प्रधानमंत्री जनधन योजना | Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana ( PMJDY) Upsc In Hindi
प्रधानमंत्री जन धन योजना 2014 में लॉंच की गयी थी। प्रधानमंत्री जन धन योजना को 2021 में पूरे 7 साल हो गए हैं। इस लेख में प्रधानमंत्री जनधन योजना ( Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana ( PMJDY) से सम्बंधित जानकारी जैसे कि योजना के लाभ , प्रधानमंत्री जनधन योजना ( Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana ( PMJDY) की अब तक की उपलब्धियां, प्रधानमंत्री जनधन योजना ( Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana ( PMJDY) की विशेषताएं , प्रधानमंत्री जनधन योजना ( Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana ( PMJDY) के समक्ष समस्याएं या चुनौतियां आदि।
प्रधानमंत्री जनधन योजना वित्तीय समावेशन के लिए एक राष्ट्रीय मिशन हैं। जिसको समाज की मुख्यधारा से अलग -थलग पड़े वंचित वर्गों को औपचारिक वित्तीय सेवाओं से जोड़ना हैं।
प्रधानमंत्री जनधन योजना का उद्देश्य वंचित वर्ग को ऋण , बीमा और पेंशन जैसी विभिन्न वित्तीय सेवाओं से जोड़कर इनकी पहुँच , वंचित वर्गों तक सुनिश्चित करना हैं।
प्रधानमंत्री जनधन योजना ( Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana ( PMJDY) के आधार स्तम्भ
- असंगठित क्षेत्र के लिए पेंशन योजना
- सूक्ष्म बीमा
- वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम
- ऋण गारंटी फंड का सृजन
- बैंक सेवाओं तक सार्वभौम पहुंच
- प्रत्येक परिवार के लिए ₹10000 की ओवरड्राफ्ट सुविधा के साथ मूलभूत बजट बचत बैंक खाता
प्रधानमंत्री जनधन योजना ( Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana ( PMJDY) की मुख्य विशेषताएं:
- शुन्य राशि के साथ प्रधानमंत्री जनधन योजना खाता
- ₹30000 की जीवन बीमा सुरक्षा
- पेंशन , बीमा उत्पाद तक पहुंच
- सरकारी योजना के लाभार्थियों के खाते में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण
- ₹100000 की दुर्घटना बीमा सुरक्षा
- जमा पर ब्याज
- किसी न्यूनतम शेष राशि की आवश्यकता नहीं
- 6 महीने तक खाते की संतोषजनक संचालन के बाद ओवरड्राफ्ट सुविधा को मंजूरी
- ₹10000 तक ओवरड्राफ्ट सुविधा प्रति परिवार, महिला को प्राथमिकता देते हुए , केवल एक खाते में उपलब्ध होगी
- किसी भी शाखा या बैंक मित्र मैं खाता खोला जा सकता है दुर्घटना बीमा सुरक्षा
प्रधानमंत्री जनधन योजना की अब तक की उपलब्धियां / Achievements of PMJDY Scheme in HINDI
प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 2015 में खुले खातों की संख्या 3 गुना बढ़कर 2021 में 43.04 करोड हो गई है।
एक रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत संचालित खातों में से 85.6 % खाते सक्रिय हैं। जिससे यह प्रमाण मिलता है कि इस योजना के तहत खोले गए खाते ग्राहक द्वारा नियमित रूप से उपयोग में लाएं जा रही हैं।
प्रधानमंत्री जनधन योजना अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए रुपे कार्ड के उपयोग में निरंतर वृद्धि दर्ज की गई है।
प्रधानमंत्री जनधन योजना की सफलता का दायरा बढ़ाने के लिए जनधन दर्शक एप का निर्माण किया गया है। जनधन दर्शक ऐप के माध्यम से ग्राहक आसानी से अपने आसपास बैंक शाखा, डाकघरों, एटीएम आदि का पता लगा सकते हैं। जनधन दर्शक एप के तहत 800000 से अधिक बैंकिंग टच पॉइंट्स को शामिल किया गया है।
जन धन योजना खाते के माध्यम से सरकार द्वारा वंचित वर्गों को मिलने वाले लाभ को सीधे उनके खाते में ट्रांसफर किया गया है। जिससे बहुत हद तक रिसाव या भ्रष्टाचार को कम करने में सहायता प्राप्त हुई है। अब तक के अनुमान के अनुसार लगभग ५ करोड़ प्रधानमंत्री जनधन योजना खाता धारकों ने प्रत्यक्ष लाभ अंतरण से सीधे लाभ प्राप्त किया है।
प्रधानमंत्री जनधन योजना के लाभ / Benefits of Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana ( PMJDY) in HINDI :
भ्रष्टाचार या रिसाव की रोकथाम-
अब तक के अनेक रिपोर्ट से सिद्ध होता है कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खुले खातों में सीधे ट्रांसफर करने से कहीं ना कहीं बहुत हद तक रिसाव या भ्रष्टाचार पर रोक लगाने में सहायता प्राप्त हुई है। जिससे वंचित वर्गों को सशक्त बनाने में इस योजना ने अहम भूमिका निभाई है। जिससे वंचित वर्गों को वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहायता प्राप्त हुई है।
वित्तीय समावेशन-
भारत अनेक विविधताओं से संपन्न है। भारत में एक बड़ा वर्ग वित्तीय जानकारी नहीं रखता है या कहे कि जिसमें जागरूकता का अभाव है। जिस कारण उनकी वित्तीय सुविधाओं से पहुंच नहीं थी। प्रधानमंत्री जन धन योजना ने वित्तीय समावेशन में अपनी अहम भूमिका निभाई है। इसके माध्यम से एक बहुत बड़ा वर्ग औपचारिक वित्तीय प्रणालियों या सेवाओं से जुड़ पाया है।
वंचित वर्ग की अनौपचारिक माध्यमों से बचाव-
ग्रामीण क्षेत्रों में या आदिवासी क्षेत्रों में यह देखा गया था कि वंचित या ग्रामीण वर्ग अपनी वित्तीय गतिविधियों के लिए अनौपचारिक माध्यमों जैसे कि साहूकार आदि पर पूर्णता निर्भर रहता था। जिस कारण कहीं ना कहीं उसका शोषण भी होता था। प्रधानमंत्री जन धन योजना से वित्तीय प्रणाली का औपचारीकरण करने के कारण वंचित वर्गों को इन अनौपचारिक माध्यमों से छुटकारा दिलाने में कहीं ना कहीं बहुत हद तक सफलता प्राप्त हुई है।
प्रधानमंत्री जनधन योजना के समक्ष मौजूद समस्याएं / Issues related to PMJDY
जागरूकता का भाव-
भारत की बहुत बड़ी जनसंख्या में अभी भी वित्तीय और तकनीकी जागरूकता का अभाव है। जिस कारण ग्रामीण लोगों में ग्रामीण क्षेत्र में लोग अभी भी अज्ञानता के कारण इस योजना का उस तरह लाभ नहीं उठा पाए हैं। जिस तरह से उठा सकते हैं ।
एक से अधिक खाता खुलवाने की संभावना-
इस योजना में मिलने वाले लाभों के कारण यह हो सकता है कि लोग अलग अलग पहचान पत्रों के माध्यम से अलग-अलग बैंकों में खाता खोला सकते हैं। क्योंकि अभी भारत में कोई ऐसी स्पष्ट प्रणाली मौजूद नहीं है जिससे खातों की दोहरीकरण को रोका जा सके।
अवसंरचना का भाव-
भारत में अभी भी एक बहुत बड़ा क्षेत्र ऐसा मौजूद है; जिसमें अच्छी कनेक्टिविटी मौजूद नहीं है। जिस कारण इस योजना को जन जन तक पहुंचाने के लिए तकनीकी मुद्दे सामने आए हैं। जैसे कि खराब एक्टिविटी, विद्युत की अपर्याप्तता , नेट संबंधी समस्याएं आदि।
योजना का संचालन आर्थिक रूप से वहनीय नहीं-
आमतौर पर ये देखने को आया है कि ग्रामीण लोग छोटी-छोटी राशि को जमा करने के लिए बैंक में जाने से बचते हैं क्योंकि बैंक उनके गांव से दूर स्थित होता है। जिस कारण वह यह सोचते हैं कि अगर वह एक दिन बैंक में जाएंगे तो उनकी प्रतिदिन की दिहाड़ी को भी नुकसान हो सकता है। और वही अगर बैंक शिविर का आयोजन करके या खाता खोलने के लिए अधिकृत बैंक मित्रों से सेवा प्राप्त करते हैं। तो उनको प्रति खाता 100 से 200 के बीच रुपया व्यय करने पड़ते हैं। जिस कारण यह योजना भी आर्थिक रूप से थोड़ी वहनीय नजर नहीं आती है।
READ ALSO-
सुशासन क्या होता है / What is Good Governance in Hindi / Issues of Good Governance in Hindi
[…] प्रधानमंत्री जनधन योजना | Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana (… […]