UPSC IAS (Mains) 2018 General Studies (Paper -1) Exam Question Paper in Hindi | UPSC MAINS GS 1 2018 Question Paper in Hindi

यूपीएससी आईएएस 2018 (मुख्य परीक्षा) सामान्य अध्ययन पेपर -1 | UPSC IAS (Mains) 2018 General Studies (Paper – 1) Exam Question Paper


Download UPSC IAS (Mains) 2018 General Studies (Paper – 1) Exam Question Paper | Upsc Previous Year Mains Question Paper

डाउनलोड यूपीएससी आईएएस 2018 (मुख्य परीक्षा) सामान्य अध्ययन पेपर -1

UPSC IAS (Mains) 2018 General Studies (Paper -1) Exam Question Paper in Hindi  |

 

विषय (Subject) : सामान्य अध्ययन (पेपर -1) General Studies (GS) Paper -1

साल (Year): 2018

माध्यम (Medium): Hindi

1. भारतीय कला विरासत का संरक्षण वर्तमान समय की आवश्यकता है। चर्चा कीजिए । (उत्तर 150 शब्दों में दें) 10 Marks

2. भारत के इतिहास की पुनर्रचना में चीनी और अरबी यात्रियों के वृत्तांन्तों के महत्व का आकलन कीजिए। (उत्तर 150 शब्दों में दें)। 10 Marks

3. वर्तमान समय में महात्मा गाँधी के विचारों के महत्व पर प्रकाश डालिए । (उत्तर 150 शब्दों में दें) 10 Marks

4. भारतीय प्रादेशिक नौपरिवहन उपग्रह प्रणाली (आई. आर. एन. एस. एस.) की आवश्यकता क्यों है ? यह नौपरिवहन में किस प्रकार सहायक है ? (उत्तर 150 शब्दों में दें) 10 Marks

5. भारत आर्कटिक प्रदेश के संसाधनों मे किस कारण गहन रुचि ले रहा है ? (उत्तर 150 शब्दों में दें) 10 Marks

6. ‘मेंटल प्लूम’ को परिभाषित कीजिए और प्लेट विवर्तनिकी में इसकी भूमिका को स्पष्ट कीजिए। (उत्तर 150 शब्दों में दें) 10 Marks

7. समुद्री पारिस्थितिकी पर ‘मृतक्षेत्रों’ (डैड ज़ोन्स) के विस्तार के क्या-क्या परिणाम होते है ? (उत्तर 150 शब्दों में दें) 10 Marks

8. जाति व्यवस्था नई-नई पहचानों और सहचारी रूपों को धारण कर रही है । अतः, भारत में जाति व्यवस्था का उन्मूलन नहीं किया जा सकता है।” टिप्पणी कीजिये । (उत्तर 150 शब्दों में दें) 10 Marks

9. ‘भारत की सरकार द्वारा निर्धनता उन्मूलन के विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के बावजूद, निर्धनता अभी भी विद्यमान है।’ कारण प्रस्तुत करते हुए स्पष्ट कीजिए । (उत्तर 150 शब्दों में दें) 10 Marks

10. धर्मनिरपेक्षतावाद की भारतीय संकल्पना, धर्मनिरपेक्षतावाद के पाश्चात्य माडल से किन-किन बातों में भिन्न है ? चर्चा कीजिए । (उत्तर 150 शब्दों में दें) 10 Marks

11. श्री चैतन्य महाप्रभु के आगमन से भक्ति आंदोलन को एक असाधारण नई दिशा मिली थी । चर्चा करें । (उत्तर 250 शब्दों में दें) 15 Marks

12. चर्चा करें कि क्या हाल के समय में नये राज्यों का निर्माण, भारत की अर्थव्यवस्था के लिए लाभप्रद है या नहीं है। (उत्तर 250 शब्दों में दें) 15 Marks

13. अंग्रेज़ किस कारण भारत से करारबद्ध श्रमिक अन्य उपनिवेशों में ले गए थे ? क्या वे वहां पर अपनी सांस्कृतिक पहचान को परिरक्षित रखने में सफल रहे हैं ? (उत्तर 250 शब्दों में दें) 15 Marks

14. भारत में अवक्षयी (डिप्लीटिंग) भौम जल संसाधनों का आदर्श समाधान जल संरक्षण प्रणाली है।” शहरी क्षेत्रों में इसको किस प्रकार प्रभावी बनाया जा सकता है ? (उत्तर 250 शब्दों में दें) 15 Marks

15. नीली क्रांति’ को परिभाषित करते हुए भारत में मत्स्यपालन की समस्याओं और रणनीतियों को समझाइये । (उत्तर 250 शब्दों में दें) 15 Marks

16. भारत में औद्योगिक गलियारों का क्या महत्व है ? औद्योगिक गलियारों को चिन्हित करते हुए उनके प्रमुख अभिलक्षणों को समझाइये । (उत्तर 250 शब्दों में दें) 15 Marks

17. भारत में ‘महत्त्वाकांक्षी जिलों के कायाकल्प’ के लिए मूल रणनीतियों का उल्लेख कीजिए और इसकी सफलता के लिए, अभिसरण, सहयोग व प्रतिस्पर्धा की प्रकृति को स्पष्ट कीजिए । (उत्तर 250 शब्दों में दें) 15 Marks

18. ‘भारत में महिलाओं के आंदोलन ने, निम्नतर सामाजिक स्तर की महिलाओं के मुद्दों को संबोधित नहीं किया है। अपने विचार को प्रमाणित सिद्ध कीजिए । (उत्तर 250 शब्दों में दें) 15 Marks

19. आम तौर पर कहा जाता है कि वैश्वीकरण सास्कृतिक समागकिरण को बढ़ावा देता है प्रतीत होता है कि भारतीय समाज में उसके कारण सास्कृतिक विशिष्टताए सुदृढ़ हो गई हैं। सुस्पष्ट कीजिये । (उत्तर 250 शब्दों में दें) 15 Marks

20. ‘सांप्रदायिकता या तो शक्ति संघर्ष के कारण उभर कर आती है या आपेक्षिक वंचन के करण उभरती है ।’ उपयुक्त उदाहरणों को प्रस्तुत करते हुए तर्क दीजिए। (उत्तर 250 शब्दों में दें) 15 Marks

 

UPSC MAINS GS 1 2018 Question Paper in Hindi

Read Also –

UPSC IAS (Mains) General Studies Paper – 3 Exam Question Paper in Hindi | यूपीएससी आईएएस  (मुख्य परीक्षा) सामान्य अध्ययन पेपर -3

UPSC IAS (Mains) General Studies Paper -2 Exam Question Paper in Hindi UPSC GS -2 |  यूपीएससी आईएएस (मुख्य परीक्षा) सामान्य अध्ययन पेपर -2

UPSC IAS (Mains) General Studies Paper-4 Exam Question Paper in Hindi | यूपीएससी आईएएस  (मुख्य परीक्षा) सामान्य अध्ययन पेपर –4

UTTARAKHAND LAND LAW | उत्तराखंड भू  कानून | LAND LAW OF UTTARAKHAND

Kaafal (काफल) : उत्तराखंड का दैवीय गुणों वाला फल।

उत्तराखंड का पारंपरिक लोकपर्व  फूलदेई  | PHOOL DEI ; A TRADITIONAL FESTIVAL OF UTTARAKHAND IN HINDI

 

HKT BHARAT YOUTUBE CHANNEL

FACEBOOK

KOO APP

INSTAGRAM

TWITTER

PINTEREST

HKT BHARAT YOUTUBE CHANNEL