पिता पर कविता | POEM ON FATHER IN HINDI
तेरी ज़िन्दगी में बापू बहुत झमेले थे।
तब भी दिखाए तूने कंधों पर मेले थे।।खुद नहीं लाता हैं , लेकिन मुझे दिलवाता हैं।
खुद के कपड़े फटे हुए , मेरे हर साल सिलवाता हैं।तुमनें हमारे लिए बहुत काम किए थे ,
मैंने एक रुपया माँगा था, तूने दो रुपए दिए थे।जब बचपन में मैंने साईकल चुराई
तुमनें मेरी की थी पिटाई
लेकिन बाद में तुमने मुझे नई साईकल थी दिलाई।मैं भी तेरे जैसा बनना चाहता हूँ
ज़िन्दगी में कुछ करना चाहता हूँ।मुझे दो आशीर्वाद अपना
मुझे पूरा करना तुम्हारा सपना।मेरा भी मन करे तुझे कंधे पर बिठाऊ
कंधे पर बैठाकर ये दुनिया घुमाऊ।मुझको भी अब मन लगाना हैं
ज़िन्दगी में कुछ करके दिखाना हैं।तेरा आशीर्वाद बापू मेरे साथ हैं
फिर टेंशन वाली क्या बात हैं।हाँ तेरा आशीर्वाद जब साथ हैं।
फिर किसी की क्या बात हैं।।
Read Also –
कविता : अगर ना होते। POEM : AGAR NA HOTE
जलते जंगल | Burning Forest in Uttarakhand | Poem on Forest Fire in Uttarakhand
Motivational Poem in Hindi | मोटिवेशनल कविता हिन्दी में
माँ पर कविता / Poem on Mother in hindi