National Institute Of Disaster Management In Hindi | NIDM UPSC In Hindi
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान की स्थापना {NIDM UPSC In Hindi} , आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत की गई है।
यह आपदा प्रबंधन अधिनियम के अध्याय 7 के प्रावधानों के अनुसार गठित एक वैधानिक निकाय है।
आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान की प्रमुख जिम्मेदारियों में से मानव संसाधन बनाना क्षमता निर्माण करना प्रशिक्षण देना अनुसंधान करना आपदा प्रबंधन परियोजनाओं का दस्तावेजीकरण करना और विधायी परिवर्तनों की पैरवी करना है।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान राज्य सरकारों को तकनीकी सहायता भी प्रदान करता है । यह कार्य इसके द्वारा राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थानों में आपदा प्रबंधन केंद्रों के माध्यम से किया जाता है।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए तकनीकी संगठनों के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के साथ, शैक्षणिक संस्थानों के साथ , राज्य और स्थानीय सरकारों तथा विदेशों में द्विपक्षीय और बहुपक्षीय अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के साथ काम करता है तथा इनके साथ मिलकर रणनीतिक साझेदारी का निर्माण भी करता है।
संस्थान का मिशन सभी स्तरों पर आपदा रोकथाम और तैयारी क्षमताओं को बढ़ाकर भारत को अधिक आपदा प्रतिरोधी बनाना है।
Related Post –
https://www.hktbharat.com/crowd-management-disaster-management-upsc-hindi-ndma-guidelines-crowd-management-hindi-ndma-guidelines-upsc-hindi-gs-3%20.html