Motivational Poem in Hindi
मोटिवेशनल कविता हिन्दी में
Motivational Poem in Hindi
जीवन में उतार चढ़ाव आते ही रहते हैं। ऐसे में आवश्यक होता हैं , सभी समस्याओं से लड़ते हुए आगे बढ़ते जाना। यहाँ पर हमारा प्रयास यही है कि कैसे जीवन की हर परिस्थिति में सकारात्मकता को बनाये रखा जाए। यहाँ पर motivational poem in hindi /मोटिवेशनल कविता के माध्यम से यही संदेश देने का प्रयास किया गया है कि जीवन में आगे बढ़ते रहना कितना जरूरी होता हैं।
Motivational Poem ( मोटिवेशनल कविता ) –
जीवन में तू आगे बढ़ता चल।
समस्याओं से तू लड़ता चल।।
रोने को है ज़िन्दगी में हज़ार बहाने।
जीने के लिए कुछ तो अपनाले ।।रहता हैं क्यों तू हर दम उदास।
कर संघर्ष और बदल दे तू इतिहास।।जीवन में तू आगे बढ़ता चल।
समस्याओं से तू लड़ता चल।।जो कहते हैं कि तुझसे नहीं हो पाएगा।
पूछो कौन हो तुम , जो ये बताएगा।
कह दे उन्हें एक दिन मेरा भी आएगा।।अब बोल मत , बस करके कुछ दिखा।
इस बंजर जीवन को उपजाऊ बना।।कौन है जो कभी घिरा नहीं मुसीबत से।
पर जीता वही जो झुका नहीं हालातो से।।जीवन में तू आगे बढ़ता चल।
समस्याओं से तू लड़ता चल।।
SEARCH TERMS : Motivational Poem in Hindi | मोटिवेशनल कविता हिन्दी में
READ ALSO : पिता पर कविता | POEM ON FATHER IN HINDI
READ ALSO : माँ पर कविता / Poem on Mother in hindi
READ ALSO : सकारात्मक सोच कैसे बनाये , कविता , निबंध | HOW TO DEVELOP POSITIVE THINKING IN HINDI |
HKT BHARAT के सोशल मीडिया ( social media ) माध्यमों को like करके निरंतर ऐसे और लेख पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहे |