स्वामी विवेकानंद मिशन टीम – आध्यात्म में मौजूद  वैज्ञानिक पक्षों के विषय में समाज को जागरूक करने और आध्यात्म , योग और ध्यान को जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रोत्साहित करती टीम । Swami Vivekananda Mission Team

स्वामी विवेकानंद मिशन टीम ( Swami Vivekananda Mission Team ) – भारतीय प्राचीन ग्रंथों के वैज्ञानिक पक्षो को समाज के सामने लाने और युवाओं को बुराइयों से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित करने का कार्य कर रही हैं।
जहां एक तरफ़ युवाओं का एक बड़ा वर्ग आज अनेक कुरीतियों के जाल में फंस कर अपने भविष्य को नष्ट करने में लगा है। वहीं अनेक युवा ऐसे भी हैं जो कम उम्र में ही भारतीय प्राचीन सांस्कृतिक और धार्मिक मूल्यों को आधार बनाकर युवाओं और छात्रों को प्रोत्साहित करने में लगे हुए हैं।

स्वामी विवेकानंद मिशन टीम ( Swami Vivekananda Mission Team ) भी युवाओं का एक ऐसा ही ग्रुप हैं। इस ग्रुप के सदस्य अभी ग्रेजुएशन में ही है और वो स्कूल और कॉलेज के युवाओं को प्रोत्साहित करने का कार्य कर रहे हैं। जो एक खुद में एक प्रेरणादायक प्रसंग हैं।

ग्रुप के अध्यक्ष आर्यनेंद्र तोमर ( छात्र मेवाड़ यूनिवर्सिटी , चितौड़ राजस्थान ) से ” HKT भारत “ ने बात की जिसमें उन्होंने अपने कार्य के विषय में बताया।
तोमर बताते है कि उन्होंने अनेक भारतीय धार्मिक ग्रंथों जैसे उपनिषद , गीता आदि का गहनता से अध्ययन किया हैं। उन्होंने पाया कि उनमें अनेक ऐसे वैज्ञानिक पक्ष है, जो समाज में आना अत्यन्त आवश्यक हैं। जिससे समाज में अपनी प्राचीन संस्कृति के विषय में तो जागरूकता आएगी ही साथ ही उनसे नैतिक शक्ति और प्रेरणा लेकर युवा भी समाज में व्याप्त कुरीतियों या बुराइयों से खुद को बचा पाएंगे।

टीम के लक्ष्य 

उनके अनुसार अभी उनकी टीम कुछ विषयों के साथ आगे बढ़ रही है जैसे –

  • आध्यात्म और विज्ञान।
  • भारतीय परम्पराओं के पीछे वैज्ञानिक कारण।
  • संगीत का मानव मस्तिष्क पर प्रभाव।
  • आध्यात्म , ध्यान , योग आदि से छात्रों और युवाओं को मार्गदर्शन और प्रोत्साहन।

( Swami Vivekananda Mission Team ) टीम का परिचय –

आपको जानकर हैरानी होगी कि उनकी टीम में नाइजीरिया के छात्र भी मौजूद है, जो मेवाड़ यूनिवर्सिटी में ही अध्ययन करते है। तोमर के अनुसार जब उन्होंने भारतीय ग्रंथों की में मौजूद वैज्ञानिक पक्षों और सामाजिक कल्याण के लक्ष्यों  के विषय में नाइजीरियन छात्रों को बताया; तो उन्होंने भी इस मिशन से जुड़ने में इच्छा ज़ाहिर की। अभी उनकी टीम में एक नाइजीरियन छात्र संगीत और कैमरामैन का काम संभाल रहे है।
टीम  ( Team ) –
Head ( अध्यक्ष ) – आर्यनेंद्र तोमर , मेवाड़ यूनिवर्सिटी, चितौड़ में BSC के छात्र। मूल निवास – बागपत , उत्तर प्रदेश
अन्य  सदस्य( member) – इम्मानुएल ताजिपोह (Emmanuel Tajipoh) , मेवाड़ यूनिवर्सिटी के छात्र , मूल निवास – नाईजीरिया।
टैग लाइन ( Slogan ) – OUR BODH IS UNIVERSE  ( हमारा बोध ही ब्रह्माण्ड हैं )
संपर्क सूत्र ( Contact ) – 9528088751 , tomararyendra93@gmail.com

आर्येंद्र तोमर और इम्मानुएल ताजिपोह (Emmanuel Tajipoh)
आर्येंद्र तोमर और इम्मानुएल ताजिपोह (Emmanuel Tajipoh)
Swami Vivekananda Mission Team
Swami Vivekananda Mission Team

 

स्वामी विवेकानन्द जी को युवाओं का सबसे बड़ा प्रेरणाश्रोत माना जाता है । उनके जन्मदिवस को भी युवा दिवस के तौर पर मनाया जाता हैं। स्वामी विवेकानंद जी कहा करते थे कि सभी शक्तियां आपके अंदर ही समाहित है। सभी ज्ञान का जन्म व्यक्ति के मस्तिष्क से ही हुआ हैं। उन्होंने कहा था कि हमारा बोध ही ब्रह्माण्ड हैं।
टीम का नारा भी यही से सम्बंधित हैं।

तोमर अभी ग्रेजुएशन के प्रथम वर्ष के ही छात्र है, जिस आयु में युवा मौज मस्ती , क्लब आदि में व्यस्त रहते है ; उस आयु में तोमर अपनी संस्कृति को समाज तक ले जाने का प्रयास तो कर ही रहे है, साथ ही साथ युवाओं को प्रोत्साहित भी कर रहे है। ये खुद ही एक प्रेरणादायक बात हैं।

तोमर ने बताया कि आज युवा कम आयु में ही इन्टरनेट पर मौजूद हानिकारक कंटेंट , मोबाइल की लत , नशे की लत , उग्रता पैदा करने वाले गानों आदि के कारण मानसिक समस्याओं से ग्रस्त होते जा रहे हैं। ऐसे में युवा पीढ़ी को सही मार्गदर्शन देना अत्यन्त आवश्यक हो जाता हैं।

उनके अनुसार उनकी टीम धर्म ग्रंथों में मौजूद वैज्ञानिक पक्षों को तो उजागर करेगी ही साथ ही संगीतों के माध्यम से ये भी बताएगी कि कैसे संगीत हमारी मानसिक स्तिथि को प्रभावित करता हैं। यानी की तोमर की टीम सांस्कृतिक संगीत के महत्व को उजागर करने के लिए भी प्रयासरत है।

आज अनेक स्कूल और कॉलेज स्वामी विवेकानंद मिशन टीम से अपने यहाँ कार्यक्रम करने के लिए संपर्क कर रहे है ।

HKT भारत , सवामी विवेकानंद मिशन टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता है। ये कहेंगे कि टीम अपने लक्ष्य में अवश्य सफ़ल हो और युवाओं को गलत रास्ते से हटा कर सही रास्ते पर अग्रसर करने में सहायता प्रदान करें ।

 

 

DISCLAIMER – HKT भारत का उद्देश्य यहाँ मात्र जानकारी का प्रचार प्रसार करना है। यदि आप किसी भी तरह का संपर्क स्वामी विवेकानंद मिशन टीम से करते है, तो वो आपके व्यक्तिगत निर्णय पर आधारित होगा।  उसमे HKT भारत की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

 

NOTE – HKT भारत भी शिक्षा , जागरूकता , युवाओं को प्रोत्साहन जैसे क्षेत्रों में कार्य कर रहा हैं। यदि आपके पास इन क्षेत्रों से सम्बंधित कंटेंट हैं और आप उसे समाज तक ले जाने के लिए किसी माध्यम की तलाश कर रहे है तो , HKT भारत आपकी सहायता कर सकता हैं। यहाँ पर क्लीक करके आप HKT भारत से संपर्क कर सकते है – संपर्क करें। 

 

 

 

 

 

HKT BHARAT INSTAGRAM – https://www.instagram.com/hktbharat/