Latitude and Longitude in Hindi
अक्षांश (Latitude)
- विषुवत रेखा को आधार मानकर पृथ्वी के केंद्र से खींची गई कोणीय दूरी अक्षांश है।
- 0° का अक्षांश को विषुवत रेखा कहते है ।
- ह पृथ्वी को दो बराबर भागों में विभाजित करती है।
- जिन्हें क्रमशः उत्तरी तथा दक्षिणी गोलार्द्ध कहा जाता है।
- यह एक महत्त्वपूर्ण काल्पनिक रेखा है
- विषुवत रेखा से दोनों ध्रुवों (उत्तरी एवं दक्षिणी) तक दोनों गोलाद्धों में अनेक समानांतर वृत्तों का निर्माण होता है जिन्हें अक्षांश वृत्त या अक्षांश रेखाएँ कहते हैं।
- अक्षांश वृत्त विषुवत रेखा के समानांतर होने के साथ एक-दूसरे के संदर्भ में भी समानांतर होते हैं।
- विषुवत रेखा के उत्तर में स्थित सभी समानांतर रेखाओं को उत्तरी अक्षांश कहा जाता है
- दक्षिण में स्थित सभी समानांतर रेखाओं को दक्षिणी अक्षांश कहा जाता है।
- विषुवत को निम्न अक्षांश कहते हैं जैसे जैसे विषुवत रेखा से ऊपर बढ़ते है तो उसे उच्च अक्षांश कहते हैं।
- विषुवत रेखा से ध्रुवों की ओर बढ़ने पर अक्षांश वृत्त छोटे होते जाते हैं।
- 90° उत्तरी अक्षांश उत्तरी ध्रुव हैं।
- तथा 90° दक्षिणी अक्षांश दक्षिणी ध्रुव होता हैं।
- किसी स्थान के अक्षांश की माप को अंश, मिनट व सेकण्ड में प्रदर्शित किया जाता है।
- विषुवत वृत्त सभी अक्षांशो में सबसे बड़ा है।
- विषुवत रेखा से 23½° उत्तरी अक्षांश कर्क रेखा कहलाती हैं। 21 जून को ग्रीष्म अयनांत के समय को सूर्य कर्क रेखा पर लम्बवत् चमकता है।
- विषुवत रेखा से 23½° दक्षिणी अक्षांश मकर रेखा कहलाती हैं। 21 दिसंबर को शीत अयनांत को सूर्य मकर रेखा पर लम्बवत् रहता है।
- विषुवत रेखा से 66½° उत्तरी अक्षांश आर्कटिक वृत्त कहलाता हैं, जबकि 66½° दक्षिणी अंटार्कटिक वृत्त कहलाता हैं।
देशांतर (Longitude)
- उत्तरी तथा दक्षिणी ध्रुव को मिलाने वाली प्रधान मध्याह्न रेखा से पूर्व या पश्चिम में खींची गई रेखाओं को देशांतर रेखा कहते हैं। देशांतर रेखाएँ अर्द्धवृत्ताकार होती हैं।
- देशांतर रेखाओं के बीच की दूरी विषुवत रेखा पर सबसे ज़्यादा होती है ।
- ध्रुवों पर ये रेखाएँ एक बिंदु पर मिल जाती हैं। जिससे ध्रुवों की और क्रमशः कम होती जाती है, ध्रुवों पर शून्य हो जाती है
- जहाँ अक्षांश वृत्तों की लंबाई समान होती हैं वही देशांतर रेखाओं की लम्बाई बराबर होती है।
- देशांतर रेखाओं की गणना में कठिनाई के कारण सभी देशों में लंदन की ग्रीनविच वेधशाला से गुज़रने वाली देशांतर रेखा के आधार पर गणना शुरू की गई, अतः इसे प्रधान मध्याह्न रेखा कहते हैं। यह 0° देशांतर को प्रदर्शित करती है। इसके बायीं ओर की रेखाएँ पश्चिमी देशांतर और दाहिनी ओर की रेखाएँ पूर्वी देशांतर कहलाती हैं। 180° पूर्वी तथा 180° पश्चिमी देशांतर एक ही रेखा पर स्थित हैं। अक्षांश और देशांतर रेखाएँ एक-दूसरे को समकोण पर काटती हैं।
अक्षांश और देशांतर | What is Latitude and Longitude in Hindi
Biography of Netaji Subhas Chandra Bose in Hindi | नेताजी सुभाष चंद्र बोस : जीवनी | पराक्रम दिवस
Read Also –
HKT TEAM
HKT TEAM का लक्ष्य हिंदी भाषा में रिसर्च करके सरल से सरल तरीके से ज्ञान वर्धक कंटेंट उपलब्ध कराना तो है ही साथ ही युवाओ के व्यक्तित्व के बहुमुखी विकास हेतु अनेक महत्वपूर्ण विषयो पर ( जैसे की व्यक्तित्व विकास , प्रोत्साहन आदि ) लेख के माध्यम से मार्गदर्शन भी प्रदान करना हैं।