NBCFDC In Hindi
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त और विकास निगम ( NBCFDC In Hindi ) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत में भारत सरकार का उपक्रम है।
इसे एक गैर-लाभकारी कंपनी के रूप कंपनी अधिनियम 1956 की धारा 25 के तहत 13 जनवरी, 1992 को में शामिल किया गया था। NBCFDC In Hindi
उद्देश्य-
पिछड़े वर्गों को लाभ पहुँचाने हेतु आर्थिक एवं विकासात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देना
इन वर्गों के गरीबों की सहायता कौशल विकास और स्वरोजगार के क्षेत्र में भी सहयोग करना।
Related Posts-
अन्य संस्थाओ को पढ़े – संस्थाएं
कस्तूरी हिरन MUSK DEER- IMPORTANT SPECIES PAPER-1
समुद्री गाय / डुगोंग / Dugong – IMPORTANT SPECIES FOR UPSC EXAM IN HINDI | PRE PAPER-1
HKT TEAM
HKT TEAM का लक्ष्य हिंदी भाषा में रिसर्च करके सरल से सरल तरीके से ज्ञान वर्धक कंटेंट उपलब्ध कराना तो है ही साथ ही युवाओ के व्यक्तित्व के बहुमुखी विकास हेतु अनेक महत्वपूर्ण विषयो पर ( जैसे की व्यक्तित्व विकास , प्रोत्साहन आदि ) लेख के माध्यम से मार्गदर्शन भी प्रदान करना हैं।