UPSC IAS (Mains) 2019 Hindi Literature (Paper -1 ) Exam Question Paper in Hindi | यूपीएससी आईएएस 2019 (मुख्य परीक्षा) हिंदी साहित्य पेपर -1 | Hindi Literature Previous Year Question Paper 2019
UPSC IAS (Mains) 2019 Hindi Literature (Paper – 1 ) Exam Question Paper
Hindi Literature Previous Year Question Paper 2019
2019
Section A
Q1. निम्नलिखित प्रत्येक पर लगभग 150 शब्दों में टिप्पणियाँ लिखिए: 10×5 = 50
(a) आरम्भिक हिन्दी की व्याकरणिक विशेषताएँ
(b) खड़ी बोली के विकास में सिद्ध-नाथ साहित्य का योगदान
(c) दक्खिनी हिन्दी का स्वरूप
(d) देवनागरी लिपि: सुधार की दिशाएँ
(e) राष्ट्रभाषा हिन्दी की प्रयोग संबंधी चुनौतियाँ
Q2 (a) पूर्वी हिन्दी की किन्हीं दो बोलियों की प्रमुख व्याकरणिक विशेषताओं की समीक्षा कीजिए। 20
(b) स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान प्रयुक्त होने वाली हिन्दी अपनी किन विशेषताओं के साथ राष्ट्रभाषा बनी ? स्पष्ट कीजिए । 15
(c) खड़ी बोली की व्याकरणिक विशेषताओं का उल्लेख कीजिए ।15
Q3.
(a) मानक हिन्दी को व्यावहारिक बनाने के लिए जिन व्याकरणिक नियमों को संशोधित किया गया है, उससे पढ़ने और लिखने में विसंगतियाँ आ रही हैं। उदाहरण देकर समझाइए । 20
(b) आज हिन्दी को वैज्ञानिक और तकनीकी लेखन के क्षेत्र में विशेष महत्व मिला है। इसके कारणों पर प्रकाश डालिए ।15
(c) “हिन्दी और उसकी क्षेत्रीय बोलियों के अन्तसंबंध से जो राष्ट्रीय एकता स्थापित हुई है, वह द्वितीय है। इस कथन की मीमांसा कीजिये 15
Q4 a. उन्नीसवीं शताब्दी में नागरी लिपि की स्थिति पर प्रकाश डालिए । 20
- हिन्दी के विकास में अवधी के योगदान की समीक्षा कीजिए । 10
- ब्रजभाषा की व्याकरणिक विशेषताओं का आकलन कीजिए । 10
Section B
Q5. निम्नलिखित प्रत्येक पर लगभग 150 शब्दों में टिप्पणियाँ लिखिए: 10×5= 50
(a) हिन्दी में साहित्येतिहास लेखन की परंपरा और महत्त्व
(b) तुलसी की लोकमंगल सम्बन्धी अवधारणा
(c) रीतिकालीन कविता में प्रकृति
(d) छायावादी काव्य की प्रमुख दो विशेषताएँ
(e) हिन्दी रंगमंच का उद्भव और विकास
Q6 . (a) आचार्य रामचंद्र शुक्ल द्वारा किया गया हिन्दी साहित्य के इतिहास का काल विभाजन कितना प्रासंगिक है ? सप्रमाण उत्तर लिखिए । 20
(b) नाट्य-कला की दृष्टि से भारतेन्दु हरिश्चन्द्र के मौलिक नाटकों का विवेचन कीजिए । 15
(c) नागार्जुन की कविताओं में भारतीय समाज की विसंगतियों और विडम्बनाओं को यथार्थ रूप में उकेरा गया है। स्पष्ट कीजिए । 15
Q7. (a) “प्रेमचन्द के उपन्यास भारतीय कृषक जीवन के सच्चे दस्तावेज़ हैं।” इस कथन की सार्थकता पर विचार कीजिए । 20
(b) “जयशंकर प्रसाद की कहानियाँ शिल्प का ताजमहल हैं ।” इस कथन की सत्यता पर प्रकाश डालिए । 15
(c) रंगमंचीयता की दृष्टि से जगदीश चन्द्र माथुर के नाटकों का विवेचन फीजिए । 15
Q8. (a) हजारीप्रसाद द्विवेदी के आलोचनात्मक प्रतिमानों पर प्रकाश डालिए । 20
(b) हिंदी के यात्रा वृतांत की विकास यात्रा पर प्रकाश डालिए।
(c) विद्यानिवास मिश्र के ललित निबंध भारतीय संस्कृति के आख्यान हैं। इस कथन की समीक्षा कीजिये।
ALSO READ -:
वैदिक काल में नारी शिक्षा की स्थिति। Women education status in Vedic Period in Hindi |
ऑनलाइन शिक्षा : फायदे और नुकसान । ONLINE EDUCATION : Advantages & Disadvantages ।
शिक्षा का महत्व | IMPORTANCE OF EDUCATION |
बुल्ली बाई एप क्या है? बुल्ली बाई एप। Bulli Bai App। Bulli Bai App in Hindi। Bulli Bai App Kya Hai?
BHITOLI (भिटौली) : एक परंपरा अपने परिवारजनों के इंतज़ार की | BHITOLI : A TRADITION OF UTTARAKHAND
उत्तराखंड का राज्य वृक्ष बुरांश | BURANSH ; STATE TREE OF UTTARAKHAND| FLOWERS OF BURANSH
चार धाम यात्रा | उत्तराखंड चार धाम | Char Dham Yatra in Hindi | Uttarakhand Char Dham Yatra in Hindi
UTTARAKHAND LAND LAW | उत्तराखंड भू कानून | LAND LAW OF UTTARAKHAND
Kaafal (काफल) : उत्तराखंड का दैवीय गुणों वाला फल।
उत्तराखंड का पारंपरिक लोकपर्व फूलदेई | PHOOL DEI ; A TRADITIONAL FESTIVAL OF UTTARAKHAND IN HINDI