UPSC IAS (Mains) 2018 Hindi Literature (Paper -1 ) Exam Question Paper in Hindi | यूपीएससी आईएएस 2018 (मुख्य परीक्षा) हिंदी साहित्य पेपर -1 | Hindi Literature Previous Year Question Paper 2018
UPSC IAS (Mains) 2018 Hindi Literature (Paper – 1 ) Exam Question Paper
Hindi Literature Previous Year Question Paper 2018
2018
Section A
Q1. निम्नलिखित प्रत्येक पर लगभग 150 शब्दों में टिप्पणियाँ लिखिए:
(a) देवनागरी लिपि की विशेषताएँ
(b) हिन्दी भाषा का मानक स्वरूप
(c) पश्चिमी हिन्दी की प्रमुख बोलिया
(d) रहीम की काव्य भाषा और उसकी विशेषताएँ
(e) संत साहित्य में अवधी का योगदान
Q2. (a) विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र में हिन्दी भाषा के प्रयोग की स्थिति का आकलन कीजिए। 20
(b) आरंभिक हिन्दी के विकास में अपभ्रंश की भूमिका को स्पष्ट कीजिए।
(c) हिन्दी को राष्ट्रभाषा के रूप में प्रतिष्ठित करने में नागरी प्रचारिणी सभा, काशी और दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा, चेन्नई (मद्रास) की भूमिका का मूल्यांकन कीजिए ।
Q3.(a) पारिभाषिक शब्दावली से आप क्या समझते हैं ? हिन्दी में पारिभाषिक शब्दावली निर्माण के इतिहास का उदाहरण सहित मूल्यांकन कीजिए ।
(b) खड़ी बोली हिन्दी के साथ उसकी प्रमुख बोलियों के अन्तःसंबंध पर प्रकाश डालिए।
(c) भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की राष्ट्रीय चेतना की मुखर अभिव्यक्ति हिन्दी साहित्य में हुई है – सोदाहरण समीक्षा कीजिए ।
Q4. (a) राजभाषा के रूप में हिन्दी को सर्वस्वीकार्य बनाने के लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए ? सविस्तार उल्लेख कीजिए ।
(b) दक्खिनी हिन्दी की विशेषताओं का उल्लेख कीजिए।
(C) मानक हिन्दी की व्याकरणिक संरचना के स्वरूप पर चर्चा कीजिए
Section B
Q.5. लिखित प्रत्येक पर लगभग 150 शब्दों में टिप्पणियाँ लिखिए:
- सिद्ध-नाथ साहित्य का भाषिक तथा साहित्यिक अवदान
- कृष्णभक्ति काव्य धारा के विकास में विविध संप्रदायों का योगदान
- रीतिमुक्त कवियों की प्रणय चेतना
d.भारतेन्दु ने अपने नाटकों में संस्कृत की चरित्र-चित्रण पद्धति का अनुसरण किया है सोदाहरण समझाइए ।e. प्रेमचन्द की कहानियों का मूल स्तर
Q6. A. विद्यापति की कविताओं में व्यक्त भक्ति के स्वरूप का सोदाहरण विवेचन कीजिए ।
- भारतीय साहित्य की उपेक्षिता नारी को अपना अधिकार दिलाकर मैथिलीशरण गुप्त के नारी विमर्श को एक नवीन दिशा दी है – कैसे ? समझाकर लिखिए।
- गोस्वामी तुलसीदास रामराज्य के माध्यम से कल्याणकारी राज्य का आदर्श उपस्थित करते
मुल्यांकन कीजिए ।
Q7. (a) हिन्दी साहित्य की आलोचना परंपरा मूलत: आचार्य रामचन्द्र शुक्ल की मान्यताओं का ही खंडन-मंडन है- युक्तियुक्त विवेचन कीजिए ।
(b) जयशंकर प्रसाद के नाटकों की ऐतिहासिकता पर विचार कीजिए ।
- हिन्दी क्षेत्र की लोकनाट्य पद्धतियों का परिचय देते हुए हिन्दी रंगमंच की विकास यात्रा का मूल्यांकन कीजिए ।
Q8. (a) हिन्दी साहित्य में रेखाचित्र के इतिहास का परिचय देते हुए महादेवी वर्मा के रेखाचित्रों की विशेषताओं का उल्लेख कीजिए ।
(b) जैनेन्द्र कुमार का गद्य-लेखन व्यक्ति की गुम होती पहचान को उभारकर सामने रखता है विवेचन कीजिए ।
(c) मोहन राकेश के ऐतिहासिक नाटकों की मंच सज्जा का विवेचन कीजिए ।
ALSO READ -:
वैदिक काल में नारी शिक्षा की स्थिति। Women education status in Vedic Period in Hindi |
ऑनलाइन शिक्षा : फायदे और नुकसान । ONLINE EDUCATION : Advantages & Disadvantages ।
शिक्षा का महत्व | IMPORTANCE OF EDUCATION |
बुल्ली बाई एप क्या है? बुल्ली बाई एप। Bulli Bai App। Bulli Bai App in Hindi। Bulli Bai App Kya Hai?
BHITOLI (भिटौली) : एक परंपरा अपने परिवारजनों के इंतज़ार की | BHITOLI : A TRADITION OF UTTARAKHAND
उत्तराखंड का राज्य वृक्ष बुरांश | BURANSH ; STATE TREE OF UTTARAKHAND| FLOWERS OF BURANSH
चार धाम यात्रा | उत्तराखंड चार धाम | Char Dham Yatra in Hindi | Uttarakhand Char Dham Yatra in Hindi
UTTARAKHAND LAND LAW | उत्तराखंड भू कानून | LAND LAW OF UTTARAKHAND
Kaafal (काफल) : उत्तराखंड का दैवीय गुणों वाला फल।
उत्तराखंड का पारंपरिक लोकपर्व फूलदेई | PHOOL DEI ; A TRADITIONAL FESTIVAL OF UTTARAKHAND IN HINDI