White Fungus (Candidiasis)

वर्तमान में कोरोना महामारी और Black Fungus (ब्लैक फंगस) अथवा Mucormycosis के अलावा एक और महामारी दस्तक दे रही है जिसका नाम है White Fungus (व्हाइट फंगस)।

इस लेख में हम आपको व्हाइट फंगस के बारे में विस्तार से बताएगें क्योंकि यह बीमारी भी भारत में बिहार राज्य से पैर पसारने शुरु कर चुकी है।

 

White fungus (Candidiasis) क्या है?

यह एक प्रकार का इन्फेकशन है जो एक प्रकार के फंगस से होता है। यह त्वचा पर किसी भी स्थान पर इंफेक्शन पैदा कर सकता है। जो लोग पहले से किसी बीमारी से ग्रसित है उनको ये ज्यादा प्रभावित करता है।
सामान्यत: त्वचा पर फंगस वातावरण के कारण भी होता ही है, लेकिन फंगस की मात्रा बढ़ने पर और शरीर में प्रतिरोधक क्षमता की कमी से यह संक्रमण बहुत ज्यादा बढ़ जाता है।

इसका संक्रमण सामान्यत: बाल, गुप्तांग, नाखून अथवा त्वचा के ऊपरी सतह के साथ-साथ मस्तिष्क पर भी होता है, परन्तु शरीर में प्रवेश करने पर यह बहुत तेजी से फैलता है और काफी घातक साबित हो सकता है।

white fungus
White fungus (Candidiasis)

 

Candidiasis (व्हाइट फंगस) कैसे होता है?

व्हाइट फंगस कोरोना महामारी के कारण फैल रहा है क्योंकि कोरोना महामारी ने हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को कम कर दिया है और हमारे ब्लड सेल्स को भी कमजोर कर दिया है।

यह उनको ज्यादा होता है जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता की कमी होती है। ज्यादातर खतरा उन लोगों को है जिनको पहले से डायबिटिज अथवा कोई अन्य बीमारी है क्योंकि हमारी इम्युनिटी कम होने के कारण बहुत सी बीमारियां हमें हो सकती है, जिनमें ब्लैक फंगस के साथ व्हाइट फंगस भी शामिल है।

पूरे देश में कोरोना महामारी के साथ-साथ ब्लैक फंगस और व्हाइट फंगस का भी खतरा बन रहा है।
जो मरीज स्टेरोईडस का इस्तेमाल करते है उन्हें इस फंगस का खतरा ज्यादा है।

गर्म व नम तापमान, ठीक से सफाई न करना, अधिक तंग कपड़े पहनने से भी इस फंगस के बढ़ने की संभावना होती है। यह शरीर के उन भागों में अपना विकास तेजी से करता है जहाँ पसीना ज्यादा होता है।

 

व्हाइट फंगस किन कारणों से ज्यादा बढ़ता है?

  • अधिक एंटीबायोटिक एवं स्टेरॉयड के उपयोग के कारण।
  • अधिक मात्रा में कार्बोहाइड्रेट, चीनी, शराब एवं जंक फूड के सेवन के कारण।
  • अत्यधिक तनाव के कारण।
  • गर्भवती महिलाओं, डायबिटीज, और हाइपोथायरायडिज्म के मरीज को भी इस संक्रमण का खतरा अधिक होता है।
  • अगर इंफेक्शन रक्त तक पहुंच जाता है तो यह खतरनाक साबित हो सकता है।

 

White Fungus Symptoms (व्हाइट फंगस के लक्षण)-:

इसके लक्षण लगभग कोरोना जैसे ही है जिसमें मुख्य रुप से बुखार आना, कमजोरी होना, थकान लगना, सांस लेने में तकलीफ, मांसपेशियों में दर्द, सिर दर्द और पेट दर्द प्रमुख है।

White Fungus फेफडो़ में संक्रमण करता है इसलिए HRCT (High Resolution Computed Tomography) से इसका पता लगाया जा सकता है।

इसके संक्रमण से फेफड़ो को नुकसान पहुँचता है। अधिक संक्रमण से किडनी, आंत , मुँह का अंदरूनी भाग ख़राब कर देता है।

शरीर पर चकत्ते या दाने होने पर भी डॉक्टर से सलाह अवश्य ले।

 

Candidiasis (व्हाइट फंगस) के प्रकार-:

(1). स्किन कैंडिडा इन्फेक्शन (Skin Candidiasis)

(2). ओरल या थ्रस कैंडिडा इन्फेक्शन (Oral or Thrus Candidiasis)

(3). वैजिनल कैंडिडा इन्फेक्शन (Vaginal Candidiasis)

 

कोविड-19 में व्हाइट फंगस -:

कोरोना के समान लक्षण होने के कारण बीमारी जल्दी पकड़ में नहीं आ पा रही है, इसलिए यह घातक सिद्ध हो रही है।

कोविड-19 महामारी में अगर कोई मरीज लंबे समय तक ICU में रहा हो, उसे किसी प्रकार के स्टेरोईड्स का इलाज दिया गया हो, उसका ब्लड शुगर लेवल बहुत ज्याद हो, इन तीनों केस में इम्युन सिस्टम ठीक से कार्य नहीं करता है, उस वजह से Mucormycosis (Black Fungus), White Fungus (Candidiasis) और  होने के बहुत ज्यादा चांस होते है।

 

उपचार -:

इसके लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। इसके उपचार में एंटी फंगल ड्रग्स (दवाई) का इस्तेमाल किया जाता है। समय पर उपचार ना कराने पर यह घातक रूप ले सकता है।

 

बचाव -:

साफ-सफाई का ध्यान रखें। लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर का परामर्श अवश्य ले। धूल और आद्रता वाले इलाको दूर रहना चाहिए।

नमक वाले गरम पानी से गरारा , दही के सेवन करने, नारियल तेल के उपयोग, विटामिन-C के स्रोतों का सेवन करने से इसके होने का खतरा कम होता है।

 

Search Terms – White Fungus in Hindi । व्हाइट फंगस । White Fungus Symptoms ।Candidiasis

 

Read Also – Black Fungus in Hindi । ब्लैक फंगस । Mucormycosis

Read Also –भारत की राष्ट्रीय औषधि – गिलोय (GILOY) ! NATIONAL MEDICINE OF INDIA – GILOY !

Read Also –ऑनलाइन शिक्षा : फायदे और नुकसान । ONLINE EDUCATION : Advantages & Disadvantages ।

Read Also – ध्यान (मेडिटेशन) के लाभ । BENEFITS OF MEDITATION । MEDITATION FOR STUDENTS ।

Read Also –How to become a content writer in Hindi ? | कंटेंट राइटर कैसे बने ? | Content Writer kaise bane ?

Read Also –उत्तराखंड का राज्य वृक्ष “बुरांश” | “BURANSH” STATE TREE OF UTTARAKHAND| FLOWERS OF BURANSH

Read Also –संगति का प्रभाव कैसे पड़ता हैं | SANGATI KA PRABHAV IN HINDI

Read Also –Capacity Building Programme :- Online Education Initiative क्षमता संवर्धन कार्यक्रम :- ऑनलाइन शिक्षा में स्कूल बच्चों के द्वार-एक पहल |

Read Also –Success tips in Hindi | जीवन मे सफल कैसे बने ?

Read Also –सफलता पाने के 10 टिप्स । HOW TO BE SUCCESSFUL IN LIFE IN HINDI