बंगाल के महेशतला (गंगा नदी के पूर्वी तट पर स्थित शहर) में 35 MLD (मेगा लीटर प्रतिदिन) सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विकास के लिये एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गए।
- इस प्लांट के निर्माण हेतु हाइब्रिड वार्षिकी पीपीपी मोड के तहत हस्ताक्षर किये गए थे।
MONTHLY CURRENT AFFAIRS FOR UPSC / UPCS/ RAILWAY / OTHER EXAMS / महीने का करंट अफेयर्स
READ ALSO – First World War : Treaty of Versailles | प्रथम विश्व युद्ध : वर्साय की संधि
READ ALSO – BOOK REVIEW :- INDIAN POLITY BOOK BY M. LAKSHMIKANT / भारतीय राज्यव्यवस्था बुक एम लक्ष्मीकांत
READ ALSO – BOOK REVIEW AND SUMMARY – मुझे बनना है UPSC टॉपर
READ ALSO – WHAT IS UPSSSC PET EXAM / SYLLABUS / आज हैं परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि |
READ ALSO – Strategy for success in competitive exam | प्रतिस्पर्धी परीक्षा में पास होने की रणनीति क्या हो ।
HKT BHARAT के सोशल मीडिया ( social media ) माध्यमों को like करके निरंतर ऐसे और लेख पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहे |